अपील
मैं दर्द लेके दुखी हूँ, मगर पता है मुझे
मेरा ख़याल, उन्हें भी खुशी नहीं देता !
उपरोक्त शब्द, बेहद संवेदनशील शायर सर्वत जमाल (09696318229) के हैं , जो कि १४ जुलाई से घर से लापता हैं ! उनकी पत्नी श्री मती अलका सर्वत (09889478084)से बात करने पर पता चला है कि वे १४ जुलाई को लखनऊ से बनारस के लिए ट्रेन द्वारा रवाना हुए थे, तबसे उनका मोबाइल स्विच ऑफ़ है !
अलका जी ने उनके लापता होने की सूचना पुलिस में दे दी है , मगर अब तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है ! आप सबसे, खास तौर पर लखनऊ एवं वाराणसी स्थिति लेखक ब्लोगर्स समुदाय से, आग्रह व अनुरोध है कि इस बेहद भले और शानदार गज़लकार को, तलाश करने में, अपनी शक्ति और व्यक्तिगत प्रभाव का उपयोग देने की कृपा करें ! मुझे विश्वास है कि अगर लखनऊ पुलिस एवं सर्वत जमाल साहब के मित्रों से संपर्क किया जाए तो सफलता मिलने की उम्मीद है !
उनसे मेरी पहली और आखिरी मुलाक़ात अजय कुमार झा द्वारा बुलाए गए एक ब्लोगर सम्मलेन में, दिल्ली में हुई थी, उसके बाद कभी नहीं मिल पाए ! उनका यह शेर पढते हुए दिल में गलत आशंकाये जन्म ले रही हैं , इस भले इंसान की , इंसानियत के लिए , अभी बेहद जरूरत है !
रोटी, लिबास और मकानों से कट गए
हम सीधे सादे लोग सयानों से कट गए
जंगल में बस्तियों का सबब हमसे पूछिए
जंगल के पहरेदार मचानों से कट गए
बुजदिल कहूं उन्हें कि शहीदों में जोड़ लूँ
वो आदमी जो ठौर ठिकानों से कट गए
मैं चिंतित हूँ उनके लिए क्योंकि वे बहुत संवेदनशील व्यक्ति हैं, ऐसे लोग समाज की कठोर चोटें, आसानी से झेल नहीं पाते ...
आप अगर मर्द हैं तो खुश मत हों
काम आती है, सिर्फ़ नामर्दी !
उनके एक एक शेर को अगर विस्तार दिया जाए तो पूरी किताब लिखी जा सकती , उनकी संवेदनशीलता, उनकी रचनाओं में ,हर जगह स्पष्ट झलकती नज़र आती है !
सदियाँ गुज़री लेकिन तुमको दहशत
में, हर लंगड़ा , तैमूर दिखाई देता है !
धोखा पहले पाप बताया जाता था
लेकिन अब दस्तूर दिखाई देता है !
मैं दर्द लेके दुखी हूँ, मगर पता है मुझे
मेरा ख़याल, उन्हें भी खुशी नहीं देता !
उपरोक्त शब्द, बेहद संवेदनशील शायर सर्वत जमाल (09696318229) के हैं , जो कि १४ जुलाई से घर से लापता हैं ! उनकी पत्नी श्री मती अलका सर्वत (09889478084)से बात करने पर पता चला है कि वे १४ जुलाई को लखनऊ से बनारस के लिए ट्रेन द्वारा रवाना हुए थे, तबसे उनका मोबाइल स्विच ऑफ़ है !
अलका जी ने उनके लापता होने की सूचना पुलिस में दे दी है , मगर अब तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है ! आप सबसे, खास तौर पर लखनऊ एवं वाराणसी स्थिति लेखक ब्लोगर्स समुदाय से, आग्रह व अनुरोध है कि इस बेहद भले और शानदार गज़लकार को, तलाश करने में, अपनी शक्ति और व्यक्तिगत प्रभाव का उपयोग देने की कृपा करें ! मुझे विश्वास है कि अगर लखनऊ पुलिस एवं सर्वत जमाल साहब के मित्रों से संपर्क किया जाए तो सफलता मिलने की उम्मीद है !
