Tuesday, February 21, 2012

सम्मान और श्रद्धा -सतीश सक्सेना

दूसरों के धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होना मुझे हमेशा अच्छा लगता है , मेरा प्रयत्न रहता है कि वहां उनके अनुष्ठानों के प्रति पूरा सम्मान भी, भाग लेने पर ,ईमानदारी के साथ व्यक्त किया जाए !

अधिकतर ऐसे पूजा आयोजनों में दुखी और कष्टों में सताए लोग उपस्थित होते हैं जो अपने ईश के प्रति सम्मोहन युक्त श्रद्धा के साथ, वहां हिस्सा लेते देखे जाते हैं ! ईश आराधना में तल्लीनता इतनी होती है कि वे अक्सर अपने आपको परमहंस अवस्था में पाते हैं ! गुरु ( पथ प्रदर्शक) के सामने, गहरे ध्यान में, भाव विह्वल, आंसू बहाते यह लोग, सामान्य एवं कमजोर लोगों पर निस्संदेह, गहरा चमत्कारिक प्रभाव छोड़ते हैं !

यह मानवीय तन्मयता और भाव विह्वलता प्रसंशनीय होती है , इस  स्थिति को प्राप्त करने वाले, अक्सर अपने आपको पारिवारिक मोहमाया से मुक्त महसूस करते हैं और शनैः शनैः घर परिवार की जिम्मेवारियों से कट कर, अपने आपको पंथ मार्ग में प्रवाहित पाते हैं !

गुरु और धर्म प्रचारक वहां बैठे लोगों को उत्प्रेरित करने के लिए, लोगों से गवाहियाँ और दुहाईयाँ दिलवाते हैं कि गुरु पूजा और उनके सानिंध्य में उन्हें कैसे भयानक बीमारियों से मुक्ति मिली ! गुरु की सम्मोहक आवाज और हर वाक्य समाप्ति के साथ मिलती समर्थन ध्वनि , वहां के वातावरण को सम्मोहित बनाने में कामयाब रहती है   !

मेरे जैसे  पूर्ण वयस्क बच्चों के पिता और पारिवारिक माया मोह में  पड़े व्यक्ति (व्रह्म राक्षसी योनि ) के लिए, जहाँ यह भयावह  :-) थी,  वहीँ गुरु प्रभावित लोगों के लिए, उनके द्वारा किये गए ईश आवाहन से मानसिक, शारीरिक कष्टों से मिली मुक्ति, इस विश्वास को  और गहरा करने में कामयाब थी   !

शायद यह श्रद्धा और विश्वास, मानव जीवन सुरक्षा के लिए बहुत आवश्यक है.... 

44 comments:

  1. श्रद्धा और विश्वास आवश्यक है, अंधविश्वास नहीं।

    ReplyDelete
  2. भाई जी ,नमस्कार !
    आजकल किस पर श्रदा करें और किस पर विश्वास ...ये जानना भी, मानव जीवन सुरक्षा के लिए बहुत आवश्यक है..न ???
    आभार और शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
    Replies
    1. मुख्य समस्या यही है ...

      Delete
  3. अपनी अपनी श्रद्धा और अपने अपने विश्वास......

    ReplyDelete
  4. स्वयं से पहचान के लिए भी आवश्यक है..सुन्दर आलेख..

    ReplyDelete
  5. श्रद्धा और विश्‍वास से ही व्‍यक्ति व्‍याधियों के पार जाता है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बिलकुल !
      फेथ हीलिंग से भी लाखो लोग लाभान्वित होते हैं मगर इसकी आड़ में धोखेबाजों ने अपनी जमात खड़ी कर ली है !

      Delete
  6. शायद यह श्रद्धा और विश्वास, मानव जीवन सुरक्षा के लिए बहुत आवश्यक है....


    श्रद्धा और विश्वास पर बहुत सुंदर आलेख .....सही लिखा है आपने ..जैसे मन में भाव हैं वही हमें दृष्टिगोचर होता है ....

    ReplyDelete
  7. एक अंग्रेज़ी कहावत है बड़े भाई, जिसे हमारे चैतन्य जी के नाना जी ने अपनी फिल्म में इस्तेमाल किया था. आज बस वही कहूँगा:
    /
    For those who believe, no explanation is NECESSARY.
    For those who don't believe, no explanation is SUFFICIENT.
    /
    आस्थाएं होती ही मान लेने के लिए हैं!!

