पहली बार मिलोगे तो शरमाओगे !
सब देखीं तस्वीरें , फीकी पाओगे !
जब जब तुमको याद हमारी आएगी
बिना बात ही घर बैठे , मुस्काओगे !
गीत हमारे खुद मुंह पर आ जाएंगे
जब भी नाम सुनोगे, गाना गाओगे !
आसमान की राहें, आसां कहाँ रहीं
सूर्यवंशियों की , ठकुराहट पाओगे !
बार बार समझाया, चाँद सितारों ने
मीठे गीत न गाओ तुम फंस जाओगे !
सब देखीं तस्वीरें , फीकी पाओगे !
जब जब तुमको याद हमारी आएगी
बिना बात ही घर बैठे , मुस्काओगे !
गीत हमारे खुद मुंह पर आ जाएंगे
जब भी नाम सुनोगे, गाना गाओगे !
आसमान की राहें, आसां कहाँ रहीं
सूर्यवंशियों की , ठकुराहट पाओगे !
बार बार समझाया, चाँद सितारों ने
मीठे गीत न गाओ तुम फंस जाओगे !