Monday, July 9, 2018

तुम्हें जानेमन अब बदलना तो होगा - सतीश सक्सेना

बढ़ी उम्र में , कुछ समझना तो होगा !
तुम्हें जानेमन अब बदलना तो होगा !

उठो त्याग आलस , झुकाओ न नजरें 
भले मन ही मन,पर सुधरना तो होगा !

अगर सुस्त मन दौड़ न भी सके तब 
शुरुआत में कुछ ,टहलना तो होगा !

यही है समय ,छोड़ आसन सुखों का 
स्वयं स्वस्त्ययन काल रचना तो होगा !

असंभव नहीं , मानवी कौम में  कुछ  ?
सनम दौड़ में,गिर संभलना तो होगा !

6 comments:

  1. वाह आशा जगाती रचना।

    ReplyDelete
  2. वाह ! कितना हसीन अनुरोध..वह भी उनके भले के लिये ही..

    ReplyDelete
  3. बहुत बढ़िया

    ReplyDelete
  4. सतीश जी बहुत अच्छी कविता. बहुत ही अच्छे विचार. निश्चय ही महिलाओं को अपनी क्षमता को समझ अपनी कमजोरियों को दूर कर आगे बढ़ स्वयं के सशक्तिकरण का परिचय देना ही चाहिए और देना ही पड़ेगा और दे भी रही है.

    ReplyDelete
  5. सतीश जी बहुत अच्छी कविता. बहुत ही अच्छे विचार. निश्चय ही महिलाओं को अपनी क्षमता को समझ अपनी कमजोरियों को दूर कर आगे बढ़ स्वयं के सशक्तिकरण का परिचय देना ही चाहिए और देना ही पड़ेगा और दे भी रही है.

    ReplyDelete
  6. यही है समय ,छोड़ आसन सुखों का
    स्वयं स्वस्त्ययन काल रचना तो होगा !
    बहुत सुंदर आग्रह। देह थकी तो इंसान थका। बहुत प्रेरक हैं आपके शब्द। ब्लॉग से जुड़ने के बाद अच्छी खासी सेहत का सत्यानाश हो चुका है। कोशिश करते हैं आपके अनुरोध पर अमल की। कोटि आभार 🙏🙏

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,