    ReplyDelete
  8. बेहद सार्थक लेखन सर..
    विश्वास हमे साहस देता है..और अंधविश्वास कायर बना देता है..

    सादर.

    ReplyDelete
  9. manav jeevan me shradhdha vishvaas to hona chahiye parantu andhvishvaas kabhi nahi hona chahiye aur main mahsoos karti hoon ki padhe likhe samaaj me bhi andhvishvaas bahut teji se cyaapt hota hai tabhi to ek ek sant ke peeche kai hajaar shradhaalu hote hain bina soche samjhe bhed ki chaal ki tarah.

    ReplyDelete
  10. सतीश जी,...यह श्रद्धा और विश्वास, ही मानव जीवन में धार्मिक अनुष्ठान करने या शामिल होने की प्रेरणा देते है,...सुंदर आलेख...

    ReplyDelete
  11. श्रद्धा और विश्वास हो तो सब ठीक है ॥पर जहां तर्क आ जाता है तो विश्वास डांवाडोल हो उठता है ...

    ReplyDelete
  12. गुरु शब्द आजकल बड़ा निंदनीय हो गया है
    सद्गुरु वही है जो अपने सम्मोहन से किसी को प्रभावित नहीं करता
    बल्कि हर सम्मोहन को तोड़ता है !

    ReplyDelete
    Replies
    1. कम ही विश्वास लायक हैं ...

      Delete
  13. श्रद्धा में शक्ति तो होती है, वास्तव में ऐसे आयोजनों में मानसिक तौर पर आदमी खुद को शांत महसूस करता है और यही खुद की शक्ति उसे स्वस्थ और खुशी प्रदान करने में सक्षम है।

    प्रणाम स्वीकार करें

    ReplyDelete
  14. मैने आजतक गुरू या प्रवंचन के दर्शन नहीं किए तो कह नहीं सकता की क्या प्रतिकिया हो सकती है :)

    ReplyDelete
  15. इन धार्मिक अनुष्ठानों में सिर्फ दुखी और सताए हुए लोग ही जाते हैं , यह पूर्णतया सही नहीं लगता . ये अनुष्ठान आजकल सामाजिक प्रतिष्ठा का सूचक भी बन गए हैं . इसलिए हु इज हूँ भी नज़र आते हैं . यहाँ श्रद्धा और विश्वास कम और एक ज़रुरत ज्यादा होती है .
    इसी श्रद्धा का नाजायज़ फायदा ये धर्म गुरु भी उठाते हैं .
    अफ़सोस इस अंध विश्वास की दौड़ में टी वी चैनल्स भी पूरा योगदान दे रहे हैं .

    ReplyDelete
  16. ऐसे पूजा आयोजनों में दुखी और कष्टों में सताए लोग इसलिए अधिक होते है कि सुखी लोगों को आध्यात्म और भक्ति की याद ही नहीं आती। बिनसताए लोगों को शान्ति की तलाश नहीं होती, शोषक वर्ग तो ऐसे आयोजनों में दान-चंदा आदि देकर और कीर्ती प्राप्त करके चैन की निंद सोता है।
    धूर्तों और पाखण्डियों के आयोजन छोड दें तो बचे सत्संग तनावों से जोरदार मुक्ति दिलाने में समर्थ होते है इन्हें मानसिक थैरेपी की तरह लिया जा सकता है। जो बेशक कार्य करती है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. @ सुज्ञ जी

      वाकई सत्संग लाभदायक हैं , जिस सत्संग में मैंने भाग लिया था उन विदुषी ने किसी भी प्रकार का धन अथवा दान लेना स्वीकार नहीं किया ...

      अफ़सोस है कि ऐसे लोग दुर्लभ हैं !

      Delete
  17. रद्धा और विश्वास जीवन के लिए सचमुच आवश्यक है लेकिन अंधविश्वास का स्थान नहीं होना चाहिए...
    सार्थक अभिव्यक्ति...
    सादर.

    ReplyDelete
  18. अपना अपना विशवास है .. मानों तो भगवान नहीं तो पत्थर वाली बात है ... जिसने चमकना है वो चमकेगा ही ...

    ReplyDelete
  19. आस्था और तर्क का आंकड़ा ३६ का है. इसलिए जिनकी आस्था है या जिनकी नहीं है दोनों का ही कल्याण हो.

