मुझे आश्चर्य है कि बहुत कम लोग जानते हैं कि इंसानों के भोजन में शुगर का कोई उपयोग नहीं और एक मजबूत व्यक्ति रोज सिर्फ 24 ग्राम शुगर ही बिना नुकसान सहन कर सकता है , मगर लोग रोज, मस्ती के साथ एवरेज 100 ग्राम शुगर आराम से खाते हैं जो कि पुरुषों के लिए सामान्य से चार गुनी है और महिलाओं के लिए 6 गुनी !
शायद आपको यह पता ही नहीं होगा कि बढे हुए बीपी एवं कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों के लिए शुगर , नमक खाने से अधिक हानिकारक है !
किसी जमाने में खाते पीते सतीश को देखिये, फोटो में तोंद को छिपाने के लिए जैकेट पहनता था
अगर आप अब भी सावधान न हुए तो आपको सस्नेह मंगलकामनाएं ही दे सकता हूँ कि आपको असामयिक हृदय स्ट्रोक न आये !

सटीक बात। कुछ भी अगर सीमा से अधिक है तो अहित करता है।
ReplyDeleteऐसे ही प्रेरित करते रहिये। पाठकों पर असर अवस्य पड़ेगा
ReplyDeleteसटीक और सामयोक भी ...
ReplyDeleteसुगर जैसे जैसे बढ़ रहा है ... मोटापा भी ... और बीमारियाँ भी ...
अच्छा जागरूक करता आलेख है ...