Wednesday, July 4, 2012

एकलव्य की व्यथा लिखूंगा - सतीश सक्सेना

ज़ख़्मी दिल का दर्द, तुम्हारे  
शोध ग्रन्थ , कैसे समझेंगे  ?
हानि लाभ का लेखा लिखते  ,
कवि का मन कैसे जानेंगे ?
ह्रदय वेदना की गहराई, 
तुमको हो अहसास, लिखूंगा !
तुम कितने भी अंक घटाओ, अनुत्तीर्ण का दर्द लिखूंगा !

आज जोश में, भरे शिकारी
जहर बुझे कुछ तीर चलेंगे !
विष कन्या संग रात बिताते  
कल की सुबह, नहीं देखेंगे !    
वेद ऋचाएं  समझ न पाया,
मैं ईश्वर का  ध्यान लिखूंगा !  
विषम परिस्थितियों में रहकर, हंस हंसकर शृंगार लिखूंगा !

शिल्प, व्याकरण, छंद, गीत ,   
सिखलायें जाकर गुरुकुल में
हम कबीर के शिष्य, सीखते
बोली , माँ  के  आँचल  से  !
धोखा, अत्याचार ,दर्द में ,
डूबे, क्रन्दन गीत  लिखूंगा !
जो न कभी जीवन में पाया,  मैं वह प्यार दुलार लिखूंगा !

हमने हाथ में,  नहीं उठायी ,
तख्ती कभी क्लास जाने को !
कभी न बस्ता, बाँधा हमने,
घर से, गुरुकुल को जाने को !
काव्य शिल्प, को फेंक किनारे,
मैं आँचल के गीत लिखूंगा !
प्रथम परीक्षा के, पहले दिन, निष्कासित का दर्द लिखूंगा !

प्राण प्रतिष्ठा गुरु की कब 
से, दिल में, करके बैठे हैं !
काश एक दिन रुके यहाँ 
हम ध्यान लगाये बैठे हैं !
जब तक तन में  जान रहेगी, 
एकाकी की व्यथा लिखूंगा !    
कितने आरुणि, मरे ठण्ड से, मैं उनकी तकलीफ लिखूंगा !

कल्प वृक्ष के टुकड़े करते ,
जलधारा को दूषित करते !  
तपती धरती आग उगलती
सूर्य तेज का, दोष बताते  !   
जड़बुद्धिता समझ कुछ पाए,
ऐसे  मंत्र विशेष लिखूंगा ! 
तान सेन, खुद आकर  गाएँ, मैं  वह राग मेघ  लिखूंगा  !

भाव अर्थ ही समझ न पाए ,
विद्वानों  का वेश बनाए ! 
क्या भावना समझ पाओगे
धन संचय के लक्ष्य बनाए !
माँ की दवा, को चोरी करते,
बच्चे की वेदना लिखूंगा ! 
श्रद्धा तुम पहचान न पाए, एकलव्य की व्यथा लिखूंगा !

88 comments:

  1. बढ़िया |
    बधाई महोदय ||

    ReplyDelete
  2. ह्रदय वेदना की गहराई, तुमको हो अहसास, लिखूंगा !
    तुम कितने भी अंक घटाओ,अनुत्तीर्ण का दर्द लिखूंगा !
    जड़बुद्धिता समझ में आये , मैं वह मंत्र विशेष लिखूंगा !
    तान सेन, खुद आकर गाएँ , मैं वह राग मेघ लिखूंगा !
    जब तक तन में जान रहेगी, एकाकी की व्यथा लिखूंगा !
    कितने आरुणि मरे ठण्ड से,मैं उनकी तकलीफ लिखूंगा !
    माँ की दवा को चोरी करते , बच्चे की वेदना लिखूंगा !
    श्रद्धा तुम पहचान न पाए, एकलव्य की व्यथा लिखूंगा !

    ..जब कुछ नया कर दिखने का जज्बा हो तभी मन में उमंग -तरंग होकर उर्जा का संचार होता है .
    बहुत सुन्दर भावपूर्ण प्रस्तुति ..

    ReplyDelete
  3. मन में इतना कुछ मचलता है...इतने विचार उमड़ते हैं......लिखना तो होगा ही......
    बहुत सुन्दर सतीश जी.
    सादर
    अनु

    ReplyDelete
  4. वाह वाह जीवन के हर रूप को सहेज दिया।

    ReplyDelete
  5. बहुत ही संवेदनशील रचना ... एकलव्य को एक अलग ही पहलू से देखने का प्रयास है ... बहुत ही लाजवाब रचना ... काव्यमय अनुपम गीत ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया दिगंबर भाई...

      Delete
  6. एकलव्य की व्यथा .... कितनी लिख पायेंगे ? उतनी ही , जितनी आपने जिया है

    ReplyDelete
  7. सतॊश जी बहुत सुन्दर भाव लिए सुन्दर रचना..

