Friday, July 6, 2012

ममतामयी इंदु माँ अस्वस्थ है -सतीश सक्सेना


तुम्हारा स्वागत है इंदु माँ  !
इंदु पूरी जैसे ममतामय व्यक्तित्व को यह बीमारी ( ह्रदय रोग के दो आपरेशन ) झेलनी पड़ेगी , यह सोंचना भी मेरे लिए पीड़ादायक था  !
और यह हो गया ... 
पता नहीं कितनों को, अपने ममत्व और स्नेह से सींचती, इंदु पूरी , बहुतों के दिल में रहती हैं !
ब्लॉग जगत के आभासी रिश्तों में,सबसे दमदार स्नेही रिश्ता निभाने वाली यह महिला, कम से कम मेरे सामने अमर रहे, यह कामना करता हूँ !

स्नेहमयी ,
मैंने तुम्हे कभी नहीं भुलाया और न ही तुम भुलाने योग्य भीड़ का हिस्सा हो, मगर आभासी दुनियां में जहाँ एक से एक विद्वजन और "विद्वजन" हमें पढ़ते हैं, यहाँ कौन, किस वाक्य का क्या अर्थ निकालेगा, कुछ नहीं मालुम ! तुम्हारे प्रति लिखे गए स्नेह में डूबा "तू " को समझने वाले कितने ब्लोगर हैं, नहीं कह सकते और यहाँ अक्सर प्रतिक्रिया,बिना उम्र और परिचय जाने , अधिकतम अपमान जनित दी जाती है  :) अतः ऐसी जगह से दूर रहना ही उचित होता है ! अफ़सोस तब और भी होता है जब इन लोगों को आप बहुत अच्छा मानते रहे हों !  
ममतामयी,
तुम जैसे लोग मानवता के लिए एक वरदान हैं ! सैकड़ों दुआओं को साथ लेकर चलने वाले लोग भुलाए नहीं जाते ! तुम्हारे जैसे लोगों की, संक्रमण काल से गुजरते भारतीय समाज को , सबसे अधिक आवश्यकता है
मुझे विश्वास है अब तुम्हे  कुछ नहीं होगा  ! 
हाँ अपने आपको निर्मम और क्रूर लोगों से दूर रखें , ये लोग आपके कोमल दिल को दुखाने के लिए, किसी भी हद को पार करते देर नहीं लगायेंगे !वे तुम्हारी जिन्दादिली से रात में सो नहीं पाते इन्दु माँ , वे बदला लेने में सुकून महसूस करते हैं ! मगर यह प्रवृत्तियां , विश्व में हमेशा रही हैं और आगे भी रहेंगी , भले लोगों के शिकार में भटकती रहेंगी !
तुम्हारी आवश्यकता है इंदु माँ , दुआ है कि अब तुम पहले से अधिक ताकतवर होकर हमारे बीच आओगी !
आभार आपका !

58 comments:

  1. आपकी पोस्ट देख के बस अभी-अभी उनसे खूब बातें की हैं.वे उसी तरह ठहाके लगा रही हैं.मैंने कहा,आप लोहे की हैं,इतनी जल्दी गलनेवाली नहीं हैं.वो थोड़ा गोस्वामीजी के लिए फिकर कर रही हैं,मैंने कहा कि उन्हें कुछ नहीं होगा.

    इन्दुजी के लिए हम सब दुआ करते हैं कि वे जल्द पूर्ण स्वस्थ हो जांय !

    ReplyDelete
  2. इंदुजी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिये मंगलकामनायें।

    ReplyDelete
  3. बिलकुल स्वस्थ होंगी इंदु जी......और बहुत जल्द.....
    दुआओं में बड़ा असर होता है सतीश जी...

    ढेर सारी शुभकामनाएं उनके शीघ्र स्वास्थ लाभ के लिए.
    सादर
    अनु

    ReplyDelete
  4. डॉक्टर्स ने कहा है मैं एक सौ एक साल की हो के मरूंगी हा हा हा
    माँ कहते हो. मेरा औरत के रूप में जन्म लेना सार्थक हुआ. हर जन्म में लड़की के रूप में जन्म लूंगी. इंदु ही बनूंगी. जब अशोक सलूजा सर, तुषार सर जैसे मेरे पिता की उम्र के लोग,जब साकिबजी और आप जैसे बड़े भाई की उम्र के लोग मुझे 'माँ' बुलाते हैं.मैं अपने आपको गौरान्वित महसूस करती हूँ.
    इंदु-माँ लव यु बाबु! जियो. खुश रहो.

