Friday, August 7, 2020

मानवता खतरे में पाकर, चिंतित रहते मानव गीत -सतीश सक्सेना

हम तो केवल हंसना चाहें  
सबको ही, अपनाना चाहें
मुट्ठी भर जीवन पाए हैं
हंसकर इसे बिताना चाहें
खंड खंड संसार बंटा है ,
सबके अपने अपने गीत ।
देश नियम, निषेध बंधन में, क्यों बांधा जाए संगीत ।

नदियाँ,झीलें,जंगल,पर्वत
हमने लड़कर बाँट लिए।
पैर जहाँ पड़ गए हमारे ,
टुकड़े, टुकड़े बाँट लिए।
मिलके साथ न रहना जाने,
गा न सकें, सामूहिक गीत ।
अगर बस चले तो हम बांटे, चांदनी रातें, मंजुल गीत ।

कितना सुंदर सपना होता
पूरा विश्व हमारा होता ।
मंदिर मस्जिद प्यारे होते
सारे धर्म , हमारे होते ।
कैसे बंटे, मनोहर झरने,
नदियाँ,पर्वत,अम्बर गीत ।
हम तो सारी धरती चाहें , स्तुति करते मेरे गीत ।

काश हमारे ही जीवन में
पूरा विश्व , एक हो जाए ।
इक दूजे के साथ बैठकर,
बिना लड़े, भोजन कर पायें ।
विश्व बंधु , भावना जगाने,
घर से निकले मेरे गीत ।
एक दिवस जग अपना होगा, सपना देखें मेरे गीत ।

जहाँ दिल करे, वहां रहेंगे
जहाँ स्वाद हो, वो खायेंगे ।
काले, पीले, गोरे मिलकर
साथ जियेंगे, साथ मरेंगे ।
तोड़ के दीवारें देशों की,
सब मिल गायें मानव गीत ।
मन से हम आवाहन करते, विश्व बंधु बन, गायें गीत ।

श्रेष्ठ योनि में, मानव जन्में
भाषा कैसे समझ न पाए ।
मूक जानवर प्रेम समझते
हम कैसे पहचान न पाए ।
अंतःकरण समझ औरों का,
सबसे करनी होगी प्रीत ।
माँ से जन्में, धरा ने पाला, विश्व निवासी बनते गीत ?

मानव में भारी असुरक्षा
संवेदन मन, क्षीण करे ।
भौतिक सुख, चिंता, कुंठाएं 
मानवता का पतन करें ।
रक्षित कर, भंगुर जीवन को,
ठंडी साँसें  लेते मीत ।
खाई शोषित और शोषक में, बढती देखें मेरे गीत ।

अगर प्रेम, जज़्बात हटा दें
कुछ न बचेगा मानव में ।
बिना सहानुभूति जीवन में
क्या रह जाए, मानव में ।
पशुओं जैसी मनोवृत्ति से,
क्या प्रभाव डालेंगे गीत !
मानवता खतरे में पाकर, चिंतित रहते मानव गीत ।

8 comments:

  1. विश्व बंधुत्व और मानवता के भावों से सुसज्जित श्रेष्ठ शुभेच्छाओं भरा अत्यंत सुन्दर गीत .

    ReplyDelete
  2. लाजवाब हमेशा की तरह आपके गीत।

    ReplyDelete
  3. अगर प्रेम,ज़ज्बात हटा दें
    कुछ न बचेगा मानव में ।
    बिना सहानुभूति जीवन में
    क्या रह जाए, मानव में ।
    पशुओं जैसी मनोवृत्ति से,
    क्या प्रभाव डालेंगे गीत !

    सभी भावनाएं तो प्रेम से ही है,मगर मानव अब पशुवत होता जा रहा है,भावपूर्ण सृजन सर,सादर नमन

    ReplyDelete
  4. सुन्दर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  5. वाह ! मानवीयता की अलख जगाते सुंदर अति आपके गीत !

    ReplyDelete
  6. मनुष्यता ख़त्म हो तो ऐसे ही होता है ...
    लाजवाब गीत ...

    ReplyDelete
  7. सुंदर सपना सा गीत ....

    ReplyDelete
  8. जहाँ दिल करे,वहां रहेंगे
    जहाँ स्वाद हो,वो खायेंगे ।
    काले,पीले,गोरे मिलकर
    साथ जियेंगे, साथ मरेंगे ।
    तोड़ के दीवारें देशों की,
    सब मिल गायें मानव गीत ।
    मन से हम आवाहन करते, विश्व बंधु बन, गायें गीत ।
    गीत में पिरोई सद्भावनाये यदि फलीभूत ho जाएं तो रामराज्य ही आ जाए कविवर!!! सुंदर भावनाओं से सजी रचना। 🙏🙏💐💐

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,