Friday, July 22, 2011

अंतर्राष्ट्रीय सागर में शक्तिशाली भारतीय कदम -सतीश सक्सेना

सोमालियाई समुद्री डाकू ( गूगल से साभार )
"आई एन एस गोदावरी ने एक ग्रीक शिप को हाइजैक होने से बचाया ..." 

टाइम्स ऑफ़ इंडिया  में  यह खबर पढ़ कर  मन को बड़ी तसल्ली हुई ! एक आम भारतीय के मन में आ सकता है कि यह विशाल भारतीय वार शिप, अदन की खाड़ी में, बदनाम सोमालियाई समुद्री डाकुओं के बीच में, क्या कर रहा है ? शायद बहुत कम लोगों को पता  होगा कि २००८ से ही भारतीय नौ सेना के कद्दावर वारशिप , समुद्री डाकुओं के खिलाफ वहां तैनात हैं ! केवल आई एन एस गोदावरी ने ही  लगभग दो माह में विभिन्न देशों के २१९ जहाजों  को इस खाड़ी से निकलने में अपना सुरक्षा कवर दिया है !

अंतर्राष्ट्रीय शिपिंग के लिए सोमालिया से लगा हुआ समुद्री भाग इन पाइरेट्स के कारण एक भयावह रूट बनता जा रहा है, हालाँकि अन्तराष्ट्रीय समाज में विलेन जैसे लगते यह पाइरेट्स, वहा के लोकल हीरो भी माने जाते हैं, जो उनके हिसाब से, सोमालिया समुद्री सीमा में गन्दगी फैलाकर, मछली उद्योग को बर्बाद कर रहे इन विदेशी जहाज़ों को, सजा देने का काम कर रहे हैं  !

सोमालिया में सिविल वार की समाप्ति पर, वहां की रेगुलर सेना और कास्ट गार्ड बेरोजगार हैं और वे प्राइवेट सेना बनाकर , समुद्र सीमा रक्षा के नाम पर , आते जाते जहाज़ों से बसूली करने  और बदनाम सोमालियाई समुद्री डाकू बनकर खासे विश्व में कुख्यात हो चुके हैं ! यह सच है कि सोमालियाई सागर में , विदेशी जहाजों द्वारा, वहां से निकलते हुए . जहरीला कचरा फेंकने के कारण , वहां के , मछली उद्योग को बहुत नुकसान पंहुचा है , जिससे वहां के बेरोजगार लोग ,समुद्री डाको के द्वारा अपना जीवनयापन शुरू कर एक नया कुख्यात उद्योग विकसित कर चुके है ! 

बहरहाल इन लोगों के भय के कारण वहा से निकलने वाले जहाज और नाविक त्रस्त हैं ! भारतीय नेवी के आई एन एस तबार एवं आई एन एस गोदावरी , अंतर्राष्ट्रीय सागर में, न केवल भारतीयों के जान माल की रक्षा कर रहे हैं बल्कि कई अन्य देशों के जहाज़ों पर आक्रमण करते, इन समुद्री डाकुओं के जहाज़ों को डुबा कर, इन पाइरेट्स की कमर तोड़ने में, महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर ,विश्व में ,अपने देश का गौरव बढ़ा रहे हैं !

हमारे देश का यह गौरवशाली कदम, अन्तराष्ट्रीय जगत में सम्मान के साथ याद किया जायेगा !  

56 comments:

  1. भारतीय नेवी भारत का गौरव है और इस कार्य के लिये दुनिया को इसका आभार प्रकट करना चाहिये।
    INS गोदावरी को अन्दर-बाहर से देखने जानने का मौका सन 2000 में मिला था। यादें ताजा हो गई।

    प्रणाम

    ReplyDelete
  2. गर्व होता है अपनी जल सेना के शौर्य और पराक्रम पर..........

    आभार इस उम्दा प्रस्तुति के लिए

    ReplyDelete
  3. गौरव का भाव जगाता सकारात्मक लेख...

    ReplyDelete
  4. ताकत वतन की इनसे है,
    हिम्मत वतन की इनसे है,
    सीना इनका फौलादी हैं, फौलादी हैं बाहें,
    सामने इनके पर्वत भी आएं तो खुद हट जाएं,
    यही तो है वतन के रखवाले...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  5. हमें गर्व है अपनी जल सेना के शौर्य और पराक्रम पर....

    आभार इस उम्दा प्रस्तुति के लिए....

    ReplyDelete
  6. मेरा सैल्युट जांबाजों को।

    ReplyDelete
  7. ACHCHHA LAGTA HAI JAB HAM BHARTIYA KAHIN AAGE NAJAR AATE HAIN....
    DHANYAWAD SIR!!