उनसे मेरी पहली और आखिरी मुलाक़ात अजय कुमार झा द्वारा बुलाए गए एक ब्लोगर सम्मलेन में, दिल्ली में हुई थी, उसके बाद कभी नहीं मिल पाए ! उनका यह शेर पढते हुए दिल में गलत आशंकाये जन्म ले रही हैं , इस भले इंसान की , इंसानियत के लिए , अभी बेहद जरूरत है !
रोटी, लिबास और मकानों से कट गए
हम सीधे सादे लोग सयानों से कट गए
जंगल में बस्तियों का सबब हमसे पूछिए
जंगल के पहरेदार मचानों से कट गए
बुजदिल कहूं उन्हें कि शहीदों में जोड़ लूँ
वो आदमी जो ठौर ठिकानों से कट गए
मैं चिंतित हूँ उनके लिए क्योंकि वे बहुत संवेदनशील व्यक्ति हैं, ऐसे लोग समाज की कठोर चोटें, आसानी से झेल नहीं पाते ...
आप अगर मर्द हैं तो खुश मत हों
काम आती है, सिर्फ़ नामर्दी !
उनके एक एक शेर को अगर विस्तार दिया जाए तो पूरी किताब लिखी जा सकती , उनकी संवेदनशीलता, उनकी रचनाओं में ,हर जगह स्पष्ट झलकती नज़र आती है !
सदियाँ गुज़री लेकिन तुमको दहशत
में, हर लंगड़ा , तैमूर दिखाई देता है !
धोखा पहले पाप बताया जाता था
लेकिन अब दस्तूर दिखाई देता है !
वे इंसानियत में, कम होते स्नेह और प्यार पर अक्सर लिखते रहे हैं, जीवन में अगर अपनों पर विश्वास न करें तो कहाँ जाएँ ...इंसान पर उनका अविश्वास देखिये ..
आशा है आप लोग व्यक्तिगत प्रभाव का उपयोग करते हुए लखनऊ पुलिस पर दवाब बना कर उन्हें तलाश करवाने में अपना सहयोग करेंगे ! इस मामले में ( https://www.facebook.com/alka.s.mishra ) इंदिरा नगर थाने, लखनऊ में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गयी है !
( सर्वत जमाल के अचानक गायब होने के बारे में खबर है कि वे अपने घर से मनमुटाव के कारण घर से गायब थे , कृपया इस सम्बन्ध में, अब आगे, यहाँ कोई कमेन्ट न करें )
रेलवे पुलिस से भी संपर्क किया जा सकता है ...हो सकता है ट्रेन में तबियत खराब होने से किसी अस्पताल में एडमिट किया हो....आस बंधी रहे बस....कविवर जरूर मिल जायेंगे.
ReplyDeleteसादर
अनु
दुःख हुआ उनके बारे में जानकर !
ReplyDeleteऐसे जिंदादिल शायर के लिए दुआएँ .जिस साथी को कोई खबर मिले ,ज़रूर बताएं !
सीधे सादे इन्सान का गायब होना आम हो गया है,
ReplyDeleteजानता नहीं हुक्काम कि कितना बदनाम हो गया है।
satish ji
ReplyDeletecheck the facebook of Sarwat Jamal There is a entry for July 20th
I am suprised to see the entry . You can contact the police and inform the same and they can work out from where he logged in after taking the relevent info from facebook
I may be mistaken but can also see this here http://www.facebook.com/notes/sarwat-jamal/%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%A8/498693273481268
चूंकि मैं फेसबुक पर सर्वत जमाल का मित्र नहीं हूँ अतः मैं खुद यह कमेन्ट नहीं देख सकता और न ही कमेन्ट कर सकता हूँ तथापि आपके द्वारा दिए लिंक से साफ़ है कि उन्होंने अथवा किसी और ने उनकी तरफ से बेटी को मुबारक बाद दी है ! हर हालत में उनका स्पष्टीकरण सभी को मिलना चाहिए तभी उनके गायब होने के बारे में कुछ संतुष्टि होगी तब तक तो हमें प्रयासरत रहना ही चाहिए !