    ReplyDelete
  8. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  9. इंतजार रहेगा आपके उस लिखने का |

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभारी हैं शिल्पा जी .. ...

      Delete
  10. बहुत बढ़िया सतीश भाई ! कापी पेस्ट को माइंड ना करें सिर्फ ये बतायें कि ये कविता सही बनी या नहीं :)


    हानि लाभ का लेखा करते ,
    कवि का मन कैसे जानेंगे ?

    नागिन के संग रात बिताते
    कल की सुबह, नहीं देखेंगे

    हम कबीर के शिष्य,सीखते
    बोली , माँ के आँचल में !

    कभी ना बस्ता बाँधा हमने,
    घर से,गुरुकुल को जाने को !

    तपती धरती आग उगलती
    सूर्य तेज का, दोष बताते !

    काश एक दिन रुके यहाँ
    हम ध्यान लगाये बैठे हैं !

    क्या वेदना समझ पाओगे
    जग में जाते,नाम कमाने !

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत सही सुरताल मिलाया
      सृजन इसी को कहते हैं !!

      Delete
    2. बढ़िया अंदाज़ अली भाई ...

      Delete
  11. बस लिखते रहिये ऐसे भाव प्रणय गीत..

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया शिखा जी ..

      Delete
  12. वेद ऋचाएं समझ ना पाया,मैं ईश्वर का ध्यान करूंगा !
    विषम परिस्थितियों में जीकर,मैं हंसकर श्रंगार लिखूंगा !
    main bhi aisa hi kuchh chahta hoon:)
    bahut behtareen sir!

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया मुकेश ...

      Delete
  13. आरुणी , एकलव्य , और माँ की दवा को चुराता बच्चा .... बहुत भाव पूर्ण गीत ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार आपका ध्यान देने के लिए ...

      Delete
  14. सतीश जी अनुतीर्ण के दर्द और एकलव्य की व्यथा कहाँ समझती है यह मतलबी दुनिया.. एक बार फिर बढ़िया गीत..

    ReplyDelete
    Replies
    1. ध्यान देने के लिए आभार अरुण भाई ...

      Delete
  15. जड़बुद्धिता समझ में आये ,
    मैं वह मंत्र विशेष लिखूंगा !
    तान सेन, खुद आकर गाएँ ,
    मैं वह राग मेघ लिखूंगा !
    शिल्प,व्याकरण फेंक किनारे,
    मैं आँचल के गीत लिखूंगा !
    प्रथम परीक्षा के पहले दिन,
    निष्काषित का दर्द लिखूंगा !....आभार उपरोक्त बेहतरीन प्रस्तुति हेतु ...
    ( पी.एस. भाकुनी )

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया भाकुनी जी ...

      Delete
  16. 'भेद, गीत और कविता में ,
    बतलायें जाकर गुरुकुल में
    हम कबीर के शिष्य,सीखते
    बोली , माँ के आँचल में !'
    वाह!

    सुन्दर गीत!

    ReplyDelete
  17. विषम परिस्थितियों में जीकर,मैं हंसकर श्रंगार लिखूंगा !

    बहुत सुंदर गीत दद्दा...

    ReplyDelete
  18. प्राण प्रतिष्ठा गुरु की कब
    से, दिल में करके बैठे हैं !
    काश एक दिन रुके यहाँ
    हम ध्यान लगाये बैठे हैं !
    जब तक तन में जान रहेगी, एकाकी की व्यथा लिखूंगा !
    कितने आरुणि मरे ठण्ड से,मैं उनकी तकलीफ लिखूंगा !
    बहुत सुन्दर गीत है सतीश जी. आभार.

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया विनीता जी ...

      Delete
  19. Replies
    1. शुक्रिया वंदना जी ..

      Delete
  20. कल्प वृक्ष के टुकड़े करते ,
    जलधारा को दूषित करते !
    तपती धरती आग उगलती
    सूर्य तेज का, दोष बताते !
    जड़बुद्धिता समझ में आये , ऐसे मंत्र विशेष लिखूंगा !
    तान सेन, खुद आकर गाएँ,मैं वह राग मेघ लिखूंगा !
    सतीश जी,
    बहुत सुंदर रचना मन को मोह गई !

    ReplyDelete
  21. बहुत सुंदर गीत लिखा है सतीश भाई। शब्द शब्द मोती जैसे पिरोए हैं। आभार

    ReplyDelete
    Replies
    1. ध्यान देने के लिए आभार आपका !

      Delete
  22. वेदना हो या व्यथा बस आप लिखते रहिये... शुभकामनायें...

    ReplyDelete
  23. सुन्दर कविता...बहुत सुंदर..

    ReplyDelete
  24. आज तो हुंकार ही उठा है कवि-खुदा खैर करे..
    एक उत्कृष्ट गीत !

