Monday, December 20, 2010

आपकी टिप्पणियां, आपकी पहचान बता देंगी - सतीश सक्सेना

हम ब्लॉग लेखकों को यह याद रखना चाहिए, कुछ और विद्वान लोग भी प्रसंशा पूर्वक आपको पढ़ रहे हैं, मगर वे यहाँ टिप्पणी नहीं करते अतः आप उन्हें पहचान नहीं पाते !
अक्सर लेख लिखते समय,सोच समझ कर,लिखने के कारण, हम लोग अपने गुणों का भरपूर परिचय देने में तथा अपने अवगुणों को छिपाने में सफल हो सकते हैं ! 
मगर जब भी हम बढ़ चढ़ कर बात करेंगे, गलती होने की सम्भावना निश्चित ही बढ़ जाती है ! 
किसी लेख पर, बिना कारण जाने, गुस्से में दिए हमारे कमेन्ट , हमारी असलियत उजागर कर सकते  हैं और ऐसे कमेन्ट हमारे  ईमानदार मित्रों को, हमसे दूर ले जाने में, सक्षम होंगे !
आइये एक मनपसंद ग़ज़ल सुनिए मुझे भरोसा है आपको और मेरे मित्रों को अवश्य पसंद आएगी !
हमारी कलम , बनावट के बावजूद हमारी वास्तविक पहचान बताने में समर्थ है !

तुझे देख कर सब मुझे जान लेंगे ....
( चित्र गूगल से साभार )  

44 comments:

  1. कमेन्ट वाली बात पे तो कुछ नहीं कहूँगा, लेकिन पंकज उधास की ये गजल तो कमाल की है ही...
    मुझे बहुत पसंद है ये गज़ल और पंकज उधास का तो मैं वैसे ही फैन हूँ :)

    ReplyDelete
  2. आदरणीय सतीश सक्सेना जी
    नमस्कार !
    टिप्पणियां टिप्पणीकर्ता की पहचान बता देती है
    बात समझ में नहीं आई

    और बात रही गजल की वो मुझे बहुत पसंद है

    ReplyDelete
  3. सतीश जी, आप सही लिख रहे हैं कि ना केवल आपकी पोस्‍ट आपकी पहचान है अपितु आपकी टिप्‍पणियां भी आपकी पहचान बनती हैं। आपको एक मेल भी किया है उसका उत्तर भी दें।

    ReplyDelete
  4. अपसे सहमत हूँ। गज़ल बहुत अच्छी लगी। धन्यवाद। सतीश जी ब्लागवाणी के लिये जो प्रयास शुरू किया है उसे जारी रखिये। किसी तरह सिरिल जी और मैथिली जी से मिलने का प्रयास कीजिये। ब्लागजगत पर आपका एहसान होगा। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  5. मुझे लगता है की ब्लॉग अपने विचारो को रखने की जगह है वो किसी को अच्छे गुण तो किसी को बुरे गुण लग सकते है | मै जब अपने विचार रखती हु तो पूरी कोशिश करती हु की वो शांतिपूर्वक रखु ताकि सभी उसे सकारात्मक रूप से ले और मुद्दों की ही बात करे जबकि वही बात मै गुस्से में लिखूंगी तो कोई भी उसे तव्वजो नहीं देगा लोगो को सिर्फ गुस्सा ही दीखेगा मुद्दा नहीं | रही बात टिप्पणियों की तो कभी कभी कुछ लेख इतने बकवास होते है और इतने ज्यादा पूर्वाग्रह से लिखा जाता है की उनका विरोध गुस्से से ही करना ठीक लगता है ऐसा नहीं है की हम गुस्से को काबू में नहीं कर सकते बल्कि कुछ लेखो पर जानबूझ कर गुस्से में टिप्पणी देती हु ताकि लिखने वाले को भली प्रकार समझ आये की टिप्पणीकर्ता को लेख बिल्कुल भी पसंद नहीं आया आगे से ऐसा कुछ लिखते समय सावधान रहे | बाकि सभी का अपना अपना सोचने का और काम करने का तरीका होता है |

    ReplyDelete
  6. पोस्ट से भी कहिं ज्यादा मुखारित होती है टिप्पणीयां आपके व्यक्तित्व बारे में।

    पोस्ट में तो आप आभास के आवरण में सचेत रहते है। किन्तु टिप्पणियां त्वरित प्रतिक्रिया होती है, वह प्रयाप्त सावधानी के बाद भी व्यक्तित्व उजागर कर ही देती है।

    मैं तो किसी ब्लॉगर के बारे में जानना चाहता हूँ तो उनके आलेखों के विषय एवं यत्र तत्र उनकी टिप्पणीयों के माध्यम से ही जानता हूँ।

    ReplyDelete
  7. सलमान खान का हिट डॉयलॉग है-
    एक बार मैं कमिटमेंट कर लेता हूं तो फिर खुद भी अपने को रोक नही सकता...

    लगता है सतीश भाई आप भी इसी ब्रीड के है...ये डीप इन्वॉल्वमेंट ही आप को कष्ट देता है...