Deleteआपका आभार !
i am not on facebook at all but i cliked on the link of his provided by u and there i saw his name and when i clicked that i could see the post inspite of not even being the member of facebook
Deleteउनकी इस टिप्पणी में आशा की किरण दिख रही है। भगवान करे वे सकुशल हों!
Deleteइस खबर से लगता है वे ठीक-ठाक हैं: http://www.yugjamana.org/2012/08/blog-post_7797.html
Deleteदुखद समाचार.
ReplyDeleteदुआ है अलका जी को और मायूस न होना पड़े.
अनवर जमाल साहब सच में संवेदनशील इंसान हैं ... उनकी सलामती की दुआ करता हूँ ... आशा है जल्दी ही उनका पता मिलेगा ...
ReplyDeleteसर्वत जमाल साहब सच में संवेदनशील इंसान हैं।
Deleteanwar jamaal ji nahi - sarvat jamal ji
Deleteबेहद दुखद
ReplyDeleteईश्वर करें वो सकुशल हों और जल्दी घर वापस आ जायं !
ReplyDeleteबिछुड़े परिंदे, वापस अपने घोंसले में आए....
ReplyDeleteयेही दुआ है मेरी !
वे जल्द लौटें इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना है और उनके सेहतमंद होने की कामना है.
ReplyDeleteईश्वर उनको सकुशल मिलवादे, यही शुभकामनाएं हैं.
ReplyDeleteरामराम.
सभी ब्लागर बंधुओं से अपील है कि अपने प्रभाव का उपयोग कर इस संबंध में मदद करें. अवश्य सब ठीक होगा.
ReplyDeleteरामराम
इस बहादुर शायर के लिए
ReplyDeleteहमारी दुवाएं-
भगवान् उन्हें सही सलामत मिलाये ।।
बहुत चिंताज़नक !
ReplyDeleteआशा है --जल्दी ही सकुशल मिल जायेंगे .
यह तो बहुत दुखद खबर है। सर्वत साहब से 'साखी' ब्लाग पर चर्चा होती रही है। वे बहुत काबिल शायर और जिंदादिल इंसान हैं। हम सब उम्मीद करें कि वे कुशल हों।
ReplyDeleteओह ..दुःख का समाचार है ..परन्तु उम्मीद बंधी रहे अवश्य मिल जायेंगे. दुआ है.
ReplyDelete...कई बार खुद ही मनुष्य समाज से दूर रह कर एकांत में कुछ समय बिताना चाहता है!...आशा है कि शायर सर्वत जमाल जी स्वयं ही अपने क्षेम कुशल होने की खबर घर वालों को देंगे!...पुलिस को सूचित किया गया यह अच्छा है...पुलिस अपना काम बखूबी करेगी!...अच्छी खबर मिलने की आशा करतें है!
ReplyDeleteबस जल्दी मिल जायें यही प्रार्थना है भगवान से ।
ReplyDeleteसतीश भाई ,
ReplyDeleteरचना जी की खबर पे गौर किया जाये !
bahut dukh hua padh kar ...asha karte hai jaldi mil jayen...!!
ReplyDeleteओह दुखद! मगर उन्होंने २० जुलाई को फेसबुक अपडेट किया है और अपनी बिटिया के पहले जन्मदिन पर लोगों की दुआ माँगी है ..इसका अर्थ है वे अपने मन से ही कहीं गए हैं ..आशा करता हूँ लौट आयेगें !