    ReplyDelete
    Replies
    1. अपन तो भई 'नानी' कहते हैं, भले ही कोई नारी इस पर भी एतराज़ जताए :-)

      Delete
    2. इंदु जी ,
      ये बात जमी नहीं कि आप सिर्फ मां बोलने वालों से गौरान्वित हुईं ऐसे में हम जैसे बन्दों का क्या होगा जो आपको मित्र मान कर चलते हैं !

      बात तो ये भी नहीं जमी कि आप सिर्फ एक सौ एक साल तक जीने की बात कर रही हैं जबकि हम चाहते हैं कि आप हजारों साल जियो !

      ये सब पक्षपात नहीं चलेगा कि आप हमसे गौरान्वित भी ना होओ और हमारी दुआओं के भी आड़े आओ !

      Delete
    3. इंदु जी, स्वास्थ्य का ध्यान रखिये, शुभकामनायें!

      Delete
  5. इन्दु जी के स्वास्थ्य के लिए शुभकामनायें

    ReplyDelete
  6. आपकी सहज भावनाओं का सम्मान करते हुए ममतामयी माँ के स्वास्थ्य के लिए मंगल कामनाएं करती हूँ...

    ReplyDelete
  7. नेह हमारा साथ है, ईश्वर पर विश्वास |
    अन्धकार को चीर के, फैले धवल उजास |
    फैले धवल उजास, मिले ममतामय साया |
    ब्लॉग-जगत है साथ, हितैषी रविकर आया |
    शुभकामना असीम, स्वस्थ होकरके आओ |
    है संतोष सतीश, प्यार के गीत सुनाओ ||

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया कविवर , आपके आशीर्वाद फलीभूत होंगे ...

      Delete
    2. संतोष त्रिवेदी5 July 2012 23:25
      शुभकामनायें इंदुजी को !

      ReplyDelete

      Maheshwari kaneri6 July 2012 00:20
      ईश्वर से प्रार्थना है कि इंदुजी जल्दी स्वस्थ होजाएं.... !

      ReplyDelete

      expression6 July 2012 00:29
      इंदु जी के लिए ढेरो दुआएं....

      शुक्रिया रविकर जी

      सादर

      ReplyDelete

      सच्चित-सचिन6 July 2012 05:15
      स्वास्थ्य में सुधार हो |
      सादर प्रणाम ||

      ReplyDelete

      M VERMA6 July 2012 06:37
      इंदु जी के स्वस्थ्य लाभ की कामना

      ReplyDelete

      Delete
    3. dineshkidillagi.blogspot.com

      ki tippani hain ye -

      Delete
  8. इंदुजी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिये भगवान से प्रार्थना करती हूँ।

    ReplyDelete
  9. क्या हुआ है इंदु माँ को? उनका प्यार और स्नेह देखकर तो बीमारी भी भाग खड़ी होगी, शिफा को जल्द से जल्द बुलाने के लिए.... ढेरों शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  10. हमारी दुआ हैं कि वे जल्द पूर्ण स्वस्थ हो जाएँ,

    ReplyDelete
  11. इंदु जी शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ करें...
    सबकी दुआएँ उनके साथ हैं...आपके स्नेहपूर्ण उद्गार उनके लिए संजीवनी साबित होंगे...शुभकामनाएँ !!!