    ReplyDelete
  25. गहरी व्यथा -- मन की गहराई से लिखा गीत .
    हमेशा की तरह अपने अंदाज़ में सुन्दर रचना .

    ReplyDelete
  26. ह्रदय वेदना की गहराई, तुमको हो अहसास, लिखूंगा !
    तुम कितने भी अंक घटाओ,अनुत्तीर्ण का दर्द लिखूंगा !


    बहुत सुंदर मनमोहक गीत. खूबसूरत हृदयोदगार.

    ReplyDelete
  27. एकलव्य की व्यथा लिखूंगा !

    एकलव्य प्रतीक्षारत है व्यथा की अंतर्कथा पहचानने वाले की

    ReplyDelete
  28. माँ की दवा, को चोरी करते , बच्चे की वेदना लिखूंगा !
    श्रद्धा तुम पहचान न पाए, एकलव्य की व्यथा लिखूंगा !

    .....अद्भुत भावमयी रचना...शब्दों और भावों का अद्भुत संयोजन...नमन आपकी लेखनी को..

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार भाई जी,
      आपका आशीर्वाद फलीभूत होगा !

      Delete
  29. शब्द अर्थ ही जान न पाए
    वाचक्नवी का वेश बनाए !
    क्या वेदना समझ पाओगे
    जग में जाते,नाम कमाने !
    माँ की दवा, को चोरी करते , बच्चे की वेदना लिखूंगा !
    श्रद्धा तुम पहचान न पाए, एकलव्य की व्यथा लिखूंगा !

    बहुत बढ़िया गीत !! सच है एकलव्य की कथा ,उस का दु:ख मन को बहुत व्यथित करता है

    ReplyDelete
  30. मनभावों की प्रवाहमयी सरिता..

    ReplyDelete
  31. "एकलव्य की व्यथा " इसी में सब कुछ समाहित कर दिया आपने | उत्कृष्ट संरचना भावों की |

    ReplyDelete
  32. आपकी किसी नयी -पुरानी पोस्ट की हल चल बृहस्पतिवार 05 -07-2012 को यहाँ भी है

    .... आज की नयी पुरानी हलचल में .... अब राज़ छिपा कब तक रखे .

    ReplyDelete
  33. माँ की दवा, को चोरी करते बच्चे की वेदना लिखूंगा !
    श्रद्धा तुम पहचान न पाए,एकलव्य की व्यथा लिखूंगा !

    बहुत उम्दा अभिव्यक्ति,,,उत्कृष्ट रचना,,,,सतीस जी

    MY RECENT POST...:चाय....

    ReplyDelete
  34. विषम परिस्थितियों की मनोदशा और मनोव्यथा का जीवंत और सजीव चित्रण।
    गुरु ही पार लगाएगा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया मनोज भाई ..

      Delete
  35. विषम परिस्थितियों में जीकर,मैं हंसकर श्रंगार लिखूंगा !


    आपकी सकारात्मक और जीवंत सोच हमेशा प्रभावित करती है.....

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार डॉ मोनिका ...

      Delete
  36. ..इस कविता में एक संकल्प और तड़प है जिससे लगता है कि आगे आने वाले दिनों में हमें और अच्छी रचनाएँ मिलेंगी !

    ReplyDelete
    Replies
    1. पता नहीं संतोष जी,
      अच्छी रचनाएं तब हैं जब लोग समझ पायें , तरह तरह से लोग कविताओं में भी शाब्दिक अर्थ तलाशते हैं यह कष्ट दायक है और अर्थ का अनर्थ निकलते हैं !
      आभार आपकी आशाओं के लिए !

      Delete
  37. .
    .
    .
    जो जो लिखने का आप वादा कर रहे हैं इस रचना में, वह सब आप लिखें... शुभकामनायें...


    ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. स्वागत है आपका प्रवीण भाई ...

      Delete
  38. प्राण प्रतिष्ठा गुरु की कब
    से, दिल में करके बैठे हैं !
    काश एक दिन रुके यहाँ
    हम ध्यान लगाये बैठे हैं !
    जब तक तन में जान रहेगी, एकाकी की व्यथा लिखूंगा !
    कितने आरुणि मरे ठण्ड से,मैं उनकी तकलीफ लिखूंगा !
    अनुपम प्रस्तुति .बढ़िया प्रस्तुति सतीश जी .


    Read more: http://satish-saxena.blogspot.com/2012/07/blog-post.html#ixzz1zw4B30hY

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया वीरू भाई ...

      Delete
  39. बहुत ही संवेदनशील रचना "एकलव्य की व्यथा "...बहुत बढ़िया

    ReplyDelete
  40. व्यथा को वाणी और श्रद्धा को संकल्प देता गीतकार

    ReplyDelete
  41. हानि लाभ का लेखा करते कवि का मन कैसे जानेंगे ?
    तुम कितने भी अंक घटाओ,अनुत्तीर्ण का दर्द लिखूंगा !

