ये नेता रहे तो , वतन बेंच देंगे !
ये पुरखों के सारे जतन बेंच देंगे
ये पुरखों के सारे जतन बेंच देंगे
कलम के सिपाही अगर सो गए
हमारे मसीहा , अमन बेंच देंगे !
मान्यवर बने हैं करोड़ों लुटाकर
उगाही में, सारा वतन बेंच देंगे !
कुबेरों के कर्ज़े लिए शीश पर ये
अगर बस चले तो सदन बेंच देंगे
नए राज भक्तों की इन तालियों
के,नशे में ये भारतरतन बेंच देंगे
के,नशे में ये भारतरतन बेंच देंगे
मान्यवर बने हैं करोड़ों लुटाकर
उगाही में, सारा वतन बेंच देंगे !
बहुत बढ़िया !!
ReplyDeleteये नेता जो करें वो कम.....
सादर
अनु
नेता तो एक होता है
ReplyDeleteऊपर से बैठा होता है
साथ में एक कबीला होता है
बहुत बड़ा ही एक पेड़ होता है
पेड़ जैसे भगवान होता है
जड़ों मे शैतान होता है
बहुत सुंदर
कितना लिखोगे लिखते रहोगे
जितना लिखो बहुत ही कम होता है ।
"अगर बस चले तो" "सारा वतन बेंच देंगे"
ReplyDeleteरकदम सही आंकलन !
बेच देंगे, क्या बेच ही रहे हैं ....
ReplyDeleteबेहतरीन लेखन , सर धन्यवाद !
ReplyDeleteInformation and solutions in Hindi ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )
आपकी इस रचना का लिंक दिनांकः 3 . 11 . 2014 दिन सोमवार को I.A.S.I.H पोस्ट्स न्यूज़ पर दिया गया है , कृपया पधारें धन्यवाद !
बहुत सुन्दर रचना
ReplyDeleteये नेता रहे गर चमन बेंच देंगें
धरा बेंच देंगे गगन बेंच देंगें
बचा लो मुल्क की आबरू दोस्तों
इनकी चली तो कफ़न बेंच देंगें
अज़ीज़ जौनपुरी
बहुत खूब !
ReplyDelete"गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे, चमन बेच देंगे, सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे"
ReplyDeleteये नेता रहे तो , वतन बेंच देंगे !
ReplyDeleteये पुरखों के सारे जतन बेंच देंगे
सही कहा है , सटीक रचना !
बहुत गहरी, बहुत प्रभावी पंक्तियाँ ... चिंता की झलक साफ़ नज़र आ रही है हर शेर में ...
ReplyDeleteपर कुछ हो सके तो बात बने ...
देशप्रेम के नाम पर स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं ये नेता …चिंता का विषय है
ReplyDeletewatan bik hee raha hai.
ReplyDeleteबेचने का गुर जानते हैं,पहले अपने स्वाभिमान को बेचें---उसके बाद बचता क्या है ---क्या खूब
ReplyDeleteहम तो बस इंतजार कर सकते हैं कब वे बेचे
ReplyDeleteबेहद खुबसूरत रचना
नए राज भक्तों की इन तालियों
ReplyDeleteके,नशे में ये भारतरतन बेंच देंगे
मान्यवर बने हैं करोड़ों लुटाकर
उगाही में, सारा वतन बेंच देंगे !
such ko ujagar karti bahut sahi.
बहुत खूब , सत्य वचन
ReplyDelete