    ReplyDelete
  12. इंदू जी,अस्वस्थ है,ज्ञात हुआ है आज
    शीघ्र ही स्वस्थ हो,ईश्वर पर है विश्वास
    ईश्वर परहै विश्वास,रहेगी इंदू की छाया
    संतोष से मोबाईल पर खूब बतिआया
    शीघ्र स्वस्थ हो,लौटकर घर आ जाओ
    ब्लॉग जगत में फिरसे पोस्ट लगाओ,,,,,,,

    RECENT POST...: दोहे,,,,

    ReplyDelete
  13. आप जल्दी स्वस्थ हो , ईश्वर से प्रार्थना करता हु . . . . वो मुझे नहीं जानती है मगर आपके द्वारा अपने दिल की बात पहुचा पाउँगा ,ऐसा मेरा मानना है. . . . . अच्छे लोग बहुत दुर्लभ है , आप उन्ही मे से एक है . . . . आप स्वस्थ हो किसी मोड़ पर अवश्य मिलूंगा.

    ReplyDelete
    Replies
    1. बढ़िया प्रिंसिपल सर ,
      आपका स्नेह प्रभावशाली है ! आभार

      Delete
  14. इंदुजी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिये ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ।

    ReplyDelete
  15. इतने सारे लोगों के मन से निकली दुआएं इन्दु जी को कुछ नहीं होने देंगी
    हम सब की दुआएं ,,आशीर्वाद ,, शुभकामनाएं आप के साथ हैं इन्दु जी

    ReplyDelete
  16. इंदुजी के शीघ्र स्वस्थ हो जाएँ!
    शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  17. कुछ लोग प्यार के लिए आत्मीय शब्दों का प्रयोग करते हैं .... इंदु दी उनलोगों में हैं .... जिनकी आलोचना करनेवाले मूर्ख ही होंगे . मुझे तो बहुत स्नेह मिला है और वे मेरे साथ हर वक्त हैं .... वे जल्दी ठीक हों - प्यार भरी दुआ है

    ReplyDelete
  18. हमारी शुभकामनाए। बीमारी के बारे में जिक्र नहीं किया। वैसे उन्‍हें कोई बीमारी नहीं लग सकती।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपने सही याद दिलाया, दरअसल यह पोस्ट उनके एक कमेन्ट का जवाब है ! उन्हें ह्रदय आघात हुआ था ! पोस्ट में भी सूचित कर दिया है !
      आभार याद दिलाने के लिए !

      Delete
  19. इंदु जी आपको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो ईश्वर से कामना है ...!!

    ReplyDelete
  20. ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखे ...
    शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  21. उनके शीघ्र स्वास्थ लाभ के लिए प्रार्थना करते हैं ईश्वर से... सादर

    ReplyDelete
  22. जल्दी से अच्छी हो जाएँ वे - यही प्रार्थना है | यह तो नहीं जानती कि उन्हें क्या हुआ है, परन्तु यही चाहूंगी कि बस वे जल्दी अच्छी हो जाएँ |

    ReplyDelete
    Replies
    1. ह्रदय शल्य चिकित्सा ... इ. शिल्पा

      Delete
  23. इंदु जी के शीघ्र स्वास्थय की दुआ है..वे जल्दी ही हँसती खिलखिलाती आएँगी.

    ReplyDelete
  24. अपनों की दुआवों में बड़ी शक्ति होती है !
    वे अति शीघ्र स्वस्थ होंगी, यही इश्वर से कामना है !

    ReplyDelete
  25. इन्दु जी के शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनायें
    वे जल्दी अच्छी हो जाएँ..

    ReplyDelete
  26. क्या हुआ इंदू बहन को?
    अभी तो वह स्वस्थ है और फ़ेसबुक पर धड़ाधड़ गाने पोस्ट कर रही है।
    वे स्वस्थ हैं और स्वस्थ ही रहेगी। ईश्वर से कुशलता की कामना करता हूँ।

    ReplyDelete
  27. इंदू जी को शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो और हम जल्द ही उन्हें वापिस ब्लॉग जगत में पायें ।

    ReplyDelete
  28. इतनी मधुर , निश्छल और निर्मल मुस्कान लिए इंदु जी जो भी इलाज कराएँ , सफल ही होगा . हम सब की शुभकामनायें आप के साथ हैं इंदु जी .

    ReplyDelete
  29. इंदु जी के स्वस्थ्य लाभ की कामना

    ReplyDelete
  30. इंदु जी की जिंदादिली के सामने कौन सा रोग-शोक टिक सकता है?

