Thursday, April 2, 2015

जागो देशवासियों अब भी समय बचा - सतीश सक्सेना

चलो गांव की ओर, व्यथाएँ  बांटेंगे, 
इकले नहीं किसान यकीन दिलाएंगे 

कसमें खाकर घर से पैदल आये हैं 
भूखे नहीं किसान कभी सो पाएंगे !

अन्न उगाने वाले क्यों कमजोर रहें 
आत्मचेतना,बोध,विवेक जगायेंगे !

हो आनंद  हमेशा इनके आँगन में 
इन चौपालों में,सौभाग्य जगायेंगे !

जागो देशवासियों ! वरना भारत में
खद्दरधारी दीमक , जश्न मनाएंगे !

कृषिप्रधान देश की खेती चाट गए
अब गरीब की रोटी,चट कर जाएंगे ! 

हिम्मत हारें नहीं,समय वह आएगा
खलिहानों में जीवनदीप जलायेंगे !

(यवतमाळ पदयात्रा 15 से  19 april के अवसर पर )

10 comments:

  1. किसान हैं तो हम है।
    प्रेरक प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर !
    हर कोई कमजोर कक दबा लेता है वही साजिस देश में चल रही है बड़े बड़े भूमाफियो पर तो लगाम नही लगा सकते और किसानो के पेट पर लात मारने चली है सरकार
    http://manojbijnori12.blogspot.in/2015/04/blog-post.html

    ReplyDelete
  3. जागो देशवासियों वरना भारत में
    खद्दरधारी दीमक, जश्न मनाएंगे --क्या खूबसूरती से नेताओं को आप प्रतीक में बांधते हैं ,आपकी जागरूकता ,आपका विवेक मुग्ध कर जाता है ---साधुवाद।

    ReplyDelete
  4. खबरदारिया कविता!

    ReplyDelete
  5. बहुत प्रेरक गीत...
    किसान इस देश की रीड़ हैं.
    आपके सन्देश को चरित्रार्थ करना हैं हम सबको मिलकर..

    ReplyDelete
  6. प्रेरक ... देश की जनता को जगाने का अभियान हैआपका ब्लॉग ... बहुत शुभकामनायें ...

    ReplyDelete
  7. हो आनंद हमेशा इनके आँगन में
    इन चौपालों में,सौभाग्य जगायेंगे !
    आज चौपालों में पहले की तरह गपशप नहीं होती
    अब वे भी हमारी तरह टी वी देखने लगे है !
    सार्थक रचना !

    ReplyDelete
  8. जागो देशवासियों जागते रहो ।

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,