मेरे लिए ब्लॉगिंग करना हमेशा स्फूर्तिदायक रहा है, ब्लॉगिंग मेरे लिए पहले दिन से लेकर आजतक मेरे विचारों का एकमात्र संकलन स्थल रहा है और इसकी उपयोगिता मेरे लिए कभी कम नहीं हुई भले ही लोग आएं या न आएं ! शुरू से लेकर अबतक लगभग ४ पोस्ट प्रति माह लिखता रहा हूँ जो लगातार जारी रही दुखद यह है कि लोगों ने लिखना बंद कर दिया शायद इसलिए कि अब कमेंट मिलने कम हो गए !
लेखन से आपको अपनी अभिव्यक्ति को व्यक्त करने का अवसर मिलता है इसपर तालियों की आशा नहीं करनी चाहिए बल्कि हर नए लेख को और अधिक ईमानदारी से लिखने का प्रयास करते रहना है !
लेखन पर कमेंट न मिलना निराशा का कारण नहीं होना चाहिए बल्कि लेखन में निखार लाने के प्रति कृतसंकल्प होना चाहिए ,निश्चित ही सतत लेखन, आपकी अभिव्यक्ति में सुधार करने में सहायक होगा !
मेरा मानना है कि आप सकारात्मक लिखते रहिये अगर आपके विचारों में , रचनात्मकता है तो लोग एक दिन आपके लेखन को अवश्य पढ़ेंगे और उसे सम्मान भी मिलेगा !
सस्नेह मंगलकामनाएं कि आपकी कलम सुनहरी हो !
#हिन्दी_ब्लॉगिंग
लेखन से आपको अपनी अभिव्यक्ति को व्यक्त करने का अवसर मिलता है इसपर तालियों की आशा नहीं करनी चाहिए बल्कि हर नए लेख को और अधिक ईमानदारी से लिखने का प्रयास करते रहना है !
लेखन पर कमेंट न मिलना निराशा का कारण नहीं होना चाहिए बल्कि लेखन में निखार लाने के प्रति कृतसंकल्प होना चाहिए ,निश्चित ही सतत लेखन, आपकी अभिव्यक्ति में सुधार करने में सहायक होगा !
मेरा मानना है कि आप सकारात्मक लिखते रहिये अगर आपके विचारों में , रचनात्मकता है तो लोग एक दिन आपके लेखन को अवश्य पढ़ेंगे और उसे सम्मान भी मिलेगा !
सस्नेह मंगलकामनाएं कि आपकी कलम सुनहरी हो !
#हिन्दी_ब्लॉगिंग
सम्मान की आशा कभी रखनी ही नहीं चाहिए, निस्वार्थ रहे तो सम्मान ही सम्मान है, आपके ब्लॉग पोस्ट से सदैव प्रेरणा ही मिलती है, यहाँ तक की दौड़ना भी शुरू कर दिया है, और कल तो बेटी ने भी कह दिया कि अरे यार मम्मी आपके सामने तो हमको भी शर्म आएगी 😊👍 दौड़ना ही पड़ेगा
ReplyDeleteकमेंट्स की वजह से नहीं , फेसबुक पर सक्रियता की वजह से ब्लॉग पर लिखना कम हो गया है ।
ReplyDeleteमें भी बीच बीच मे लिखती रही हूं ।
हिन्दी ब्लाग दिवस मुबारक्
ReplyDeleteअतिसुन्दर ब्लाग दिवस मुबारक्
ReplyDeleteसार्थक बात ... लेखन की दौड़ हो या असली दौड़ आप कहाँ रुके ...शुभकामनाएँ | हमें भी प्रेरणा मिलती है |
ReplyDeleteआपकी कलम हो या कलम से लिखी गई आपकी दृढ़ता - सीखने को बाध्य करती है
ReplyDeleteबहुत सही कहा
ReplyDeleteसच में आपसे प्रेरणा लेनी पड़ेगी महीने में चार नहीं तो कमसे कम एक
ReplyDeleteपोस्ट लिखने की, :) आभार प्रेरक पोस्ट है !
खन से आपको अपनी अभिव्यक्ति को व्यक्त करने का अवसर मिलता है इसपर तालियों की आशा नहीं करनी चाहिए बल्कि हर नए लेख को और अधिक ईमानदारी से लिखने का प्रयास करते रहना है !
ReplyDeleteसर, आप तो ब्लाग जगत के रोल माडल हैं आपकी चुस्ती फ़ुर्ती से बहुत ही प्रेणा मिलती है.
#हिंदी_ब्लागिँग में नया जोश भरने के लिये आपका सादर आभार
रामराम
०३१
सतीश भाई,#हिन्दी_ब्लॉलिंग को आप जैसी ही गति और ऊर्जा की आवश्यकता है...
ReplyDeleteअन्तर्राष्ट्रीय ब्लोगर्स डे की शुभकामनायें ..... हिन्दी ब्लॉग दिवस का हैशटैग है #हिन्दी_ब्लॉगिंग .... पोस्ट लिखें या टिपण्णी , टैग अवश्य करें ......
ReplyDeleteसही कहा तभी तो हम भी लगातार लिखते रहे
ReplyDeleteलेकिन हम तो कहेंगे
ताऊ के डंडे ने कमाल कर दिया
ब्लोगर्स को बुला कमाल कर दिया
#हिंदी_ब्लोगिंग जिंदाबाद
यात्रा कहीं से शुरू हो वापसी घर पर ही होती है :)
सिर्फ टिप्पणियां कम होना ही कारण नहीं रहा ...
ReplyDeleteबस कामना है कि अब शांति से बढ़ता रहे कारवां.
हिन्दी ब्लॉगिंग की गति बनाये रखने हेतु आपका प्रयास सराहनीय है -शुभकामनाएं
ReplyDeleteजी !
ReplyDeleteजी !
ReplyDeleteसतीश भाई आपकी ऊर्जा से हम भी ऊर्जा लेते हैं।
ReplyDeleteइस बार यात्रा अनवरत जारी रहे
ReplyDeleteबहुत खूब
ReplyDeleteयह तो 100 मीटर की दौड़ है! मैराथन पोस्ट लिखिए।
ReplyDeleteजी सर, कुछ न कुछ लगातार लिखते रहने से तारतम्य बना रहता है और लेखन भी निखरता है।
ReplyDeleteब्लाग को लगभग लावारिस छोड़ दिया गया था। कभी कभार कोई पोस्ट डाल दी तो डाल दी। पर शायद वो गलती थी।
ReplyDeleteआपकी सकारात्मकता एक सुखद अहसास देता है ........ आप तो सर सबसे अधिक युवा हैं :)
ReplyDeleteपद्य जब भीतर से प्रगट हुआ तब लिखा , टिप्पणी के लिए कभी नहीं लिखा । ब्लॉग के अतिरिक्त किसी अन्य जगह अब तक जुड़ी भी नहीं । हार्दिक प्रयास है कि मैं इतना तरसूं कि बस बरसूं । आभार ।
ReplyDelete