आप सबको आदर सहित......
इस नेह पत्रिका के जरिये
अंजलि भर, आशीषों की है
बस चाह, हमारे बच्चों को !
दिल से निकले आशीर्वाद ,
दुर्गम पथ सरल बनायेंगे !
दुर्गम पथ सरल बनायेंगे !
विधि-गौरव के नवजीवन में, सौभाग्य पुष्प बिखराएंगे !
दिव्या सतीश का कुल गौरव
एक विदुषी को घर लाया है
एक विदुषी को घर लाया है
विमला के घर, स्नेह सहित ,
विश्वास ,राज का पाया है !
अब हाथ पकड़ विधि का गौरव,
कुल का सम्मान बढ़ाएंगे !
अब हाथ पकड़ विधि का गौरव,
कुल का सम्मान बढ़ाएंगे !
जिस नेह को दुनिया याद रखे, वह प्यार सभी में बाँटेंगे !
चंदा कुटीर में गरिमा और,
हँसते इशान,रोली, अक्षत
अर्चना थाल,नूपुर, कंगन ,
जलकलश,खड़े दरवाजे पर
विधि रथ आने पर स्वागत में,
ये सबसे पहले जायेंगे !
चंदा कुटीर में गरिमा और,
हँसते इशान,रोली, अक्षत
अर्चना थाल,नूपुर, कंगन ,
जलकलश,खड़े दरवाजे पर
विधि रथ आने पर स्वागत में,
ये सबसे पहले जायेंगे !
पैरों की आहट से इनके ,
झंकार उठे , वीरानों में !
झंकार उठे , वीरानों में !
गुलमोहर के वृक्षों ने भी,
उस दिन को इकट्ठे फूल किये
उस दिन को इकट्ठे फूल किये
कहते हैं, उस दिन झूम झूम, फूलों को वे बरसाएंगे !