किसी दोस्त की सहानुभूति ने फिर अनु की याद दिलवा दी ......
कुछ कष्ट ऐसे हैं कि भुलाए नहीं जाते ...
हमेशा के लिए, घर से गयी, दुःस्वप्न लगता है !
हमें उस रात से शिव पर,भरोसा बोझ लगता है !
बड़ों के कंधे पर अर्थी, उठायी जाए बच्चों की !
पिता की जिंदगी में , और जीना बोझ लगता है !
तो चरणों पर कहीं झुकना,बड़ा ही बोझ लगता है !
अभी मेंहदी भी हाथों से , न छुट पायी थी बच्चे की !
हमें इन मांगलिक कार्यों का होना , बोझ लगता है !
अरे ! मासूम सी बच्ची को मारा,जिस तरह तुमने !
हमें मंदिरों का , सम्मान करना , बोझ लगता है !
वो नित संध्या समय, दीपक जलाती थी तेरे आगे !
हमें ज़ालिम को, ईश्वर मानना, अब बोझ लगता है !
अगर पुत्री को, लथपथ खून से, कोई पिता देखे !
तो ईश्वर नाम पर, विश्वास करना, बोझ लगता है !
जब अपनी शक्ति की, असहायता पर दया सी आये
तो दर्पण सामने, आना भी, अक्सर बोझ लगता है !
बहुत मार्मिक और संवेदनशील रचना
ReplyDeleteबातें उदास करने वाली हैं पर सच्चाई के करीब हैं... :(
ReplyDeleteआभार इस सुन्दर और गंभीर गीत के लिए...
अगर पुत्री को लथपथ खून से, कोई पिता देखे !
ReplyDeleteतो ईश्वर नाम पर विश्वास करना बोझ लगता है !
please satish ji please overcome the grief and divert your self
ReplyDeletei know easier said then done still
thank you rachna ....
Deletei will try...
बड़ी मार्मिक सम्वेदनाएं………
ReplyDeleteविषाद से बाहर आईए सतीश जी
मृत्यु शाश्वत सत्य है, अमर कोई नहीं आया।
जिन्दगी के इतने ही क्षण थे अनु की झोली में!!
aap ek pita hain, upar se bahut samvedanshil vyakti hain,isliye apni vyatha ko sabda rup de diye hain.Har sabda hriday ko chhu jata hai. Lekin apne aapko sambhalna hoga.
ReplyDeleteमार्मिक ... गहरी संवेदनाएं हैं इस रचना में ...
ReplyDeleteअक्सर जब कोई करीबी के साथ ऐसा होता है जो जीवन नीरस लगने लगता है ... पर इन सब से उबरना तो पड़ता है ... बाहर आने का प्रयास करना चाहिए ...आपका दर्द समझ सकता हूँ ...
ReplyDeleteअगर पुत्री को लथपथ खून से, कोई पिता देखे !
तो ईश्वर नाम पर विश्वास करना बोझ लगता है !... ईश्वर भी फूट फूटकर रोता है... दर्द भरता नहीं ...
पर अनु के लिए - संभालिये खुद को
बहुत मार्मिक ..मन को छू लिया..
ReplyDeleteअगर पुत्री को लथपथ खून से, कोई पिता देखे !
ReplyDeleteतो ईश्वर नाम पर विश्वास करना बोझ लगता है !
सतीश भाई एक-एक शे’र में आपने मानवीय संवेदना का ऐसा और इतना समावेश किया है कि मन में भावनाओं की हज़ारों लहरे उठने लगी हैं।
सतीश जी, समय को सहना ही होता है.
ReplyDeleteसचमुच दुःख बहुत गहरा है..भरते भरते ही घाव भरेंगे.
ReplyDeleteबहुत ही मार्मिक रचना
ReplyDeleteओह ...आपको पीड़ा में देखकर निःशब्द हो जाता हूँ -ईश्वर आपको संबल दें!
ReplyDelete'अगर पुत्री को लथपथ खून से कोई पिता देखे,
ReplyDeleteतो ईश्वर नाम पर विश्वास करना बोझ लगता है'
बहुत मार्मिक....!
'अगर पुत्री को लथपथ खून से कोई पिता देखे,
ReplyDeleteतो ईश्वर नाम पर विश्वास करना बोझ लगता है'
बहुत मार्मिक....!
इस रचना में एक एक शब्द दर्द से पिरोया है जैसे
ReplyDeleteबहुत मार्मिक रचना है, बस एक बात, भगवान जब हमें
खुशिया देता है तो कभी शिकायत नहीं करते सादर स्वीकार करते है
किन्तु जब दुःख तकलीफ देता है तो बहुत शिकायत करते है विश्वास
उठ जाता है उसपर से, यह ठीक नहीं है !नियति के मन में क्या छुपा है कोई नहीं जानता !
