समीर भाई के परिवार के साथ, इस महत्वपूर्ण विवाह उत्सव में , वर वधु ( अनुभव - प्रियंका )पर निगाह पड़ी तो ठगा सा देखता ही रह गया ! ईश्वर बुरी नज़र से बचाए इन फूल से बच्चों को ...ऐसी मनोहर सुदर्शन जोड़ी, कम ही देखने को मिलती है !
अपने दोनों बच्चों और बधुओं के साथ में खड़े समीर भाई और साधना भाभी को देख, मैंने खुशदीप भाई और डॉ दराल को कहा कि बच्चे तो साधना भाभी के ही लगते हैं ....
और बड़ी देर तक समीर लाल, खुशदीप और डॉ दराल के ठहाके गूंजते रहे समझ नहीं आया कि यह सब हँसे क्यों जा रहे हैं ?? मैंने गलत क्या कहा ...???
;-) ( समीर भाई के दोनों पुत्र बेहद सुदर्शन व्यक्तित्व के मालिक हैं ) .
शांत और प्रभावशाली वातावरण में ,बेहद सादगी और बिना किसी भीड़ भाड़ के , अनुभव-प्रियंका का यह विवाह उत्सव एक बेहद अनौपचारिक प्यार की मधुर गंध समेटे था ! पूरे उत्सव में समीर लाल - साधना भाभी के स्नेही स्वभाव के कारण हमें कहीं नयापन नहीं लगा ! लगा कि अपने घर में खुशियाँ मना रहे हों !
ब्लागर शिरोमणि समीर लाल के सरल और स्नेही व्यक्तित्व से मिलने का दूसरा मौका था परिवार जनों के मध्य हम लोगों का जिस प्रकार वे ध्यान रख रहे थे वह बड़प्पन और स्नेह का अनुकरणीय उदाहरण था ! जिस उत्साह से लोग देश विदेश से आकर उनके उत्सव में शामिल हुए यह उनके प्रति सम्मान और प्यार का अहसास कराने के लिए काफी था !
इतने सुगंधमय, खुशनुमा माहौल में,कविवर कुंवर बेचैन, पिट्सबर्ग वाले गंभीर अनुराग शर्मा , इंदौर के रहस्यमय ताऊ रामपुरिया ,ब्लोगवाणी वाले सुदर्शन मैथिली जी और सिरिल , दुबई वाले आत्मीय दिगंबर नासवा, और दिल्ली वाले मस्त खुशदीप भाई , स्नेही पद्म सिंह, हंसमुख डॉ दराल, मस्तमौला राजीव -संजू तनेजा के साथ,विद्वान् पंडित डी के शर्मा "वत्स" ,के साथ , उड़न तश्तरी द्वारा प्यार सहित परोसे, उस मीठे स्वादिष्ट भोज का आनंद चौगुना हो गया !
अपने दोनों बच्चों और बधुओं के साथ में खड़े समीर भाई और साधना भाभी को देख, मैंने खुशदीप भाई और डॉ दराल को कहा कि बच्चे तो साधना भाभी के ही लगते हैं ....
और बड़ी देर तक समीर लाल, खुशदीप और डॉ दराल के ठहाके गूंजते रहे समझ नहीं आया कि यह सब हँसे क्यों जा रहे हैं ?? मैंने गलत क्या कहा ...???
;-) ( समीर भाई के दोनों पुत्र बेहद सुदर्शन व्यक्तित्व के मालिक हैं ) .
शांत और प्रभावशाली वातावरण में ,बेहद सादगी और बिना किसी भीड़ भाड़ के , अनुभव-प्रियंका का यह विवाह उत्सव एक बेहद अनौपचारिक प्यार की मधुर गंध समेटे था ! पूरे उत्सव में समीर लाल - साधना भाभी के स्नेही स्वभाव के कारण हमें कहीं नयापन नहीं लगा ! लगा कि अपने घर में खुशियाँ मना रहे हों !
ब्लागर शिरोमणि समीर लाल के सरल और स्नेही व्यक्तित्व से मिलने का दूसरा मौका था परिवार जनों के मध्य हम लोगों का जिस प्रकार वे ध्यान रख रहे थे वह बड़प्पन और स्नेह का अनुकरणीय उदाहरण था ! जिस उत्साह से लोग देश विदेश से आकर उनके उत्सव में शामिल हुए यह उनके प्रति सम्मान और प्यार का अहसास कराने के लिए काफी था !
