Friday, February 26, 2010

आओ तुमको गले लगा लें - सतीश सक्सेना

इस उत्सव में ,रंगों में डूब कर वसंत का स्वागत करते हैं हम लोग ! पूरा परिवार ही रंगों में सराबोर होकर कुछ समय के लिए जैसे मस्ती में डूब जाता है  ! इस ख़ूबसूरत मौके पर लगभग हर इंसान का, दुश्मनों से भी गले मिलने की इच्छा पैदा हो जाती है ! एक बार अपने अन्दर झांक कर देखो ,दिल टटोल कर देखो एक आवाज आती है ...


भूले -भटके उन  अपनों  के , 
कैसे  दरवाजे ,   खुलवाएं ?
मन में रंजिश पाल के बैठे 
कैसे अब उनको समझाएं ?
इस होली पर क्यों न सुलगते 
दिल के, ये अंगार बुझा दें !
बचपन के दिन याद करें,और आयें हंसकर गले लगा लें !

बरसों मन में गुस्सा बोई 
ईर्ष्या के पौधे उग आये !
रोते  गाते , हम दोनों ने 
घर बबूल के वृक्ष उगाये 
इस होली पर क्यों न साथियो 
आओ रंग गुलाल लगा लें !
भूलें उन कडवी बातों को , अपना भी घर -बार सजा लें !

बरसों बीते  तांडव  करते  ,
कितनी रात जागते काटी
भूल गए साँसे गिनती  की ,
सारी उम्र गुजरती जाती ! 
क्यों न नयी उम्मीदें लेकर,
फिर से घर को स्वर्ग बनालें !
इस होली पर  रंग विरंगे,मिलकर वन्दनवार  लगा लें !

कितने  वर्षों से , शीशे  के ,
सम्मुख आकर मुग्ध हुए हैं 
कितनी बार मस्त होकर के
अपने यश पर मस्त हुए हैं ! 
इस होली पर नशा भुलाके,
इन चरणों में शीश झुकालें !
प्यार और मस्ती  में  डूबें, दिल से  अहंकार  जला दें  !

17 comments:

  1. इस होली पर क्यों न सुलगते दिल के ये अंगार बुझा दें !
    कदम बढा कर दिल से बोलें, आओ तुमको गले लगा लें !
    बहुत सुंदर ओर भाव पुर्ण रचना
    सतीश जी धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. क्यों न नयी उम्मीदें लेकर,फिर से घर को स्वर्ग बनालें !
    इस होली पर रंग विरंगे , आओ वन्दनवार लगा लें !

    -बहुत उम्दा विचार..यह पर्व है ही इसीलिए..आओ सार्थक बनायें.

    ReplyDelete
  3. होली के अवसर पर अच्छी प्रेरणात्मक रचना।

    ReplyDelete
  4. इस होली पर नशा छोड़ कर, गुरु चरणों में शीश झुकालें !
    प्यार और मस्ती में डूबें , आओ अहंकार जला दें !

    बहुत प्रेरक और सुंदर पोस्ट, होली की शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  5. प्रेरणादायक रचना .. आपको होली की शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete
  6. बरसों बीते तांडव करते ,
    कितनी रात जागते काटी
    भूल गए साँसे गिनती की ,
    दुनिया भर को सबक सिखाते
    क्यों न नयी उम्मीदें लेकर,फिर से घर को स्वर्ग बनालें !
    इस होली पर रंग विरंगे , आओ वन्दनवार लगा लें !

    प्रेरक और सुंदर पोस्ट.....


    आपko होली की शुभकामनाएं.....

    ReplyDelete
  7. इस होली पर नशा छोड़ कर, गुरु चरणों में शीश झुकालें !
    प्यार और मस्ती में डूबें , आओ अहंकार जला दें !
    होली पर सुन्दर प्रेरक रचना के लिये बधाई धन्यवाद होली की बहुत बहुत मुबारक

    ReplyDelete
  8. Bahut sundar khayalat!
    Holi mubarak ho!

    ReplyDelete
  9. बेहद सुंदर रचना । होली पर प्रेम-भावों के रंगों में डूबी आपकी कविता बहुत भाई ।

    ReplyDelete
  10. जिन लोगों ने जाने कब से ,
    मन में रंजिश पाल रखी है
    इस होली पर क्यों न सुलगते दिल के ये अंगार बुझा दें !
    कदम बढा कर दिल से बोलें, आओ तुमको गले लगा लें !

    बहुत उम्दा
    होली की ढेर सारी शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  11. बरसों मन में गुस्सा बोई
    इर्ष्या ने ,फैलाये बाजू ,
    रोते गाते , हम दोनों ने
    घर बबूल के वृक्ष उगाये
    इस होली पर क्यों न साथियो आओ रंग गुलाल लगा लें !
    भूलें उन कडवी बातों को , आओ हम घर -बार सजा लें !
    Bahut sunder sandesh de rahee hai aapkee ye rachana........
    Aapko bhee holi kee shubhkamnae..........

    ReplyDelete
  12. सतीश जी होली मुबारक हो ......!!

    ReplyDelete
  13. बहुत ही बेहतरीन , आपको होली की बहुत-बहुत बधाई ।

    ReplyDelete
  14. !! रंग बिरंगी होली की रंगारंग शुभकामनाएँ !!

    ReplyDelete
  15. आपको और आपके परिवार को होली पर्व की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,