ReplyDeleteजिनके आप जैसे दोस्त हों और ब्लॉग-जगत जैसा परिवार ,
ReplyDeleteउनको कुछ नहीं हो सकता सर
सर्वत जमाल साहब की शायरी क्या खूब है। पहली बार आपके ब्लाॅग पर उन्हें पढ़ा लेकिन इस दुखद खबर के साथ कि वे लापता हैं। मैं दुआ करता हूं कि वे जहां भी हो कुशल हों और बहुत जल्द अपने परिवार और दोस्तों के पास लौट आएं। अदब को ऐसे शायरों की बहुत जरूरत है। आपसे गुजारिश है अगर आप उनकी कुछ गजलें पढ़वा सकें तो मेहरबानी होगी। मुझे अपना नया दोस्त ही समझें।
ReplyDeleteनरेंद्र मौर्य
उनकी ग़ज़ल पढने के लिए इसी पोस्ट पर मैंने उनके लिंक दे रखे हैं ! आप वहां पढ़ सकते हैं !
Deleteआभार !
सर्वत जमाल साहब की शायरी क्या खूब है। पहली बार आपके ब्लाॅग पर उन्हें पढ़ा लेकिन इस दुखद खबर के साथ कि वे लापता हैं। मैं दुआ करता हूं कि वे जहां भी हो कुशल हों और बहुत जल्द अपने परिवार और दोस्तों के पास लौट आएं। अदब को ऐसे शायरों की बहुत जरूरत है। आपसे गुजारिश है अगर आप उनकी कुछ गजलें पढ़वा सकें तो मेहरबानी होगी। मुझे अपना नया दोस्त ही समझें।
ReplyDeleteनरेंद्र मौर्य
सब ठीक ही रहेगा।
ReplyDeleteGod Willing, He will be fine!
ReplyDeleteAmen!
सलामती की दुआ .
ReplyDeleteआशा और दुआ भी कि सब ठीक ठाक हो|
ReplyDeleteओह , उनसे मेरी भी मुलाकात वही मुलाकात है सतीश भाई । महफ़ूज़ अली जी के स्टेटस से पता चला था कि वे गुमशुदा हैं । चिंताजनक बात है ये , जल्दी ही उनकी खबर मिलनी चाहिए सभी स्थानीय मित्रों से इस दिशा में सहयोग की अपेक्षा रहेगी ।
ReplyDeleteउनके सुरक्षित होने की कामना है।
ReplyDeleteनजदीकी क्षेत्र के मित्रगण सहयोग करे।
अल्का जी से निवेदन शान्तचित्त्त से खोज खबर लें।
सतीश जी, अवगत करवाते रहें।
भोलेनाथ सब भला करेंगे। वैसे रचना जी के कमेंट पर आपने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी!
ReplyDeleteमैं नेट से दूर था अतः अब जवाब दे दिया है ...
Deleteअब शुरू हुई है इंसानियत की बातें ब्लॉग पर सही मायनों में मुझे विश्वास है भाई साहब समय पर सुरक्षित घर लौट आयेंगे ...
ReplyDeleteकृपया उन अधिकारियों के नाम और ई-मेल पते उपलब्ध कराऍं जिन्हें, लखनऊ से सैंकडों मील दूर बैठे मुझ जैसे लोग सन्देश भेज कर इस नेक अीिसयान का हिस्सा बन सकें।
ReplyDeleteशुक्रिया भाई जी,
Deleteनेट पर जो एड्रेस उपलब्ध हैं वे इस जगह हैं ...
http://uppolice.up.nic.in/contactus.html
अभी अलका जी से बात हुई है वो बहुत दुखी हैं, कृप्या उन्हें आप एकबार अवश्य फोन करके विश्वास दिलायें कि आप उनके साथ हैं, यदि आपके सम्बंधी पुलिस विभाग में हैं तो मदद के लिए आगे आयें।
Deleteजल्दी मिल जायें यही प्रार्थना है भगवान से ........