इतने सुगंधमय, खुशनुमा माहौल में,कविवर कुंवर बेचैन, पिट्सबर्ग वाले गंभीर अनुराग शर्मा , इंदौर के रहस्यमय ताऊ रामपुरिया ,ब्लोगवाणी वाले सुदर्शन मैथिली जी और सिरिल , दुबई वाले आत्मीय दिगंबर नासवा, और दिल्ली वाले मस्त खुशदीप भाई , स्नेही पद्म सिंह, हंसमुख डॉ दराल, मस्तमौला राजीव -संजू तनेजा के साथ,विद्वान् पंडित डी के शर्मा "वत्स" ,के साथ , उड़न तश्तरी द्वारा प्यार सहित परोसे, उस मीठे स्वादिष्ट भोज का आनंद चौगुना हो गया !
नवदम्पत्ति को वैवाहिक जीवन की ढेरों शुभकामनायें। ऐसे स्नेहमयी परिवार में आनन्द का अम्बार एकत्र रहे, यही ईश्वर से प्रार्थना है।
ReplyDeleteसमीर जी को बधाई,
ReplyDeleteवर-वधु के दाम्पत्य जीवन के लिये असीम शुभकामनाएं।
bahut aashish
ReplyDeleteसमीर जी के परिवार को हार्दिक बधाईयाँ। नवदम्पत्ति को वैवाहिक जीवन की ढेरों शुभकामनायें। आपको सपरिवार नये साल की हार्दिक शुभकामनायें।
ReplyDeleteपरिवार में नव-वधु का आगमन चिर प्रतिक्षित क्षण होता है, इसलिए समीर जी और उनके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं। वर-वधु का आशीष।
ReplyDeleteसमीर जी और उन के परिवार को बहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteअनुभव और प्रियंका को स्नेहाशीष तथा शुभकामनाएं
वर-वधू को मंगलकामनायें!
ReplyDeleteजबलपुर के किस्से याद आ गये। पिछली बार हम जबलपुर में थे। इसबार हम वहां थे नहीं सो किसी ने लिखे ही नहीं! कमाल है!
http://hindini.com/fursatiya/archives/568
http://hindini.com/fursatiya/archives/567
http://hindini.com/fursatiya/archives/570
अनुभव और प्रियंका को शुभाशीष .
ReplyDeleteसमीर जी और उनके परिवार को हार्दिक बधाई.
Hardik Shubhkamanayen
ReplyDeleteसमीर जी और साधन जी को बधाई ...नवदम्पति को शुभकामनाएँ
ReplyDeleteवर बधू को स्नेहासिक्त मंगल कामनाएँ,
ReplyDeleteविवाह समारोह और वरिष्ठ(मगर अगरिष्ठ) ब्लोगर्स का सानिध्य अविस्मरणीय है... विशेष रूप से ताऊ और दिगम्बर नासवा जी से पहली बार मिलना अत्यंत सुखद रहा...
शीघ्र ही हम दिल्ली में पुनः मिल रहे हैं ब्लॉगर दशाब्दि के प्रथम दिल्ली ब्लॉगर मिलन में.
प्रतिमाह ३००० से अधिक ट्रैफिक वाले ब्लॉग "स्वाद का सफर" वाली ब्लॉगरा अनीता सिंह का ज़िक्र शायद छूट गया लगता है :P
:)
वाह...बहुत अच्छी तस्वीरें हैं,
ReplyDeleteमैं अगर रहता दिल्ली में तो मैं भी आता शादी में...
समीर चचा से मिला तो नहीं हूँ लेकिन बात हुआ है और मिलने का बहुत दिल भी है :)
फ़िलहाल तो Many congratulations to newly wed couple :)
समीर जी को परिवार सहित शुभकामनाएँ!
ReplyDeleteसमीर जी को बधाई,
ReplyDeleteवर-वधु के दाम्पत्य जीवन के लिये असीम शुभकामनाएं।
वर-वधू को भावी जीवन के लिये शुभ-मंगल कामनाएँ.
ReplyDeleteपुत्रवधू के आगमन पर ब्लाग शिरोमणी श्री समीरलालजी को सपरिवार बधाईयां.
नूतन वर्ष की मंगल कामननाओं सहित....
समीर जी के परिवार को हार्दिक बधाईयाँ। सपरिवार नये साल की हार्दिक शुभकामनायें।
ReplyDeleteसौभाग्यवती वधू के आगमन से समीर-परिवार नंदन-कानन बन जाए तथा सुख समृद्धि की निरंतर वर्षा हो !
ReplyDeleteपुत्रवधू के आगमन पर ब्लाग श्री समीरलालजी को सपरिवार बधाईयां.
ReplyDeleteबहुत-बहुत बधाई के साथ हार्दिक शुभकामनाएं ।
ReplyDeleteवर-वधू को भावी जीवन के लिये शुभ-मंगल कामनाएँ.