बड़ों के कंधे पर अर्थी, उठायी जाए बच्चों की !
ReplyDeleteतो बूढी जिंदगी में और जीना बोझ लगता है !
FIRST AND LAST
सतीश जी, बहुत दिनों बाद आपके ब्लॉग में हम आ सके! आप तो शायद हमें जानते भी नहीं होंगे...मगर आपकी रचनाएँ हमें अच्छी लगती हैं!
ReplyDeleteमगर...आज ये पढ़कर मन को बहुत बहुत दुख पहुँचा! आपकी हालत समझ सकते हैं...मगर I am Speechless ! Kindly accept my heartfelt condolences .
With you in grief !
May the departed soul rest in peace.
Please take care of yourself and your family !
God Bless!!!
दुख को बोझ बहे शब्दों में,
ReplyDeleteस्मृतियों को मान मिले।
.
ReplyDelete.
.
आदरणीय सतीश जी,
पोस्ट पढ़ी, पीछे गया तो उस दुखद घटना के बारे में पता चला... मेरी संवेदनायें...
इस पोस्ट पर समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूँ... यही कह सकता हूँ कि आप जल्द इस दुख से उबरें... बाकी समय तो अपने आप में सबसे कारगर मरहम है ही...
...
marmik... jyada kya kahoon...
ReplyDelete
ReplyDeleteएक एक शब्द आपकी पीड़ा को अभिव्यक्त कर रहा है और ये केवल आपकी ही नहीं हमारे पूरे भारतीय समाज की पीड़ा है और इसके पोषक भी हम हैं और शोषित भी हम ही हैं. .तुम मुझको क्या दे पाओगे ?
अरे मासूम सी श्रद्धा को मारा, जिस तरह तुमने
ReplyDeleteहमें मंदिरों का सम्मान करना, बोझ लगता है !
दर्द की इन्तहां
अरे मासूम सी श्रद्धा को मारा, जिस तरह तुमने
ReplyDeleteहमें मंदिरों का सम्मान करना, बोझ लगता है !
शब्द-दर-शब्द पीड़ा को बयां करती कृति, जेहन को झकझोरती और अपने आपसे प्रश्न करती आभार
आपकी पीड़ा इस रचना में अभिव्यक्त हुई है.कुछ घटनाएं ऎसी होती हैं कि असहनीय होते हुए भी उनको सहन करना हमारी मजबूरी होती हैं.मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं.आप शीघ्र इस दुःख से पार पाने में सफल हों
ReplyDeleteजब अपनी शक्ति की असहायता पर दया सी आये
ReplyDeleteतो दर्पण सामने आना भी अक्सर बोझ लगता है !
....नियति की आगे कितने असहाय है हम सब ...
बहुत मार्मिक और संवेदनशील रचना
सतीश जी ,बहुत बड़ा दुख है -लेकिन लाचारी यह कि इंसान कुछ कर नहीं सकता.थोड़ा धैर्य रखें आपसे यह कहने में भी बहुत जो़र पड़ रहा है ,पर इसके सिवा कोई रास्ता नहीं !
ReplyDeleteदिल को छू गयी आपकी ये पोस्ट...
ReplyDeleteसही कहा ... बड़ों के कंधे पर अर्थी, उठायी जाए बच्चों की !
ReplyDeleteतो बूढी जिंदगी में और जीना बोझ लगता है !...अगर पुत्री को लथपथ खून से, कोई पिता देखे !
तो ईश्वर नाम पर विश्वास करना बोझ लगता है !..
अत्यन्त संवेदनशील रचना !
सादर
मंजु
अगर पुत्री को लथपथ खून से, कोई पिता देखे
ReplyDeleteतो ईश्वर नाम पर विश्वास करना बोझ लगता है,,,
ईश्वर के आगे हम असहाय हो जाते है,,,,,
मार्मिक और संवेदनशील रचना,,,,,
MY RECENT POST ...: जख्म,,,
भैया बहुत भाव भरा होता है आपकी हर बात में हर शब्द में ... पर अपने को सम्भालना तो होगा ही न भैया
ReplyDeleteअगर फूलों सी कोमलता को, मसला ऐसे जाता है !