    ब्लॉगवाणी को जीवित करने के लिए आपका निस्वार्थ मकसद है...जहां तक टिप्पणियों की बात है तो एक गाना मेरे कहने पर भी सुन लीजिए...

    कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना,
    छोड़ो बेकार की बातों को, कहीं बीत न जाए रहना...

    और भी गम़ है ज़माने में ब्लॉगिंग के सिवा...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  8. इस विषय पर एक छोटी सी किताब की संभावना बनती है । कोई लिखे तो खूब बिकेगी । 'टिप्पणी लैंग्वेज' ।

    ReplyDelete
  9. पिछले कुछ दिनों से चल रहे प्रयासों को दूर दूर से ही देख पा रहा था सतीश जी , अब मैं भी आज ही ब्लॉगवाणी के नाम एक पत्र लिखने जा रहा हूं और अपेक्षा करूंगा कि उसका उत्तर देते समय सिरिल जी ..कुछ नया कह जाएं ।

    आपकी इस बात से बहुत हद तक संभव ...बहुत हद तक इसलिए कि कभी कभी ..किसी टिप्प्णीकार द्वारा सिर्फ़ चुनिंदा चयनित पोस्टों पर टीपते देखता हूं तो लगता है कि इन टिप्पणियों से राय कायम करना थोडा जल्दबाजी सा होगा ..हां अमूमन तौर पर यही सच है कि ...अक्सर टिप्पणी करते समय ....हमारा मुखौटा ज्यादा पारदर्शी हो जाता है .

    ReplyDelete
  10. कोई रचना को पढके केवल एक शब्द में वाह कहे तो भी अच्छा लगता है पर ऐसे कई लोग हैं जो ये तक नहीं देखते हैं कि क्या लिखा हुआ है ...
    बस कुछ अनाप शनाप लिख देना है ... टिप्पणी बटोरने के लिए टिपण्णी देना है ...
    ब्लॉग्गिंग से ज्यादा महत्वपूर्ण बनते जा रही है टिप्पणी ...
    मैं क्या लिखता हूँ या कोई और क्या लिखता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता ... मुझे तो बस टिप्पणी सूचि में पहले स्थान पर आना है ...
    आपने सही लिखा है ... टिप्पणी से पता चलता है कि टिप्पणीकार कितना गंभीर पाठक है ...

    ReplyDelete
  11. अरे भाई , हम तो कभी सोच समझ कर लेख ही नहीं लिखते ।
    चलो अच्छा है गुण और अवगुण , दोनों प्रकट हो जाते हैं । :)

    हमारे मन पसंद गायक की ग़ज़ल सुनाने के लिए आभार ।

    ReplyDelete
  12. लेखन का हिस्सा है टिपिण्णी देना भी..निश्चित ही व्यक्तित्व तो उजागर होता ही है.

    ReplyDelete
  13. यह ग़ज़ल आप के बढ़िया संगीत शौक का परिचय दे रही है.
    अरसे बाद सुनी.
    आज शाम सात बजे क्विज़ परिणाम के साथ हम भी आप को दो बहुत ही बेहतरीन गज़ल सुनवायेंगे.अवश्य सुनियेगा.

    ReplyDelete
  14. बहुत से ब्लोगर अपने लेख़ और कविताओं मैं कुछ और कहते हैं और टिप्पणी कुछ और कहती है. सत्य यह है की टिप्पणी ही उनका सही रूप हुआ करती है...

    ReplyDelete
  15. इमाम हुसैन (अ.स) का कहना है की यदि किसी विषय पे आप से सभी लोग सहमत हैं तो यकीन कर लेना की तुम ग़लत हो..

    ReplyDelete
  16. सतीश जी,

    अच्छी सीख के साथ अच्छी ग़ज़ल का कम्बीनेशन अच्छा लगा !

    -ज्ञानचंद मर्मज्ञ

    ReplyDelete
  17. वह वाह ... बहुत खूबसूरत ग़ज़ल सतीश जी .. क्या आवाज़ है .....

    ReplyDelete
  18. सतीश जी,

    अच्छी सीख के साथ अच्छी ग़ज़ल का कम्बीनेशन अच्छा लगा !

    ReplyDelete
  19. लेखनी से निकला हुआ एक एक शब्द चरित्र बखानता है।

    ReplyDelete
  20. टिप्पणी दर टिप्पणी पढ़ता गया
    टिप्पणी पर टिप्पणी अच्छी लगी

    आपकी पोस्ट बहुत अच्छी है मगर
    टिप्पणियाँ मुझे अधिक अच्छी लगी

    ReplyDelete
  21. गज़ल तो बहुत बढ़िया है. आराम से सुनते रहे. वैसे टिप्पणी की बातों पर क्या टिप्पणी करूँ. सब तो सब भली भांति समझते ही है.