ReplyDeleteपुत्रवधू के आगमन पर ब्लाग शिरोमणी श्री समीरलालजी को सपरिवार बधाईयां.
नूतन वर्ष की मंगल कामननाओं सहित....
समीर जी को बधाई,
ReplyDeleteवर-वधु के दाम्पत्य जीवन के लिये असीम शुभकामनाएं।
आपको सपरिवार नये साल की हार्दिक शुभकामनायें।
ReplyDeleteसमीर जी और उन के परिवार को बहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteअनुभव और प्रियंका को स्नेहाशीष तथा शुभकामनाएं
वर-वधू को एक डोर में बंधने की हार्दिक शुभकामनायें
ReplyDeleteप्रणाम
समीर लाल जी को परिवार सहित हार्दिक बधाईयाँ! वर-वधु को वैवाहिक जीवन की ढेरों शुभकामनायें!
ReplyDeleteसमीर जी और उन के परिवार को बहुत बहुत बधाई ...
ReplyDeleteअनुभव और प्रियंका को स्नेहाशीष तथा शुभकामनाएं !
भाई समीर जी को बेहद सुन्दर बेटी बहू मिली है .. एक जनवरी को आयोजित रिसेप्शन में मैं भी सम्मिलित हुआ था .नवदम्पत्ति को वैवाहिक जीवन की ढेरों शुभकामनायें .. साधना भाभी जी से सपरिवार मिला था .... समीर भाई और साधना भाभी जी के स्नेहिल आत्मीय भाव की जितनी सराहना की जाए कम ही होगी ...
ReplyDeleteअच्छा! तभी समीर चचा गायब हैं इतने दिन से!!
ReplyDeleteसबको बधाई... चचा-चाची और भैया-भाभी को... :)
नवदम्पत्ति को वैवाहिक जीवन की ढेरों शुभकामनायें। ऐसे स्नेहमयी परिवार में आनन्द का अम्बार एकत्र रहे, यही ईश्वर से प्रार्थना है।
ReplyDeleteनवदम्पत्ति को वैवाहिक जीवन की ढेरों शुभकामनायें।
ReplyDeletesameer bhaiya aur unke bete-badhu ko bahut bahut badhai...:)
ReplyDeletekuchhh laddu meethayee ka photo bhi laga dete....taki ham bhi party ka maja le pate...:D
वास्तव में ही आज ब्लागिंग कंप्यूटर से कहीं आगे निकल गई है. अच्छा लगा आपकी रपट पढ़ कर. परिवार को ढेरों शुभकामनाएं.
ReplyDeleteसमीर जी को परिवार सहित शुभकामनाएँ।
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई - नव दम्पति को और समीर-साधना जी को!
ReplyDeleteसतीश भाई आपकी फुलझड़ी पर सबसे ज़ोर का ठहाका गुरुदेव समीर जी का ही था...
ReplyDeleteविवाहोत्सव में शामिल कुछ ब्लॉगरजन के नाम आप से छूट गए हैं...अरुण जी (पंगेबाज़), पंकज सुबीर जी, सुलभ सतरंगी...
जय हिंद...
sameer ji ko badhai ...aur var vadhu ko ek safal dampaty jeevan kee shubhkamnayen... :)
ReplyDeleteनवदम्पत्ति को वैवाहिक जीवन की ढेरों शुभकामनायें।
ReplyDeleteसमीर जी को बधाई ।
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें।
समीर जी और उन के परिवार को बहुत बहुत बधाई |नवदम्पत्ति को वैवाहिक जीवन की ढेरों शुभकामनायें।
ReplyDeleteसमीर जी को ढेरो बधाई
ReplyDeleteवर-वधु के दाम्पत्य जीवन के लिये असीम शुभकामनाएं।
Congrats to Anubhav-Priyanka, Sameer ji n Sadhna ma'am & Anupam..
ReplyDeletethanks a lot for giving the glimpse of the blog-wedding of the year. :)
Alas!! I couldn't reach India in time and missed a great opportunity. :(
समीर जी और साधना जी को बधाई !
ReplyDeleteनव दम्पति को ढेरों शुभकामनाएँ !
साँसों में चन्दन बसे,बसे हृदय में प्यार,
खुशियों की सौगात से भरा रहे घर-बार!
-ज्ञानचंद मर्मज्ञ
समीर जी और उनके परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं...
ReplyDeleteवर वधु को शुभ आशीष. हमें तो पता ही नहीं चला.