    ReplyDelete
  8. तमाम बुरी ख़बरों के धारावाहिक के बीच एक अच्छी सूचना.. एक स्मिति तैर गयी होठों पर.

    ReplyDelete
  9. चलो कोई खबर तो ऐसी मिली जिसपर हमारे ब्‍लागर गर्व कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  10. यह तो बड़ी चौकाने वाली जानकारी दी आपने... हमें अपने देश की सेना पर गर्व है, लेकिन पूरी दुनिया को इस तरह समुन्द्र में प्रदुषण फ़ैलाने पर तत्काल सख्त कदम उठाने चाहिए.

    ReplyDelete
  11. अपने देश पर,गर्व करने लायक खबर....

    ReplyDelete
  12. सही कहा आपने....
    हमारे देश का यह गौरवशाली कदम, अन्तराष्ट्रीय जगत में सम्मान के साथ याद किया जायेगा !


    अच्छी प्रस्तुति के लिए बधाई तथा शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  13. जल सेना का यह साहस पूर्ण कार्य सराहनीय है . गर्व की बात है .

    ReplyDelete
  14. बहुत ही अच्छी खबर है . सागर में भारतीय नेवी की बढ़ती सक्रियता निसंदेह उत्साहजनक है .... आभार

    ReplyDelete
  15. पोस्ट पढ़ कर हर भारतीय का सर गर्व से उंचा हो जाएगा !
    आभार !

    ReplyDelete
  16. नेताओं ने तो नाक कटा रखी है चलो इन बहादुरों ने तो इज्ज़त रख ली इनको नमन ....

    ReplyDelete
  17. कुछ तो मिला जिस पर गर्व किया जा सके. आभार.

    ReplyDelete
  18. जानकारी भरी पोस्ट. सोमालिया के तट प्रदूषण फ़ैल रहा है, इस बात की जानकारी नहीं थी. तो फिर जो उनके द्वारा किया जा रहा है वह बेवजह नहीं है.

    ReplyDelete
  19. बढ़िया जानकारी दी है आपने !

    ReplyDelete
  20. हमारे देश का यह गौरवशाली कदम, अन्तराष्ट्रीय जगत में सम्मान के साथ याद किया जायेगा !


    जानकारी देने के लिए बहुत आभार..

    ReplyDelete
  21. बुरी और भद्दी खबरें इतनी ज्यादा हैं कि अच्छी और उत्साह वर्धक खबर पीछे छूट जाती हैं.

    ReplyDelete
  22. अमूल्य जानकारी के लिए आभार .

    ReplyDelete
  23. गर्व होता है अपनी जल सेना के शौर्य और पराक्रम पर..........

    ReplyDelete
  24. अपनी नेवी के पराक्रम पर गर्व होता है..बहुत सुन्दर आलेख..

    ReplyDelete
  25. सराहनीय कार्य
    बढ़िया जानकारी दी है आपने उम्दा प्रस्तुति के लिए.......आभार

    ReplyDelete
  26. जल सेना का यह साहस पूर्ण कार्य सराहनीय है

    ReplyDelete
  27. निसंदेह गौरवशाली.

    ReplyDelete
  28. वहाँ के हालात की बेहतर जानकारी देने के लिए शुक्रिया. हमारी नौसेना हमारा गौरव है.

    ReplyDelete
  29. पोस्ट पढकर गौरव महसूस हो रहा है, आभार.

    रामराम.

    ReplyDelete
  30. इस जानकारी से अवगत हुआ। सच यह हमारे लिए गर्व की बात है।

    ReplyDelete
  31. अच्छी जानकारी देती सार्थक पोस्ट ..गर्व करने लायक ही बात है ..

    ReplyDelete
  32. इसका सब से दुखद पहलु यह है कि सोमालिया के लुटेरों को वापिस लौटने दिया- वे अगली बार हमला करेंगे। ऐसों को तो समुद्र में ही डुबो देना चाहिए।

    ReplyDelete
  33. लेख़ पढ़ के ही ख़ुशी हो रही है. धन्यवाद्

    ReplyDelete
  34. चलो कुछ तो बचा है जिस पर हम गर्व कर सकें !

    ReplyDelete
  35. निसंदेह ! गौरवान्वित हुए हैं हम भारतीय,अर्थात विशाल सागर की लहरों में हमने अपनी उपस्तिथि दर्ज़ की है,
    गौरव के इन पलों को साझा करने हेतु आपका आभार व्यक्त करता हूँ,

    ReplyDelete
  36. घोटालो और घपलो के इस देश मे कभी कभी गर्व करने लायक बात भी मिल ही जाती है ।

    ReplyDelete
  37. भारतीय सेना पर हमें हमेशा ही गर्व रहा है...पर सवाल यहाँ ये भी उठता है कि क्या इन समुद्री डाकुओं को विकल्प दिया जा सकना एक बेहतर विकल्प नहीं है हम सब के लिए..जानती नहीं कि ऐसा संभव है या नहीं..

