Wednesday, May 6, 2015

ये ग़ज़ल कैसी रही ? - सतीश सक्सेना

गर्दिशों में खिलखिलाती ये ग़ज़ल कैसी रही !
आंसुओं में झिलमिलाती ये ग़ज़ल कैसी रही !

इस उदासी का सबब, कैसे बताएं,आप को,
सिर्फ रस्मों को निभाती, ये ग़ज़ल कैसी रही !

काबा, कंगूरों से चलकर, मयकदे के द्वार पे 
खिदमतों में सर झुकाती ये ग़ज़ल कैसी रही !

मीर गालिब औ जिगर ने शौक
 से गहने दिए
दर्द में भी  मुस्कराती , ये ग़ज़ल कैसी रही !

कैसे शायर है जबरिया,तालियां बजवा रहे,
क़दरदानों को रुलाती, ये ग़ज़ल कैसी रही !

11 comments:

  1. यादों में तड़पती,आँसुओं के संग झरती--ये ग़ज़ल दिल में उतरती चली गई ---वाह !

    ReplyDelete
  2. कैसे शायर है जबरिया,तालियां बजवा रहे,
    क़दरदानों को रुलाती, ये ग़ज़ल कैसी रही ?
    kam se kam ye gazal to zabariya vaah nahi kahlva rahi .very nice .vaah vaah !

    ReplyDelete
  3. हर गजल की तरह ये गजल भी
    एक बहुत सुंदर गजल :)

    ReplyDelete
  4. भाव - भीनी गुनगुनाती यह गज़ल अच्छी लगी
    मुरकियॉ लेती थिरकती यह गज़ल अच्छी लगी ।

    ReplyDelete
  5. जो खींच के ले जाये उसे गज़ल कहते हैं !
    जिसमें खुद ही खिचां चला जाये उसे सतीश भाई की गज़ल कहते हैं !
    I.A.S.I.H - ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )

    ReplyDelete
  6. बहुत अच्छी लगी ग़ज़ल … आभार

    ReplyDelete
  7. बहुत सुन्दर गजल एक से एक नायाब शेर है
    मुझे खास कर यह शेर लगा …
    इस उदासी का सबब, कैसे बताएं भीड़ को,
    उनकी यादों में तड़पती,ये ग़ज़ल कैसी रही ?
    जो यादे दुखदायी हो उनसे दूर रहना ही अच्छा है :)
    "उदासी का सबब न बताये भीड़ को
    आपको गीत गाना जो आ गया है "
    (मतलब जीवन गीत )

    ReplyDelete
  8. हर भूमिका में सफल रही ,बड़ी मनभावन गज़ल रही !

    ReplyDelete
  9. बेजोड़ पंक्तियाँ.... खूब कही

    ReplyDelete
  10. जा रहे हो छोड़ शायद ,अब हमेशा के लिए ?
    आंसुओं के संग झरती , ये ग़ज़ल कैसी रही ?

    कैसे शायर है जबरिया,तालियां बजवा रहे,
    क़दरदानों को रुलाती, ये ग़ज़ल कैसी रही ?

    वाहवाही क्यों लुटाते,हर किसी रुखसार पर
    खुद मुरीदों को मनाती , ये ग़ज़ल कैसी रही ?
    लाजवाब

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,