ReplyDeleteसबको मुबारक हो।
ReplyDeleteनवदम्पत्ति को वैवाहिक जीवन की ढेरों शुभकामनायें।
ReplyDeleteसमीर जी को ढेर सारी शुभकामनाएं ! वर-वधू के लिए अनंत मंगलकामनाएं ! बाभन हूँ , खाने पीने के मौके हाथ से निकल जाने पर आप जैसे जीवों से घनघोर ईर्ष्या भी होती है ! :)
ReplyDelete
ReplyDeleteमैं भी निमँत्रित था, पर आ न सका ।
आजकल तो वैसे भी लिक्विड डॉयट पर हूँ, जिसकी कमी समीर भाई के पास कभी से भी न रही है :)
नवयुगल को हम लाला-पँडिताइन का असीम आशीर्वाद एवँ शुभेच्छायें !
अमाँ खुशी के मौके पर राजे महराजे अपने ख़ज़ाने का मुँह खोल देते थे ।
और आप म्याँ जी टिप्पणी-बक्से पर आज भी ताला मार कर बईठे हैं !
इस बार तो समीर भाई को फोन लगा लगा कर थक गए, पर बात तक नहीं हुई। वैसे भारत आने के बाद उनका फोन और ज्यादा व्यस्त हो जाता है, जानते हैं। हम भी निमंत्रणाभिलाषी थे। शादी की खबर तक न हुई।
ReplyDeleteखैर, समीर भाई को बहुत बहुत बधाई। नवदम्पती को सुखी वैवाहिक जीवन की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
नवदम्पत्ति को वैवाहिक जीवन की ढेरों शुभकामनायें.
ReplyDeleteसुखद स्नेहिल माहोल बना रहे यही शुभकामनायें हैं.
नवविवाहित युगल को हार्दिक शुभकामनायें। समीर साहब और समस्त परिवार को ढेर सारी बधाईयां।
ReplyDeleteप्रियंका का अनुभव आजीवन सुखमय हो !
ReplyDeleteसमीर साधना लाल दंपत्ति को हार्दिक शुभकामनाएं!
jeevant lekhan ....aisa laga, mai bhi shaamil thaa.
ReplyDeleteबहुत बधाई व शुभकामनायें !
ReplyDeleteनवदम्पति को आशीष और सुखद वैवाहिक जीवन की मंगलकामनाएँ...
ReplyDeleteबधाई!
ReplyDeleteनव दंपत्ति को बहुत आशीष ..
ReplyDeleteखैर मुझे भी खबर तक नहीं हुयी ,आता या न आता यह तो बाद की बात है ..
हाँ आमंत्रितों की सूची ही अभिजात्य जनों की है ,हम ठहरे बनारसी बाबू ...
और हाँ ,आपने कहा -
"समीर भाई के दोनों पुत्र बेहद सुदर्शन व्यक्तित्व के मालिक हैं"
कभी समीर भायी भी थे भाई -ऐसा भी क्या ?
नवदम्पति को सुखद वैवाहिक जीवन के लिये ढेरों शुभकामनायें।
ReplyDeleteनूतन वर्ष की मंगल कामननाओं सहित नवदम्पत्ति को वैवाहिक जीवन की ढेरों शुभकामनायें।
ReplyDeleteआज व्यस्तता के रहते अभी समय मिल पाया ।
ReplyDeleteआशीर्वाद तो हम दे ही आए थे ।
लाल परिवार से मिलकर बहुत अच्छा लगा ।
और सभी ब्लोगर्स से मिलकर भी ।
लगता है समीर जी ने मेरी शादी वाली रचना और कविता पढ़ ली थी ।
तभी तो वैसा ही किया जैसा हमें पसंद है ।
जी हाँ , सीमित मेहमान और सीमित खाने के आइटम्स ।
नो वेस्टेज ।
बहुत खूब ।
वर-वधु को ढेर सारी शुभकामनाएं भावी जीवन के सुखमय और मंगलमय रहने के। समीर जी के समस्त परिवार को नये सदस्य के जुड़ने पर बधाई।
ReplyDeleteकुछ पता ही नहीं चला
ReplyDelete:*(
बधाई हो!
:P
आदरणीय समीर लाल जी और उनके परिवार को नव वर्ष 2011 की शुभकामनाओं के साथ बधाई ...नव वर वधु के जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहे ..यही कामना है ..आपका आभार
ReplyDeletesameer ji aur unke parivar aur aap jaisi mitr mandali ko bahut bahut badhayi....aur sath me hame bhi....arey ham koi unki khushi me alag thode hi hain.ha.ha.ha.
ReplyDeleteसचमुच बहुत सुन्दर जोड़ी है. बहुत बहुत शुभकामनाएं.
