Wednesday, April 8, 2015

हर कविता में छिपी कहानी होती है - सतीश सक्सेना

कुछ ग़ज़लों में एक कहानी होती है,
गहरे दुःख की सर्द निशानी होती है !

हम दोनों के बीच हुई कुछ बातें भी , 
मरते दम तक हमें छिपानी होती हैं !

अब न भरोसा करते हैं लंका वाले
भाई की पहचान करानी होती है !


यूँ  तो, ब्रूटस  बडे भरोसे वाले थे ,
अपने घर पाकर , हैरानी होती है !

कैसे  ढूंढेंगे प्रमाण , दुनिया वाले 
कितनी बातें सिर्फ जुबानी होती है !

9 comments:

  1. सच है . गजल हो या कविता ,दर्द तो रहता ही है . सुन्दर .

    ReplyDelete
  2. अपनी होती है कहानी
    खुद को ही सुनानी होती है
    कौन पढ़ता है कौन समझता है
    कुछ बाते बस निभानी होती हैं :)

    ReplyDelete
  3. 'कैसे ढूंढेंगे प्रमाण , दुनिया वाले
    कितनी बातें सिर्फ जुबानी होती है !'
    - बहुत सही !

    ReplyDelete
  4. हर कविता में छिपी कहानी होती है -bahut khub.

    ReplyDelete
  5. ग़ज़ल-कहानी दिल की गहराइयों से निकलती है ,दर्द और भावों की विभिन्नताओं के साथ। उस स्तर पर मनुष्य नितांत अकेला है और अपने मन का राजा भी ---प्यारी और सच्ची अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  6. इन ग़ज़लों में एक कहानी होती है,
    उन चोटों की सर्द निशानी होती है
    सही है वक्त भले ही भर दे उन चोटों को
    लेकिन दर्द तो शेष रहता ही है !

    ReplyDelete
  7. बहुत सीधी सच्ची बात..

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,