    शिल्प,व्याकरण फेंक किनारे,मैं आँचल के गीत लिखूंगा !
    प्रथम परीक्षा के पहले दिन, निष्काषित का दर्द लिखूंगा !

    इतना सब कुछ ख़ास लिख तो दिया है !

    बहुत खूबसूरत पंक्तियाँ ...

    ReplyDelete
  42. हानि लाभ का लेखा करते कवि का मन कैसे जानेंगे ?
    तुम कितने भी अंक घटाओ,अनुत्तीर्ण का दर्द लिखूंगा !
    बेहद सशक्‍त भाव ...आभार आपका

    ReplyDelete
  43. जड़बुद्धिता समझ में आये , ऐसे मंत्र विशेष लिखूंगा !
    तान सेन, खुद आकर गाएँ,मैं वह राग मेघ लिखूंगा !........बहुत बढ़िया

    ReplyDelete
  44. duniya ke dard ke alawa bhee duniya main bahut kuch hai ....


    jai baba banaras....

    ReplyDelete
  45. बहुत श्रेष्‍ठ गीत है सतीश भाई।

    ReplyDelete
  46. वाह, विषम परिस्थितियों से उपजे दर्द को कितनी भावुकता से शब्दों में ढाला है । आपकी लेखनी को नमन आप और सुंदर सुंदर गीत लिखते जायें ।

    ReplyDelete
  47. jiske hisse jitna dard aaya,
    use vah shabdo me dhalega....
    aaj ek bin guru (maa) ka baccha
    ek-lavy ka dard sawaarega.....!!

    badhayi.....ham intzaar karenge....

    ReplyDelete
  48. आपकी कविता पढ़ते पढ़ते खो जाता हु. बहुत आनंद आता है. प्रेरणा मिलती है की मैं भी कुछ ऐसा ही लिखु जी. जीवन के बहुत गहरे ,तीखे, अनुभवों को अपनी कविता मे बहुत ही सरल शब्दों मे व्यक्त करते है आप. शब्दों के साथ चित्र भी चलते रहते है . . . . बहुत खूब जी .

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया रावत भाई ,
      आपके शब्द प्रेरणास्पद हैं !

      Delete
  49. बहुत ही प्रशंसनीय कविता जो कई काथाओं के प्रति संवेदना जगाती चलती है. आप की यह कविता भा गई भाई जी.

    ReplyDelete
  50. मेरा ये मानना हैं कि हर इंसान इस जीवन में एकलव्य हैं ......और ये ही जीवन का सार भी हैं ...सादर

    ReplyDelete
  51. कल्प वृक्ष के टुकड़े करते ,
    जलधारा को दूषित करते !
    तपती धरती आग उगलती
    सूर्य तेज का, दोष बताते !
    जड़बुद्धिता समझ कुछ पाए,ऐसे मंत्र विशेष लिखूंगा !
    तान सेन, खुद आकर गाएँ,मैं वह राग मेघ लिखूंगा

    बहुत सुन्दर भावमय हृदय को आंदोलित करता गीत.
    पढकर भाव विभोर हो उठा हूँ.

    ReplyDelete
  52. बहुत ही मार्मिक एवं ह्रदय को छु लेने वाली रचना .एक पुत्र की टीस अपने अधूरे ज्ञान की आपने अच्छे तरीके से उकेरने में सफलता पाई है .मैंने आपको अपने ब्लाग के पठनीय सामग्री में जोड़ लिया है ,जिससे भविष्य में भी आपके सुन्दर रचनाओं का स्वाद ले सकूं.

    ReplyDelete
  53. बहुत ही मार्मिक एवं ह्रदय को छु लेने वाली रचना .एक पुत्र की टीस अपने अधूरे ज्ञान की आपने अच्छे तरीके से उकेरने में सफलता पाई है .मैंने आपको अपने ब्लाग के पठनीय सामग्री में जोड़ लिया है ,जिससे भविष्य में भी आपके सुन्दर रचनाओं का स्वाद ले सकूं.

    ReplyDelete
  54. बहुत सुन्दर रचना !

    ReplyDelete
  55. जीवन की सच्चाई और कविता के रूप में...बहुत ही सशक्त भाव प्रकट किये हैं, शुभकामनाएं.रामराम.

    ReplyDelete
  56. वाह सतीश जी गजब की कविता, गजब के अंदाज में ।

    ReplyDelete
  57. बेहतरीन रचना है आपकी

    ReplyDelete
  58. माँ की दवा, को चोरी करते , बच्चे की वेदना लिखूंगा !
    श्रद्धा तुम पहचान न पाए,एकलव्य की व्यथा लिखूंगा--क्या मोहक अभिव्यक्ति है।

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,