    ReplyDelete
  38. वाह... आज तो यह गीत गाने का दिल कर रहा है यह देश है वीर जवानों का....आभार!

    ReplyDelete
  39. बंदर के हाथ में उस्तरा देने का यही नुकसान है।

    ReplyDelete
  40. भारतीय सेना तो देश की शान है. सेना को सलाम .

    ReplyDelete
  41. hame bhi garv hai in senao par jo desh ka naam raushan kar rahe hai ,prernadayak .

    ReplyDelete
  42. हमें गर्व है हमारे देश की इस उपलब्धि पर।

    ReplyDelete
  43. अच्छी जानकारी दी है आपने सतीश जी ... समुद्री डाकुओं का जाल फैलता ही जा रहा है आज कल और केवल कुछ ही देश हैं जो इस दिशा में कोई काम कर रहे हैं ... अपना देश भी उन्ही में से एक है ...

    ReplyDelete
  44. आपकी पोस्ट पढकर हर भारतीय को गर्व होगा कहीं तो हम कुछ अच्चा कर रहे हैं |बधाई भाई सतीश जी |

    ReplyDelete
  45. आपकी पोस्ट पढकर हर भारतीय को गर्व होगा कहीं तो हम कुछ अच्चा कर रहे हैं |बधाई भाई सतीश जी |

    ReplyDelete
  46. hamen hindutani hone par garv hota hai, janten hai kyun in jabaanjo ne hamara her hal men astitv kayam rakha hai .

    ReplyDelete
  47. एक बहुत ही महत्वपूर्ण और जटिल मुद्दे को कवर किया है आपने ....
    आई एन एस गोदावरी के क्या कहने -हमारा गौरव है !

    ReplyDelete
  48. इस प्रस्तुति के लिये आभार । हमारा मीडिया ऐसा कुछ क्यूं नही दिखाता कि देश के लोगों का मनोबल बढे ।
    सोमालिया के बेरोजगारी की समस्या का हल जल्द ढूंढ लिया जाना चाहिये वर्ना ये समुद्री आतंकवाद पनपता और बढता रहेगा । हमारे नक्सलवाद की तरह ।

    ReplyDelete
  49. गर्व होता है जल सेना पर.....

    ReplyDelete
  50. गर्व महसूस हो रहा है ये जान कर कि हमारे देश के सैनिक दूसरों की सेवा कर रहे हैं ...

    ReplyDelete
  51. भाई साहब गुड़ जहां होगा मख्खियाँ वहां ज़रूर आएँगी .जितनी सुन्दर आपकी कलम उससे कहीं सुन्दर आप निकले .मिले आपसे तो आगे के लेखन को एक दिशा मिली .यकीन मानिए बौद्धिक आकर्षण बड़ा प्रबल होता है और फिर आप -देह और देही,रचना और रचना -कार दोनों एक से बढ़ कर एक निकले .आप उस बैठकी के ,चिठ्ठाड़ी मिलन के सूत्रधार और कथाकार सभी तो थे एक साथ .ऊपर से सतीश सक्सेना इतना मीठे की मिलने के बाद कई दिनों तक शक्कर खाने की ज़रुरत न पड़े .और दाराल साहब तारीफ़ सिंह जी -उनसे मिलना एक पुनर -मिलन था ,दे -जावू था ,कहीं नहीं लगा हा पहली बार मिलें हैं .इति आप बे -दिल दिल से अपने घरोंदे में सुरक्षित लौट गए ,संतोष हुआ आजकल घर से निकलना और सलामती के साथ लौट आना भी एक इत्तेफाक ही तो है .

    ReplyDelete
  52. सतीश जी ये लूटेरे रेंसम मांगते हैं हत्या नहीं करते .सोमालिया की ध्वस्त हो चुकी अर्थव्यवस्था का यह कोढ़ हैं .

    ReplyDelete
  53. आभार इस उम्दा प्रस्तुति के लिए....अपने देश पर,गर्व करने लायक खबर....

    ReplyDelete
  54. अच्छी प्रस्तुति... जानकारी के लिए आभार...
    सादर,
    डोरोथी.

    ReplyDelete
  55. भ्रष्टाचार से घिरे देश में बस इन जाँबाजों का ही भरोसा रह गया है।

    ReplyDelete
  56. बहुत बढ़िया जानकारी ...
    इसी तरह भारतीयता का जज़बा बढ़ाने का प्रयास कायम रखें ....
    शुभकामनायें.

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,