जूते, मोज़े ,वाटर बोतल
अब पापा खुश हो जाएंगे
किंडर गार्डन , ले जाएंगे !
दादी की सब बात मानती और बताओ क्या करना है !
शोर मचाना नहीं यहाँ पर
मम्मा ऑफिस में बैठी हैं !
मेरा इन्तिज़ार करने को ,
चिड़िया भी बाहर बैठी है !
पेपा साथ खेलने जाती और बताओ क्या करना है !
फर्श पे खाना, नहीं गिराऊं
मुझसे कोई उदास न होगा !
दादी का मैं, अच्छा बच्चा
अब कोई भी बोर न होगा !
मैंने खाना ख़तम कर लिया और बताओ क्या करना है !
खम्मा घणी रोज करता है
नानी नानू खुश हो जाते !
रोज सवेरे पहन के कपडे
मम्मा के संग क्रिप्पे जाते
बाबा की सब बात मानती और बताओ क्या करना है !
बुई प्यार करती है मुझको
फुफ्फु ने गाना सिखलाये !
पायल कंगन चूड़ी के संग
कपडे और खिलौने लाये !
संग में चूंचूं गाना गाये और बताओ क्या करना है !