ReplyDeleteमुझे पूरी आशा है कि वे सकुशल होंगे और शीघ्र अपने प्रियजनों के पास लौट आयेंगे !
ReplyDeleteभगवान उनकी रक्षा करें ! आपको इस प्रयास के लिए साधुवाद !
ReplyDeleteकारगिल युद्ध के शहीदों को याद करते हुये लगाई है आज की ब्लॉग बुलेटिन ... जिस मे शामिल है आपकी यह पोस्ट भी – देखिये - कारगिल विजय दिवस 2012 - बस इतना याद रहे ... एक साथी और भी था ... ब्लॉग बुलेटिन – सादर धन्यवाद
ईश्वर से प्रार्थना है..वे सकुशल घर वापस लौट आएँ..
ReplyDeleteईश्वर से प्रार्थना है,कि जहाँ भी हों सकुशल घर लौट आए,,,,,
ReplyDeleteRECENT POST,,,इन्तजार,,,
हाँ मैंने फेसबुक पर पढी थी ये खबर. अभी तक उनका न लौटना चिंता जनक है. हो सकता है नाराज़ हो के कहीं चले गए हों, गुस्सा ठंडा होने पर लौट आयेंगे. उम्मीद तो हमें रखनी ही है.
ReplyDeleteसर्वज जी की सलामती की दुआ करता हूं।
ReplyDeleteपूरा विश्वास है जहाँ भी हैं, वो सलामत हैं..
ReplyDeleteअत्यंत चिन्ताजनक. जमाल साहब जल्द सकुशल वापस पहुंचे.
ReplyDeleteसरवत जमाल जी की सलामती के लिये दुआ करेंगे !
ReplyDeleteप्रार्थना है..वे सकुशल घर वापस लौट आएँ..!!
ReplyDeleteपहली बार पढ़ा इनको और बहुत प्रभावित हुआ..
ReplyDeleteभगवान करे वो जल्द स्वस्थ-सकुशल घर लौटें..
ईश्वर सब मंगलमय रखे
ReplyDeleteबेहद दुखद है यह, फेसबुक महफूज़ की वाल पर पता चला था इसके बारे में... हम सब को मिलकर ज्यादा से ज्यादा कोशिशें करने की ज़रूरत है...
ReplyDeleteजानकर बहुत आश्चर्य के साथ ही दुःख हुआ !
ReplyDeleteदुआ है कि सर्वत जमाल जी जल्दी घर वापस आयें !
भगवान् से जमाल जी की सकुशल वापसी की दुआ करते हैं
ReplyDeleteउनकी शायरी बयां करती हैं कि इस सचाई को उन्होंने जिया होगा। आशा है कि वो वापस आएं और अपने गजल के गुलिस्तां को फिर गुलजार करें।
ReplyDeleteishwar kare we sakushal laut aaye . rachna ji ki bat par dobar gaur kare.
ReplyDeleteचिन्ता हुई उनके बारे में जानकर....
ReplyDeleteवे सकुशल घर पहुंच जाएं यही प्रार्थना है ईश्वर से....
बहुत अफ़सोस और चिंता की बात है.
ReplyDeleteकामना है कि वे जल्द ही घर लौट
आयें.
badi dukhad samay hai unki patni aur gharwalon ke liye bhagwaan kare ve sighra ghar laut aayen...
ReplyDeleteयह समाचार आज पढ़ा ... दुखद ... कामना कर रही हूँ कि अब तक वो घर लौट आए हों ...
ReplyDeleteदुखद समाचार
ReplyDeleteकामना है कि वे जल्द ही घर लौट
आयें.
ईश्वर करे सब कुशल हो !
ReplyDeleteईश्वर करे कि उनकी कोई सूचना मिल जाये..
