Saturday, May 24, 2008

स्वाभिमान - सतीश सक्सेना

समझ प्यार की नही जिन्हें है 
समझ नही मानवता की
जिनकी अपनी ही इच्छाएँ
तृप्त नही हो पाती हैं ,
दुनिया चाहे कुछ भी सोचे 
 कभी न हाथ पसारूंगा !
दर्द दिया है तुमने मुझको दवा न तुमसे मांगूंगा !

चिडियों का भी छोटा मन है
फिर भी वह कुछ देती हैं
चीं चीं करती दाना चुंगती
मन को हर्षित करती हैं !
राजहंस का जीवन पाकर 
 क्या भिक्षुक से मांगूंगा !
दर्द दिया है तुमने मुझको , दवा न तुमसे मांगूंगा !

विस्तृत ह्रदय मिला इश्वर से
सारी दुनिया ही घर लगती
प्यार नेह करुणा और ममता
मुझको दिए , विधाता ने !
यह विशाल धनराशि प्राण, 
अब क्या मैं तुमसे मांगूंगा !
दर्द दिया है तुमने मुझको ,   दवा न तुमसे मांगूंगा !

जिसको कहीं न आश्रय मिलता
मेरे दिल में रहने आये
हर निर्बल की रक्षा करने
का वर मिला विधाता से
दुनिया भर में प्यार लुटाऊं 
 क्या निर्धन से मांगूंगा !
दर्द दिया है तुमने मुझको दवा न तुमसे मांगूंगा !

प्रिये दान से बढ कर कोई
धर्म नही है, दुनिया में  !
खोल ह्रदय कर प्राण निछावर
बड़ा प्यार है , दुनिया में  !
मेरा जीवन बना दान को 
 क्या याचक से मांगूंगा !
दर्द दिया है तुमने मुझको दवा न तुमसे मांगूंगा !

समता सदा बराबर वाले  
की ही करना , ठीक रहे !
दीपशिखा की लौ , होकर 
तुम करतीं तुलना सूरज से
करूं प्रकाशित सारा जग, 
मैं क्या दीपक से मांगूंगा !
दर्द दिया है तुमने मुझको ,   दवा न तुमसे मांगूंगा !

मेरी पूरी हुई साधना !
पद्मासन तुम सीख न पायीं
मैंने दर्शन किए प्रभू के
आराधना तुम्हे ना आई
परमहंस का ज्ञान मिला है 
 क्या साधू से मांगूंगा !
दर्द दिया है तुमने मुझको दवा न तुमसे मांगूंगा !

माँ सरस्वती से पाया वरदान
ह्रदय, कविता लिखने का
राग, द्वेष और ईर्ष्या में
तुम खो बैठी हो ह्रदय कवि का
कवि का ह्रदय लेखनी पाकर
क्या मैं तुमसे मांगूंगा !
दर्द दिया है तुमने मुझको दवा न तुमसे मांगूंगा !

गर्व सदा ही खंडित करता
रहा कल्पनाशक्ति कवि की
जंजीरों से ह्रदय और मन
बंधा रहे , गर्वीलों का !
मैं हूँ फक्कड़ मस्त कवि, 
 क्या गर्वीलों से मांगूंगा !
दर्द दिया है तुमने मुझको दवा न तुमसे मांगूंगा !

1 comment:

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,