Wednesday, December 18, 2013

किसके ऊपर लिखी रुबाई, धत्त तेरे की ! -सतीश सक्सेना

कहाँ पे जाके कलम चलाई धत्त तेरे की, 
किसके ऊपर लिखी रुबाई, धत्त तेरे की !

पूरे जीवन जिए शान से, नज़र उठा कर,

और कहाँ पे नज़र झुकाई, धत्त तेरे की !

सबसे पहले किससे हमने आँख मिलाई,
और किसे आवाज लगाई, धत्त तेरे की !


आँख न लगने दी, चौकन्ने थे, ड्यूटी पर 
और कहाँ जाकर झपकाई, धत्त तेरे की !

ताल ठोक कर बड़े भयंकर शेर सुनाये
और कभी ना हुई धुनाई, धत्त तेरे की !


कवि बन के हिन्दी की करते ऎसी तैसी  
पुरस्कार की हाथा पाई , धत्त तेरे की ! 

बने मसखरे उपाध्यक्ष अब अकादमी के !
कैसी समझ आप को आई,धत्त तेरे की !

19 comments:

  1. सुन्दर रचना । मज़ा आ गया । बधाई ।

    ReplyDelete
  2. गजब की शिकायत और सीख जीवन की कड़ियाँ खोलती और जोड़ती
    बेहतरीन गीत बधाई

    ReplyDelete
  3. कमी आपके लेखन में बतलायें कैसे,
    हमको कमी नज़र ना आयी, धत्त तेरे की!
    अनुज आपके हैं, सीखा है आपसे कितना,
    कमी बताकर करें ढ़िठाई, धत्त तेरे की!

    ReplyDelete
  4. रुशवाईओ का दौर है धत तेरे की .....

    ReplyDelete
  5. हा हा, सच में, धता तेरे की ही हो गयी जिन्दगी।

    ReplyDelete
  6. कुछ कहना चाहता था पर अब नहीं कह सकता जब आप ने कह दिया ज्ञानी कमी बताएं आकर ,धत तेरे की !

    ReplyDelete
  7. अपना फ़लसफ़ा बहुत रोचक तरीके से पाठकों तक पंहुचाया...अब कोई ज्ञान देने कि कोशिश नहीं करेगा...

    ReplyDelete
  8. लेखन भी हिन्दी में,आये हैं लिखने को !
    ज्ञानी कमी बताएं आकर ,धत तेरे की !
    हमारे प्रशंसक वही कहते है जो हमें अच्छा लगता है
    वो नहीं जो सच है,कही मैंने गलत तो नहीं कह दिया धत तेरे की :)

    ReplyDelete


  9. ☆★☆★☆


    धत तेरे की !
    वाह…!
    आदरणीय सतीश जी भाईसाहब
    मस्त लिखा

    :)
    लेखन भी हिन्दी में,आये हैं लिखने को !
    ज्ञानी कमी बताएं आकर ,धत तेरे की !

    बधाई और शुभकामनाएं !

    मंगलकामनाओं सहित...
    -राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  10. वाह सतीश जी ... लाजवाब में कमी कोई कैसे बताए ...
    धत तेरे की ... जय हो ...

    ReplyDelete
  11. पूरे जीवन जिए शान से,नज़र उठा कर,
    और मरे थे कहाँ पंहुचकर,धत तेरे की !
    गैरों के शक पर अब करें शिकायत कैसी
    तुम भी कौन समझ पाए थे, धत तेरे की !
    सुन्दर प्रस्तुति
    क्या क्या कब कब हो गया पता चला नहीं धत तेरे की.

    ReplyDelete
  12. बहुत ही उम्दा,प्रस्तुति केलिए बधाई सतीश जी !

    RECENT POST -: एक बूँद ओस की.

    ReplyDelete
  13. धत्त तेरों की जिन्होंने ऐसी स्थिति लाई

    ReplyDelete
  14. बहुत बढिया..आभार

    ReplyDelete
  15. कितनी प्यारी रचना,,पढ़ने में मज़ा आया ,कहाँ जाके अंत होता है--धत तेरे की।

    ReplyDelete
  16. इतनी दौड़ धूप और फिर ऐसी कविताई
    अद्भुत कला आपने पाई . . . .
    सादर

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,