Saturday, July 7, 2012

मीठे स्वर बिखराने वाले - सतीश सक्सेना

ठाठ तमाशे के, मेले  में , 
मीठे स्वर बिखराने वाले ,
गीत तुम्हीं को ढूंढ रहे हैं 
नेह सुधा बरसाने वाले  !
कौन दिशा में तुम रहते हो,
मधुर रागिनी गाने वाले ?
सिर्फ तुम्हारे मीठे स्वर से , गीतों में  झंकार उठेगी !

काश गीत मेरे तुम गाओ  ,   
मौसम में, वसंत आ जाए ! 
मंद मंद शीतल  झोंकों से ,   
वृक्ष झूम, खुशबू बिखराएँ
कहाँ छिपे हो गाने वाले,
रिमझिम धुन बरसाने वाले, 
तेरे अधरों पर आते ही , गीतों की जयकार  उठेगी !  

कहाँ छिपी हो मीठी वाणी 
थोड़े पुष्प ,चढ़ाकर जाओ  
बिखरे फूलों का एक गजरा,
अपने हाथ बना कर जाओ
कहाँ खो गए हो मधुबन में,
मधुर गंध बिखराने वाले !  
सिर्फ तुम्हारे छू लेने पर, पतझड़ में  महकार उठेगी !

कहाँ खो गयी वीणावादिन
कैसे ऑंखें, तुम्हें भुलाएं  !
कब से वीणा करे प्रतीक्षा 
आशा संग छोड़ती जाए !
कहाँ खो गए इस जंगल में,
 ह्रत्झंकार जगाने  वाले ! 
जल तरंग ध्वनि के गुंजन से, चिड़ियों में चहकार उठेगी !


32 comments:

  1. कहाँ छिपी हो मीठी वाणी
    थोड़े पुष्प ,चढ़ाकर जाओ
    बिखरे फूलों का एक गजरा,
    अपने हाथ बना कर जाओ

    नेह बरसाता प्यारा गीत .... आज ये सब लुप्त प्राय: सा हो रहा है ... आपका ये आवाहन सुकून देता है

    ReplyDelete
  2. भावपूर्ण रचना...

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर...
    मीठा मधुर आस भरा गीत...............

    सादर
    अनु

    ReplyDelete
  4. स्वर से स्वर मिलाने वाले कहाँ मिलगें ऐसे मीत,
    मीठे सुर बिखराने वाले कहाँ मिलेगें ऐसे गीत
    देश भक्ति पर लिखने वाले न जाने अब कहाँ गए
    कभी-कभी मिल जाता सुनने को मीठे२ सुंदर गीत,,,,,

    RECENT POST...: दोहे,,,,

    ReplyDelete
  5. मन को छूते शब्‍दो का संगम ... आभार

    ReplyDelete
  6. आज पहली टिप्‍पणी करने का अवसर मिला है। इसे कहते हैं बोअणी। अब देखें कैसी हुई हमारी बोअणी। बड़ा अच्‍छा गीत है, बधाई।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपके आने से गीत महक गए अजीत जी ...

      Delete
  7. अजीत जी,
    मॉडरेशन लगाने से शुरू में यही भ्रम होता है कि कोई इसके पहले कोई टीप नहीं है,जबकि आपकी सातवीं टीप निकली !

    ReplyDelete
  8. यह रही आग से कुंदन बनकर निकली स्वर्णिम-कविता !

    ...आह्वान करते व स्वयं को जगाते हुए भाव हैं इसमें !

    ReplyDelete
  9. कहाँ छिपी हो मीठी वाणी
    थोड़े पुष्प ,चढ़ाकर जाओ
    बिखरे फूलों का एक गजरा,
    अपने हाथ बना कर जाओ
    कहाँ खो गए हो मधुबन में,मधुर गंध बिखराने वाले !
    मात्र तुम्हारे छूने भर से , सूखे फूल महक जायेंगे !.......... बहुत सुन्दर भाव

    ReplyDelete
  10. कहाँ छिपी हो मीठी वाणी
    थोड़े पुष्प ,चढ़ाकर जाओ
    बिखरे फूलों का एक गजरा,
    अपने हाथ बना कर जाओ
    कहाँ खो गए हो मधुबन में,मधुर गंध बिखराने वाले !
    मात्र तुम्हारे छूने भर से , सूखे फूल महक जायेंगे !

    हमेशा की तरह बहुत सुंदर !!!

    ReplyDelete
  11. जिन्दगी का मर्म समझाते ...आपके गीत !
    आभार!

    ReplyDelete
  12. aapka ye neh bhara geet padh kar aapka wo pyara sa bade bhaiya jaisa ahsaas wala chehra deekh gaya...:)
    Satish sir.... bahut khub!

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभारी हूँ मुकेश इस अपनत्व के लिए...

      Delete
  13. मीठी वाणी पर सुंदर रचना...
    मीठी वाणी पर मेरे कुछ माहिया छंद...

    आखर-मोती बिखरें
    मधुरिम भाव सजे
    मन अम्बर-सा निखरे|

    है जग की रीत यही
    मीठी वाणी से
    दिल में है प्रीत बही|

    कुछ खर्च नहीं होता
    मीठा बोल सदा
    स्नेहिल रिश्ते बोता|

    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका स्वागत है ...
      आभार !

      Delete
  14. प्यारा गीत है।
    शीर्षक भी सही है...'मीठे स्वर बिखराने वाले सतीश सक्सेना।':)

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार आपकी प्यारी नज़रों का देवेन्द्र भाई !

      Delete
  15. कहाँ छिपी हो मीठी वाणी
    थोड़े पुष्प ,चढ़ाकर जाओ
    बिखरे फूलों का एक गजरा,
    अपने हाथ बना कर जाओ
    कहाँ खो गए हो मधुबन में,मधुर गंध बिखराने वाले !
    मात्र तुम्हारे छूने भर से , सूखे फूल महक जायेंगे !
    बढिया रूमानी प्रस्तुति .


    Read more: http://satish-saxena.blogspot.com/2012/07/blog-post_07.html#ixzz20APDtYvU

    ReplyDelete
  16. बहुत प्यारा सा मीठा गीत..

    ReplyDelete
  17. सब अच्छा अच्छा माँगा है, मिठास भले क्यों न आयेगी?

    ReplyDelete
  18. बहुत सुंदर भाव ...!!

    ReplyDelete
  19. बहुत सुंदर गीत ...

    ReplyDelete
  20. अनूठा स्वर संगम .. वाह

    ReplyDelete
  21. अनूठा स्वर संगम .. वाह

    ReplyDelete
  22. मीठी वाणी के लिए प्रकृति से आग्रह है तो समझिए वह आ रही है. भावों भरी कविता बहुत अच्छी लगी सतीश जी.

    ReplyDelete
  23. बहुत -बहुत सुन्दर गीत:-)

    ReplyDelete
  24. हर गीत ...पहले से भी अधिक जानदार होता हैं ....बहुत बढिया भाई जी

    ReplyDelete
  25. वाह! अति सुन्दर.
    आपके गीत भाव विभोर कर देतें हैं,सतीश भाई.

    ReplyDelete
  26. अद्भुत !!

    कहाँ छिपी हो मीठी वाणी
    थोड़े पुष्प ,चढ़ाकर जाओ
    बिखरे फूलों का एक गजरा,
    अपने हाथ बना कर जाओ

    ReplyDelete
  27. गीत जब इतने मधुर हो कैसे ना गुनगुनाए कोई
    अक्षर अक्षर मोती की माला कैसे ना बनाए कोई ।

    ReplyDelete
  28. बहुत प्यारा सा मीठा गीत..

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,