    ReplyDelete
  22. सतीश भाई मेरे लिए तो पोस्‍ट और टिप्‍पणी दोनों बराबर हैं। केवल अंतर यह है कि पोस्‍ट का विषय मैं चुनता हूं और टिप्‍पणी किसी और के द्वारा चुने पर मेरा मत होता है।
    *
    मैं आपके इस मत से सहमत हूं कि टिप्‍पणी टिप्‍पणीकर्ता की पहचान है। मेरे लिए तो टिप्‍पणी उसकी मानसिकता,विचार और किसी विषय पर उसने कितनी गंभीरता से सोचा है इस आज का भी परिचायक है।

    ReplyDelete
  23. किसी भी इंसान का बर्ताव उसके किरदार का आईना होता है...जो उसकी तहज़ीब और उसकी तरबियत का पता देता है...

    ReplyDelete
  24. वैसे खुशदीप जी भी सही ही कह रहे हैं---
    कुछ तो लोग कहेंगे……………।

    सभी लगे हैं प्रयास मे तो उम्मीद है नये साल तक तो ये तोहफ़ा हम सबको मिल ही जायेगा……………आखिर इससे बढकर नये साल का तोहफ़ा और क्या होगा कि ब्लोगवानी वापस आ जाये…………आप लगे रहिये हम सब आपके साथ हैं टिप्पणियों की मत सोचिये।

    ReplyDelete
  25. आपकी पोस्‍ट भी ब्‍लॉगर की पहचान ही तो बतलाती हैं सतीश भाई। यहां तो टिप्‍पणी पढ़ने की भी जरूरत नहीं होती है।
    गिरीश बिल्‍लौरे और अविनाश वाचस्‍पति की वीडियो बातचीत

    ReplyDelete
  26. ‘मगर जब भी हम बढ़ चढ़ कर बात करेंगे गलती होने की सम्भावना निश्चित ही बढ़ जायेगी !

    मैं चुप रहूंगा :)

    ReplyDelete
  27. सतीश जी आप से सहमत हे, ्गजल हम ने सुनी नही, क्योकि अभी रात के सात बजने वाले हे ओर मुझे नहाना भी हे:)राम राम

    ReplyDelete
  28. 'अभी घर न जाना' ..पंकज उधास की एक बेहतरीन ग़ज़ल सुनवाने के लिए आभार.

    ReplyDelete
  29. Satishjee gaazal bahut pasand aaee .

    pichalee post par mai net pbm kee vazah se comment nahee de paee thee....... mera manna tha ki jo trend chal rahee hai personal chat ya baat ka ujagar karna ...usee ka asar aapkee post me mila.........:)
    hava hee aisee chal rahee hai........
    meree latest post aapke blog par update nahee ho paaee hai.........lagata hai system bhee nakhre dikha raha hai......

    ReplyDelete
  30. आपने तो डरा ही दिया :)

    ReplyDelete
  31. ek aur tippani......

    lekh ke liye nahi.....gazal ke liye..

    pranam.

    ReplyDelete
  32. तुम मुझे टीप दो......
    मैं तुम्हे दर्द दूंगा.......

    ReplyDelete
  33. बढ़िया लिख रहे हो , बधाई !

    ReplyDelete
  34. बिल्कुल सही कहा आपने. गजल भी उतनी ही सुंदर कितने की विचार ......
    इंतजार

    ReplyDelete
  35. टिप्पणी के शब्द भाव बता देते हैं की टीप किसकी है ..... पढ़ते पढ़ते समझ में तो आने लगता है ....

    ReplyDelete
  36. सच है..पोस्ट लिखने में भले ही सावधानी बरत लें...टिप्पणियाँ व्यक्तित्व उजागर कर देती हैं...हाँ अगर आप खुलकर लिखें. वरना...भावपूर्ण..अच्छी प्रस्तुति...सेफ कमेंट्स हैं.

    ReplyDelete
  37. चेहरा दिल का आइना होता है, पोस्ट लेखक के दिल का आइना और टिप्पणियाँ पाठक के मन का दर्पण!!

    ReplyDelete
  38. वृथा न जाय देव ऋषि वाणी -आपकी बात इन्ही टिप्पणियों में ही चरितार्थ हो गयी है और अब ये हमारी भी पहुंचे :)

    ReplyDelete
  39. लेखन हमेशा व्यक्तित्त्व का आईना होता है ...वो चाहे टिप्पणियाँ हों या फिर पोस्ट ...

    ReplyDelete
  40. टिपण्णी लेखन एक कला है जो हर ब्लॉग लेखक में हो आवश्यक नहीं.

    ReplyDelete
  41. sundar gajal sunane ke liye dhanyvad...

    ReplyDelete
  42. ब्लॉगजगत में टिप्पणियों का विशेष स्थान है, आप ने यह तो लिख दिया की टिप्पणियाँ हमारे व्यक्तिव को दर्शाती हैं (जबकि आधे से ज़यादा लोग तो इस जगत में टिपण्णी के नाम पर सिर्फ तारीफ ही करते हैं, पोस्ट के बारे में तो कम ही पढने को मिलता है)... पर उनमें सच्चाई भी होनी चाहिए यह बात ज़यादा मायने रखती है| आप किर्पया यह बताईये की "सही/सकारात्मक टिपण्णी" कैसे की जाये, जिससे सामे वाले को अपनी पोस्ट की त्रुटियाँ भी कह सकें और माहौल भी गर्म ना हो :]

    शुभकामनायें...

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,