ReplyDeleteHeartiest Congratulations God Bless Beta Anubhav & Bahurani Priyanka .
ReplyDelete" अचल होही अहिवात तुम्हारा , जब् लगी बहे गंग यमुन जल धारा '
शुभाशीष व स्नेह नव वार्ष बहुरानी के मंगल कदमों के संग प्र्क़विष्ट हुआ है
समीर भाई सौ. साधना भाभी जी आपकी खुशी मे हम भी शामिल हैं
और सतीश जी इस चित्रमय झलक के लिए आपका आभार
नव वार्ष की शुभ कामना भी ..
स स्नेह,
- लावण्या
समीर जी जब भारत आए तभी लग रहा था कि कुछ धमाल होने वाला है। यह कमाल होगा सोचा न था। शादी से पहले आपने पोस्ट लगा दी होती तो बहुत से ब्लॉगर बिना बुलाये भी पहुँच जाते।
ReplyDeleteसमीर जी और उन के परिवार को बहुत बहुत बधाई
अनुभव और प्रियंका को स्नेहाशीष तथा शुभकामनाएं
आपको भी धन्यवाद कि आपने सुंदर पोस्ट से हमें जानकारी दी और शुभकामना देने का अवसर प्रदान किया।
समीर जी को पुत्र की शादी की बधाई।
ReplyDeleteनव-दम्पत्ति को स्नेहाशीष तथा शुभकामनायों सहित समीर जी और उन के परिवार को बहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteनिमंत्रण मिला और दिल्ली की बजाए 1 जनवरी को जबलपुर पहुँचने की हामी भी भरी। किन्तु चाह कर भी पहुँच नहीं पाया।
पिछले दिनों हमारे पारिवारिक हादसों के दौरान, विवाह की तैयारियों में लगे समीर जी द्वारा प्रतिदिन मुझसे बात कर ढ़ाढ़स दिया जाना जब याद आता है तो गला रूँध जाता है।
समीर जी और उन के परिवार को बहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteनवदम्पत्ति को वैवाहिक जीवन की ढेरों शुभकामनायें
regards
समीर जी और उन के परिवार को बहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteअनुभव और प्रियंका को स्नेहाशीष तथा शुभकामनाएं
सच है ... कार्यक्रम बहुत ही जोरदार था .. मज़ा आ गया ... सभी ब्लॉगेर्स बंधुओं से मिल कर मज़ा चार गुना हो गया ... किसी समस्या के चलते फोटो डाउन लोड नही हो पा रही हैं ... जल्दी ही भेजूँगा ...
ReplyDeleteआपको और परिवार में सभी को नव वर्ष मंगलमय हो ...
समीर जी एवं परिवार को हार्दिक शुभेच्छा
ReplyDeleteवर-वधु के दाम्पत्य जीवन के लिये असीम शुभकामनाएं।
समीर जी के परिवार को हार्दिक बधाईयाँ।
ReplyDeleteयह ख़ुश ख़बर सुनाने के लिए आपको धन्यवाद,
नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाए.
-mansoor ali hashmi
http://aatm-manthan.com
पंकज सुबीर जी से या तो मै मिल नहीं पाया अथवा मै पहचान नहीं पाया ... मुझे इस बात का बहुत अफ़सोस है... दिगम्बर जी कृपया फोटो मुझे भी भेजने का कष्ट करियेगा प्लीज़
ReplyDeleteनवदम्पति को हार्दिक शुभकामनाएँ
ReplyDeleteसमीर जी और साधन जी को बधाई ...नवदम्पति को शुभकामनाएँ
ReplyDeleteहमारी आने की चाह तो धुंध और कोहरे की ही भेंट चढ़ गयी...कई हसरतें मन में मसोस कर रह जानी पड़ीं...
नीरज
सुखद पल....पुत्रवधू के आगमन पर समीर जी और साधना जी को सपरिवार बधाईयां.
ReplyDeleteवर-वधू को भावी जीवन के लिये शुभ मंगलकामनाएँ.
कृष्ण कुमार यादव-आकांक्षा-अक्षिता.
बेटे और बहु को आपके आशीर्वाद एवं लाल परिवार को शुभकामनाओ हेतु आप सबका हृदय से बहुत बहुत आभार.
ReplyDeleteकृपया स्नेह बनाये रखें.
lal dampatti ko putra vivaah ke is aanandmai avsar par anant shubhkamnaye aur putra - putrabadhoo ko anant hardik aasheesh
ReplyDeleteनवदम्पत्ति को वैवाहिक जीवन की ढेरों शुभकामनायें.....समीर जी और उनके परिवार को बधाई
ReplyDelete