    ReplyDelete
  31. अभी तो मेरे साथ अन्ताक्षरी खेलना बाकी है इन्दूजी का.......बस थोड़े टाईम की बात है ये तो ...जल्दी ही आ जाएंगी वे ....

    ReplyDelete
  32. मैंने फोन किया एक ठहाका और रुन झुन सी बतकही -कहाँ उन्हें कुछ हुआ है?
    वे और उनके सभी शुभाकांक्षी दैहिक दैविक भौतिक तापों से मुक्त रहें -बस यही कामना है !

    ReplyDelete
  33. इन्दु जी को थोड़ा बहुत मैं भी जानती हूँ उसके कुशल स्वास्थ के लिए शुभकामानयें।

    ReplyDelete
  34. इन्दु जी सदा स्वस्थ रहें - यही कामना करती हूँ !

    ReplyDelete
  35. आप शीघ्र स्वस्थ हों, आनन्द में पुनः पसरें...

    ReplyDelete
  36. हार्दिक शुभकामनायें .... शीघ्र स्वस्थ हों

    ReplyDelete
  37. इंदुजी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिये मंगलकामनायें।

    ReplyDelete
  38. सबसे पहले तो आपसे देरी से आने के लिए माफ़ी... दरअसल... टाइम की बहुत शौर्टेज है... बिलकुल भी फुरसत नहीं मिलती... जबसे लैंड किया हूँ.. तभी से बिज़ी ही हूँ... और कल तो बिलकुल भी फुर्सत नहीं मिली.... इंदु जी के क्या कहने ... वो बीमार हो ही नहीं सकतीं.. आखिर माँ किसकी हैं? कल रात में दो बजे तक उनसे बात होती रही ... और जब टाइम का ध्यान आया .. तो मुझे खुद ही उन्हें डांट लगानी पड़ी.. तब तो जाकर सोयीं हैं वो.... अभी फिर बात हुई है.. सब कुछ चकाचक है.. .. भई हम तो अमर होकर आये हैं.. उन्हें कुछ हो ही नहीं सकता.... आखिर एक बौडी बिल्डर की माँ हैं.. जब बेटा अमर है तो माँ तो अमर होगी ही.... और आपका तो मैं बहुत शुक्रगुजार हूँ.. जो आपने इतनी सुंदर पोस्ट हमें पढने को दी...आपका बहुत बहुत धन्यवाद..

    ReplyDelete
  39. इन्दु जी के स्वास्थ्य के लिए शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  40. indu jii ke svasthy liye dher sari shubh kaamayen

    ReplyDelete
  41. इंदु जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.....

    ReplyDelete
  42. दुआओं का हमारी उनपर मरहम़ सा असर होगा,

    रोग कितना भी हो शक्तिशाली वो बेअसर होगा ।

    आदरणीय इन्‍दु जी के लिए अनंत शुभकामनाएं शीघ्र ही स्‍वस्‍थ्‍य हों ... आभार आपका

    ReplyDelete
  43. ये अभी आपकी पोस्ट पढ़ कर मालूम हुआ! बड़ा कष्टदायक समाचार है ये हम सब के लिए | हम सब मिलकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ की प्राथना करते हैं ....
    बहुत-बहुत शुभकामनाएँ उनके स्वास्थ्य के लिए |

    ReplyDelete
  44. acchha ye baat hai ? mujhe to khabar hi nahi....han lekin main janti hun unko jab unhe aisa kuchh hota hai to vo out of contact rahti hain aur main unki is baat ko bhool apne me busy unse kafi dino se contact me nahi hun....abhi khabar leti hun unki.....

    ReplyDelete
  45. रचनाकार दिल की बात दिल पर लेते हैं और दिल फिर दिल होता है. इंदु जी के स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना है कि वे शीघ्र आरोग्य प्राप्ति के बाद स्वस्थ जीवन की ओर लौटें.

    ReplyDelete
  46. इन्दुं माँ के लिए एक दुआ मेरी भी ......

    ReplyDelete
  47. इन्दु जी के स्वास्थ्य के लिए हार्दिक शुभकामनायें.

    सदा ही खिलें और खिलखिलाएं.
    ब्लॉग जगत में खुशियों का परचम लहरायें.

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,