तो मंदिर में दिया जलना भी मुझको बोझ लगता है !
bahut hi sundar prastuti .....uttam bhav ,
ReplyDeleteक्या हुआ मुझे जानकारी नहीं,लेकिन आपकी इस रचना में आपका दुख साफ झलक रहा है मगर इस जीवन का एक कड़वा सत्य है मौत जिसे कोई नहीं टाल सकता सतीश जी ,बहुत बड़ा दुख है -लेकिन लाचारी यह कि इंसान कुछ कर नहीं सकता.थोड़ा धैर्य रखें आपसे यह कहने में भी बहुत जो़र पड़ रहा है ,पर इसके सिवा कोई रास्ता नहीं !
ReplyDeleteसतीश जी , कुछ यादों को दिल से निकालना पड़ता है ताकि जिंदगी चलती रहे .
ReplyDeleteभावुकता पर नियंत्रण आवश्यक है .
टेक केयर .
भावपूर्ण
ReplyDeleteहमारे सामने दम तोड़ जाते है, जवां सपने !
ReplyDeleteऔ हम बस देखते रह जाए,जीना बोझ लगता है
बात तो आप की बिल्कुल सही है सतीश जी लेकिन उस नीली छतरी वाले की मंशा को कौन समझ पाया है आज तक ,,लेकिन बस उसी पर ही यक़ीन भी किया जा सकता है
बस यही दुआ कर सकते हैं हम सब कि आप सब को ईश्वर इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे
ईश्वर से प्रार्थना है कि आप जल्द से जल्द इस दुख से बाहर आएँ...आपकी यह रचना आपके गहरी संवेदनाओं को बता रही है...उसकी मरजी के आगे कोई कर भी क्या सकता है...सिवाय धैर्य रखने के|
ReplyDeleteअगर फूलों सी कोमलता को, मसला ऐसे जाता है !
ReplyDeleteतो मंदिर में दिया जलना भी मुझको बोझ लगता है !
uf dukh to aesa hota hai jo rah rah kar ubharta hai me aapki manh sthit samajh sakti hoon
rachana srivastava
सोचती थी कि न पढूं इस पोस्ट को......
ReplyDeleteआज नयी पोस्ट पढ़ कर जी हल्का हुआ तब इसको पढ़ा...
be strong and keep smiling.
regards
anu
आभार अनु...
Deleteआपकी इस रचना ने दिल को अभिभूत ,द्रवित कर दिया जो कविता में मर्म छिपा है शायद आपकी जिंदगी की सच्चाई जैसे की और लोगों की टिप्पणियों से इशारा मिला बहुत ही संवेदन शील पंक्तियाँ हैं बस आपको इतना ही कह सकती हूँ की अपने को संभालिये मेरी शुभकामनाएं हैं आपके लिए
ReplyDeleteमन भर आया..
ReplyDeleteयह दुखद प्रसंग क्या है, पता नहीं। केवल रचना मार्मिक है फिर भी ईश्वर पर भरोसा रखना ही वास्तविकता है।
ReplyDeleteबच्चे की वेदना लिखूंगा !
ReplyDeleteWednesday, August 29, 2012
कभी तकलीफ इतनी हो कि जीना बोझ लगता है -सतीश सक्सेना
किसी दोस्त की सहानुभूति ने फिर अनु की याद दिलवा दी ......
कुछ कष्ट ऐसे हैं कि भुलाए नहीं जाते ...
बड़ों के कंधे पर अर्थी, उठायी जाए बच्चों की !
तो बूढी जिंदगी में, और जीना बोझ लगता है !
हमारे सामने, दम तोड़ जाते है, जवां सपने !
औ हम बस देखते रह जाए,जीना बोझ लगता है
अभी शादी की, आशीषें भी उसके काम ना आयीं !
तो चरणों पर कहीं झुकना बड़ा ही बोझ लगता है !
अभी तो मेहँदी, भी हाथों से, छुट ना पायी थी उसकी
हमें अब, मांगलिक कार्यों का होना, बोझ लगता है !
अभी भी, आखिरी पूजा की तैयारी, नज़र में है !
हमें भगवान पर,अब तो भरोसा, बोझ लगता है !
अरे मासूम सी श्रद्धा को, मारा, जिस तरह तुमने
हमें मंदिरों का, सम्मान करना, बोझ लगता है !
जो नित संध्या समय, दीपक जलाती थी तेरे आगे
bahut khoob,
अगर फूलों सी कोमलता को, मसला ऐसे जाता है !
तो मंदिर में दिया जलना भी मुझको बोझ लगता है !
अगर पुत्री को, लथपथ खून से, कोई पिता देखे !
तो ईश्वर नाम पर, विश्वास करना,बोझ लगता है !