Friday, January 1, 2021

हो सकें तो उन्मुक्त होकर हंसना सीखें , आप उम्रदराज़ होंगे -सतीश सक्सेना

पिछले वर्ष की भूलें इस वर्ष न हों यही कामना है इस वर्ष , ऐसे मित्रों से रक्षा करे जो सिर्फ दिखावे का प्यार अपनापन जतायें , जिन्हें प्यार की समझ ही न हो ! मैंने जीवन भर दिखावा नहीं किया किसी को भी अगर अपना कहा तब अपनापन का अर्थ समझकर ही कहा और निभाया मगर हमारे समाज में अपनापन है कहां , वहां सिर्फ कहने को अपनापन मिलेगा यह भूल गया , नतीजा यार लोग अपनी औकात दिखा गए !

हमने तो दोस्ती में जान देना सीखा है और वह भी बिना कहे बिना अहसान , अहसास दिलाये , ऐसे लोग हमें नहीं मिले ! खैर अब आगे दोस्ती ही नहीं करना सिर्फ हेलो कैसे हैं , से आगे नहीं जाना, यही संकल्प है अगले कुछ दिन या वर्षों के लिए , जो भी हाथ में हों ! 

आप सब से ऐसी शुभकामनायें चाहिए कि अगले साल "हमें समझ जाने वाले" और "हमारी असलियत जानने वाले" समझदार, कम से कम टकरायें :-)), और कुछ भले और ईमानदार लोगों से भेंट हो तो इन लेखों का लिखना सार्थक हो ! सबसे अंत में ईश्वर से प्रार्थना है कि मेरे पास इतना धन और शक्ति जरूर बचाए रखे कि वक्त आने पर, मेरे दरवाजे से , कोई मायूस होकर, वापस न लौट जाए !किसी का एक आंसू , बिना उस पर अहसान किये, पोंछ सका, तो अगले वर्ष, अपना मन संतुष्ट मान लूँगा ...

आप सब, नववर्ष पर उन्मुक्त नजरें मिला
कर, खुलकर हंसें और हंसाएं , यही कामना है !

18 comments:

  1. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (०२-०१-२०२१) को 'जीवन को चलना ही है' (चर्चा अंक- ३९३४) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है
    --
    अनीता सैनी

    ReplyDelete
  2. बहुत बढ़िया कहा आपने। बाकी आपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 🌻♥️

    ReplyDelete
  3. नववर्ष मंगलमय हो सपरिवार। आपकी मनॉकामना पूरी हो हम खुल के हंस सकें :) :)

    ReplyDelete
  4. अगले साल "हमें समझ जाने वाले" और "हमारी असलियत जानने वाले" समझदार, कम से कम टकरायें 😀 👩‍⚖️
    वाह करारा व्यंग्य ... बढ़िया

    ReplyDelete
  5. 🙏नववर्ष 2021 आपको सपरिवार शुभऔर मंगलमय हो 🙏

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर। अंग्रेज़ी नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  7. उन्मुक्त नजरें मिलकर, खुलकर हंसें और हंसाएं , प्रभावशाली लेखन - - नूतन वर्ष की असीम शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  8. प्रेरक और सकारात्मकता से परिपूर्ण सृजन सर।
    सादर।

    ReplyDelete
  9. जीवन मन्त्र है जो आपने दिया है नव वर्ष के दिन ... बहुत बधाई नव वर्ष की ...

    ReplyDelete
  10. हमें समझ जाने वाले" और "हमारी असलियत जानने वाले" समझदार, कम से कम टकरायें :-)),💐✨
    नववर्ष की ऐसी शुभकामनाओं के साथ ।
    सादर।

    ReplyDelete
  11. भूल ही तो जीवन का सुंदर फूल है जिसकी खुशबू से अच्छे-अच्छों की पहचान होती है । हार्दिक शुभकामनाएँ ।

    ReplyDelete
  12. किसी का एक आंसू , बिना उस पर अहसान किये, पोंछ सका, तो अगले वर्ष, अपना मन संतुष्ट मान लूँगा।
    इससे बढ़िया विचार कोई हो ही नहीं सकता।

    ReplyDelete
  13. बहुत बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  14. नववर्ष की असीम शुभकामनायें आपको ... शानदार लेखन

    ReplyDelete
  15. सार्थक पोस्ट। नववर्ष मंगलमय हो!

    ReplyDelete
  16. बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  17. किसी का एक आंसू , बिना उस पर अहसान किये, पोंछ सका, तो अगले वर्ष, अपना मन संतुष्ट मान लूँगा ...बहुत सही, यही तो बहुत लोग सोच बना ले तो फिर काहे का रोना होगा ज़माने में

    आपको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  18. ज़िंदगी में सीखने के लिए सकारात्मक लोग जितने ज़रूरी है
    उतने ही नकारात्मक लोग भी ज़रूरी है !

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,