    ReplyDelete
  20. किसी के प्रति सम्मान या श्रद्धा प्रकट करना दिखावे से अधिक उसके आदर्शों पर चलना होता है.
    आजकल तो कई बाबा मीडिया के द्वारा अपनी 'दूकान' चला रहे हैं और श्रद्धा,सम्मान,आस्था की गवाहियाँ उनकी उपलब्धियां बयाँ करती हैं.पहले बड़े यज्ञ वगैरह अनुष्ठान होते थे,जिनमें दिखावा नाहीं के बराबर होता था.अब तो ईश्वर की ओट में खुद को स्थापित किये जाने का चलन है !

    ReplyDelete
  21. भाग्यशाली हैं वे लोग जिन्हें आस्था का यह आयाम सहज ही सुलभ हो जाता है !

    ReplyDelete
  22. आस्था तो आस्था है - न तर्क , न व्याख्या

    ReplyDelete
  23. कितने सारे पहलू हैं हर एक बात के - a diamond has innumerable facets ......

    कहीं रेगिस्तान में कोई प्यासा भटक जाए, तो हवा भी पानी दिखने लगती है , मृगतृष्णा के पीछे दौड़ते हुए गिर जाता है तपते रेगिस्तान में कहीं | और कोई गंगा के किनारे रहता हो, उसे पानी का भी कोई मोल नहीं लगता :) | जो दर्द में है , उसे गुरूजी न्यारे लगते हैं , और जो जागा हो उसे - क्या कहूं .........

    ReplyDelete
    Replies
    1. सही कहा! डूबते को तिनके में भी सहारा दिखता है, जिसका हाथी खोया है वह उसे कुल्हड़ में भी ढूंढता है।

      Delete
    2. बढ़िया विषय दिया आपने ...
      गुरु से बड़ा कौन है बशर्ते हम पहचान सकें !

      Delete
  24. श्रद्धा और विश्वास, बहुत आवश्यक है........

    ReplyDelete
  25. श्रद्धा और विश्वास, स्वयं पर भी और ईश्वर पर भी..

    ReplyDelete
    Replies
    1. शायद स्वयं पर विश्वास पहले जरूरी है ...

      Delete
  26. "श्रद्धा और विश्वास" ये दोनों अति आवश्यक है चाहे अपने आराध्यों में हो या अपने बुजुर्गों,गुरुजनों में !!

    ReplyDelete
  27. दिगंबर जी बात से सहमत हूँ अपनी-अपनी श्रद्धा और अपने-अपने विश्वास वाली बात है। सार्थक आलेख...शुभकामनायें

    ReplyDelete
  28. अपना अपना विशवास है
    सुंदर आलेख...

    ReplyDelete
  29. लगभग सभी कमेंट्स से सहमत :)
    श्रद्धा और विश्वास सकारात्मक भाव हैं और जिनके अंदर ये भाव हैं, वे भी स्तुत्य हैं।

    ReplyDelete
  30. गहन सोच है ......पहले तो दूसरे लोगों के से क्या आशय था आपका ? ये समझ नहीं आया....... क्या कोई दूसरा भी है सब एक ही नहीं है ।

    बाकी देवेन्द्र जी और मोनिका जी से सहमत हूँ.....श्रद्धा और विश्वास अच्छा है पर अन्धविश्वास नहीं......आपको जहाँ भी शांति मिल जाये वही विश्वास जमने लगता है.....सत्य तो पाना पड़ता है.....दान में दीक्षा में नहीं मिलता।

    ReplyDelete
  31. अति सुन्दर अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  32. अति सुन्दर अभिव्यक्ति..

    ReplyDelete
  33. शायद यह श्रद्धा और विश्वास, मानव जीवन सुरक्षा के लिए बहुत आवश्यक है....

    Read more: http://satish-saxena.blogspot.com/2012/02/blog-post_21.html#ixzz0er7OcKf9
    चिंतन परक पोस्ट .अच्छी जिरह भी चल रही है संदर्भित विषय पर .

    ReplyDelete
  34. विश्‍वास जरूरी है पर अंधविश्‍वास घातक।

    ReplyDelete
  35. अपनी श्रद्धा और अपने अपने विश्वास......सार्थक अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  36. आपने सही कहा श्रध्दा और विश्वास ही जरूरी है इस भाव के लिये । जब मै मंदिरों के आस पास के गंदगी की बात लोगों से करती हूं तो एक बार किसी ने ने मुझ से कहा था आप में श्रध्दा कम है तभी आपको गंदगी दिखाई देती है और भगवान नही !!!!!

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,