Thursday, March 26, 2015

व्यास का स्मरण कर ऋग्वेद का विस्तार लिख दूँ - सतीश सक्सेना

सहज निर्मल मुस्कराहट से धरा गुलज़ार लिख दूँ !
भव्य मंगल दायिनी को, ईश का आभार लिख दूँ !

एक दिन उन्मुक्त मन से पास आकर बैठ जाओ
और बोलो नाम तेरे, स्वर्ग का अधिकार लिख दूँ !

काव्य अंतर्मन हिला दे, शुष्क मानव भावना में ,
समर्पण संभावना को प्यार का उपहार लिख दूँ !

मुक्त निर्झर सी हंसी पर, गर्व पौरुष का मिटा दूँ ,
तुम कहो तो मानिनी, अतृप्त की मनुहार लिख दूँ !

यदि तुम्हें  विश्वास हो, अनुराग की गहराइयों का !
व्यास का स्मरण कर, ऋग्वेद का विस्तार लिख दूँ !

25 comments:

  1. ATIIIIIIIIII SUNDER...........SADHUWAD. ........SAADAR NAMAN. .......JAI MAA SHAARDE.

    ReplyDelete
  2. खूब लिखा है , बहुत उम्दा

    ReplyDelete
  3. यदि तुम्हे विश्वास हो, अनुराग की गहराइयों का !
    व्यास का स्मरण कर,ऋगवेद का विस्तार लिख दूँ !
    ..बहुत खूब..विश्वास पर दुनिया कायम है

    ReplyDelete
  4. आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी पोस्ट हिंदी ब्लॉग समूह में सामिल की गयी है और आप की इस प्रविष्टि की चर्चा - शुक्रवार- 27/03/2015 को
    हिंदी ब्लॉग समूह चर्चा-अंकः 45
    पर लिंक की गयी है , ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी रचना पढ़ सकें . कृपया आप भी पधारें,

    ReplyDelete
  5. एक दिन उन्मुक्त मन से पास आकर बैठ जाओ
    और बोलो नाम तेरे, स्वर्ग का अध्याय लिख दूँ ---वाह अद्भुत भाव,खूबसूरत शब्द।

    ReplyDelete
  6. bahtareen ,bahut sunder likha !!

    ReplyDelete
  7. एक दिन उन्मुक्त मन से पास आकर बैठ जाओ
    और बोलो नाम तेरे, स्वर्ग का अध्याय लिख दूँ !
    सकारात्मक प्रेरणा अक्सर आपके पास ही होती है,
    तभी तो इतने सुन्दर गीत रचे जाते है, बहुत पसंद आयी
    यह रचना !

    ReplyDelete
  8. समर्पण की सम्भावना के ये स्वर्णिम अध्याय ही तो हैं .मानवीय संवेदना के गायक . जीवन (और दुनिया भी) इसी तरह हरा-भरा रहता है . .

    ReplyDelete
  9. आह! अद्भुत गान।
    मनु और श्रद्धा का प्रेमालाप स्मरित हो गया।
    ह्रदय से बहुत-बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  10. आपकी सामर्थ्य - वाह !

    ReplyDelete
  11. बहुत ही सूंदर...
    साथ में भाषा और भाव की गहरी समझ.
    मज़ा अ गया..

    ReplyDelete
  12. वाह ! बहुत सुंदर भाव...गंगा जल से पावन और हिम शिखरों से विमल..

    ReplyDelete
  13. मुक्त निर्झर सी हंसी पर,गर्व पौरुष का मिटा दूँ ,
    तुम कहो तो मानिनी,अतृप्त की मनुहार लिख दूँ !
    यदि तुम्हे विश्वास हो, अनुराग की गहराइयों का !
    व्यास का स्मरण कर,ऋगवेद का विस्तार लिख दूँ !
    वाह्ह बहुत ही खुबसूरत | मन को छू गयी आपकी ये रचना | बधाई

    ReplyDelete
  14. यदि तुम्हे विश्वास हो, अनुराग की गहराइयों का !
    व्यास का स्मरण कर,ऋगवेद का विस्तार लिख दूँ !
    वाह ! बेहतरीन रचना।

    ReplyDelete
  15. यदि तुम्हे विश्वास हो, अनुराग की गहराइयों का !
    व्यास का स्मरण कर,ऋगवेद का विस्तार लिख दूँ !

    विश्वास और अनुराग ही तो काव्य का विस्तार करते हैं।
    लीक से हट कर रची गई एक सुंदर रचना ।

    ReplyDelete
  16. जो सच है वो सच में सच लिख दो :)
    जिसको लिखने की हिम्मत
    किसी में नहीं वो हिम्मत लिख दो
    कटोरों में चिपकी हुई
    च्म्म्मचॉं को छोड़ कर कभी
    कुछ साफ सी सीधी साधी
    प्लेटें भी कभीए लिख दो :)

    ReplyDelete
  17. सारगरभित रचना

    ReplyDelete
  18. माननीय सतीश जी

    आपकी कविताओं को पढ़कर आनंद आ जाता है, आपकी कलम सदैव सृजन के साहस को जीवंत रखे।

    आपका

    ReplyDelete
  19. Awww... I wish yeh mere liye hota :], Its just TOO GUD!

    ReplyDelete
  20. Arvind ki chinta ki jaroorat nahin woh sab ko peeche chod dega . sab chota mehsoos karenge uske samne . Har chaal ko badi chaal se maat dega.

    ReplyDelete

  21. मुक्त निर्झर सी हंसी पर,गर्व पौरुष का मिटा दूँ ,
    तुम कहो तो मानिनी,अतृप्त की मनुहार लिख दूँ !
    वाह!

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,