"अमन की आशा" टाइम्स ऑफ़ इंडिया और जंग (Pakistan )द्वारा उठाया गया एक बेहद मीठा और स्वागत योग्य कदम है ! आज के बेहद कडवे माहौल में, जब दोनों देशों में सिर्फ एक दूसरे के प्रति मारने काटने की बातें ही हवा में हो रही हों, कट्टरता के मध्य अमन की आशा बहुत हिम्मत वाला और अलोकप्रिय कदम है ! एक व्यावसायिक संस्थान ने लाखों लोगों की मधुर आशाओं को जगाने के लिए, एक अव्यवसायिक और खर्चीला कदम उठाया है , मैं तहे दिल से शुभकामनायें दे रहा हूँ !
इसके प्रणेता देश के स्थापित शांति पुरस्कार के वास्तविक हकदार हैं !
इसके प्रणेता देश के स्थापित शांति पुरस्कार के वास्तविक हकदार हैं !
भगवान् इस पुनीत कार्य में टाइम्स ऑफ़ इंडिया की मदद करें !
दुबारा शुभकामनायें !!