ReplyDeleteवे सकुशल लौटें यही कामना है |
ReplyDeleteअभी तक नहीं लौटे! अनहोनी की आशंका स्वाभाविक है। खुदा खैर करे।
ReplyDeleteहे, ईश्वर ! इतने निष्ठुर मत हो | मदद करो उस परिवार की |
ReplyDeleteदुखद...
ReplyDeleteईश्वर से प्रार्थना है, सरवत साहब जल्द घर लौटें।
ReplyDeleteउनकी खूबसूरत शायरी उनके खयालात को बयां करती है । जल्दी लोट आिये सर्वत जमाल साहब । अलका जी के साथ हम सब भी चिंतित हैं ।
ReplyDeleteआज यहाँ यह देखने आई थी कि जनाब सर्वत जी का कुछ पता चला या नहीं .
ReplyDeleteलेकिन अब समझ आया कि सारा मामला क्या है..सतीश जी ने पोस्ट लिखी है...सब दौड़े आये..अपना वास्ता लगाया...चिंता की .... तो मिस्टर सर्वत और अलका कम से कम जानकारी को अपडेट कर के बताते कि क्या हुआ.-यह उनकी भी एक नैतिक जिम्मेदारी बनती है ..अलका सर्वत ने पोस्ट भी नयी डाली है एक पंक्ति ही लिखती कि सब ठीक है .पारिवारिक मामला है ..कोई प्रश्न नहीं करता कि क्या हुआ था!
.देखीये आशा जी भी आज अपनी दुआ दे गयीं हैं.वे अभी तक चिंतित हैं,
--
जानते हैं ..जिस दिन मैंने अपने एक दोस्त को यह चिंता जताई कि देखें आप कुछ कर सकते हैं तो..तब उन्होंने छूटते ही कहा था ..ज़रूर अपनी दूसरी बीवी के पास गया होगा..तुम ब्लोगेरों को कुछ काम नहीं है क्या--बिना तहकीकात किये रोने -धोने लगते हो--
मुझे यह बात सुनकर बहुत खराब लगा था ..लेकिन आज जब सच खुला देखा तो आश्चर्य हुआ कि कितनी सच बात कही थी !
................
दुःख हुआ कि किस तरह अलका कह रही हैं कि अगर यह प्रेम /शादी नाटक था तो चलने दें..घर जायदाद बेच दी ..बर्बाद कर दिया ...अकेला कर दिया..अब भी ऐसे आदमी से सहानुभूति या प्रेम??जब कि वे अपना खर्चा खुद उठाती रही हैं ..धन्य हो नारी तुम!!
...http://www.yugjamana.org/2012/08/blog-post_7797.html
पारिवारिक झगडों में कैसे कहें कि कौन ठीक है, कौन गलत ...
Deleteयह फैसला देने का अधिकार कम से कम हम अटकलें लगाने वालों का नहीं होना चाहिए !
आभार आपका !
मेरा यह कहना है कि उन दोनों में से किसी को या आप को इस जानकारी को अपडेट कर देना चाहिए था.कि वे मिल गए.
Delete-दूसरे जब यह सार्वजानिक मंच पर जब यह बात आ ही गई है ,उस लिंक पर ही विस्तार से है.. चर्चा उठी है तो बहस होगी और लोग अपनी राय रखेंगे ही.
आभार
@सतीश जी ,एक बात और .. मैं ने कहीं भी कोई 'अटकल' नहीं लगायी है...जो इस लिंक पर खबरछपी है ..अलका का पुलिस को दिया बयान है वही यहाँ लिखा है..और उस बयान पर उनके प्रति अपनी बात कही है .कि अब भि वे ऐसे इंसान के प्रति सहनुभूति और प्रेम रखती हैं?धन्य हैं!
Delete...
कौन गलत है कौन सही ये मैं ने कहीं भी नहीं लिखा.
...
@ अल्पना वर्मा ,
ReplyDeleteमैं आपसे सहमत हूँ अल्पना जी, अटकलें शब्द आपके लिए नहीं लिखा गया था !
सादर !