भी सरदारी में
बहुत शीघ्र गांधी
सुभाष के गौरव को
गौतम बुद्ध की गरिमा
कबिरा के दोहे ,
सर्वधर्म समभाव
कलंकित कर दोगे !
बड़बोले हो दोस्त सिर्फ धनपतियों के
नील में रंगे सियार, तुम
मुझे क्या दोगे ?
मुझे क्या दोगे ?
दुःशाशन दुर्योधन शकुनि
न टिक पाएं !
झूठ की हांडी बारम्बार
न चढ़ पाए,
बरसों से अक्षुण्ण रहा
था, दुनियां में ,
भारत आविर्भाव,
कलंकित कर दोगे !!
भारत रत्न मिले, तुमको मक्कारी में
कितने धूर्त महान, तुम
मुझे क्या दोगे ?
है विश्वास मुझे तुम
जल्दी जाओगे !
बस अफ़सोस यही
अपयश दिलवाओगे
पंचशील सिद्धांत ,
सबक इतिहासों का
दोस्त पुराने भुला
नए दरवाजों पर ,
बचा खुचा सम्मान समर्पित कर दोगे
सबक इतिहासों का
दोस्त पुराने भुला
नए दरवाजों पर ,
बचा खुचा सम्मान समर्पित कर दोगे
हे अभिनय सम्राट , तुम
मुझे क्या दोगे ?
मुझे क्या दोगे ?
No comments:
Post a Comment
एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !
- सतीश सक्सेना