Tuesday, January 4, 2011

विदेश यात्रा पर जाने में डर -सतीश सक्सेना

 मेरा बेटा जब जब देश से बाहर गया हर बार उसका अनुरोध रहता कि पापा एक बार आप जरूर आ जाओ आपको अच्छा लगेगा ! हर बार मना करते हुए असली बात नहीं बता पाता था ! मुख्य कारण दो ही थे, विदेशियों से बात करने में  आत्मविश्वास की कमी एवं बहुत खर्चा होने का डर ....
मगर जब एक बार बाहर चले गए तब जाकर पता लगा कि बेबुनियाद भय, आत्मविश्वास को किस कदर कम करता है ! अतः सोचा कि अपना अनुभव अवश्य बांटना चाहिए ताकि ऐसी स्थिति और लोग न महसूस करें !
सबसे पहले पासपोर्ट हर घर में होना बहुत आवश्यक है, यह एक ऐसा डोक्युमेंट हैं जिसके जरिये भारत सरकार आपके बारे में, यह सर्टिफिकेट देती है कि पासपोर्ट धारक भारतीय नागरिक है तथा इस परिचयपत्र में आपके नाम और पते के अलावा जन्मतिथि,  तथा जन्मस्थान लिखा होता है ! किसी भी देश में प्रवेश लेने की परमीशन(वीसा) के लिए इसका होना आवश्यक है !
अगर दो माह पहले, किसी भी देश की फ्लाईट टिकिट बुक करायेंगे  तो लगभग आधी कीमत में मिल जाती है ! दिल्ली से पेरिस अथवा स्वित्ज़रलैंड जाने का सामान्य आने जाने का एक टिकट, लगभग ३० हज़ार का पड़ता है जबकि यही टिकट तत्काल लेने पर ६० हज़ार का आएगा ! सामान्यता एक अच्छा टूरिस्ट होटल ३००० रूपये प्रति दिन में आराम से मिल सकता है ! 
अगर आपकी ट्रिप ४ दिन की है तो एक आदमी के आने जाने का खर्चा लगभग मय होटल ४२०००.०० तथा भोजन और पब्लिक ट्रांसपोर्ट  मिलकर ५०००० रुपया में ! अगर आप यही ट्रिप किसी अच्छे टूर आपरेटर के जरिये करते हैं तो आपका कुछ भी सिरदर्द नहीं, साल दो साल में  ५० - ६० हज़ार रुपया बचाइए और ४ दिन के लिए पेरिस, मय गाइड घूम कर आइये !
जहाँ तक खर्चे की बात है , हर परिवार में पूरे साल घूमने फिरने और बाहर खाने पर जो खर्चा होता है ,उसमें हर महीने कटौती कर पैसा बचाना शुरू करें तो एक वर्ष में ही आधा पैसा बच जायेगा, बाकी का इंतजाम करने में बाधा नहीं आएगी ! मेरा अगर आप लोग यकीन करें तो एक बार विदेश जाने के बाद आपके और बच्चों के आत्मविश्वास में जो बढोतरी आप पायेगे, उसके मुकाबले यह खर्चा कुछ भी नहीं खलेगा ! मेरा अपना सिद्धांत है कि जब तक जियेंगे, हँसते मुस्कराते जियेंगे ! एक बात हमेशा याद रखता हूँ कि  
" न जाने किस गली में जिन्दगी की शाम हो जाए ..."
       
विदेश जाकर अच्छी इंग्लिश न बोल पाने के लिए न बिलकुल न डरें , आप वहाँ पंहुच कर पायेंगे कि अधिकतर जगह पर, इंग्लिश जानने वाले बहुत कम हैं ! आपको लगेगा कि आप ही सबसे अच्छी अंगरेजी बोलते हैं :-))

52 comments:

  1. हा हा हा ! यह बात सही है कि वहां हम ही सबसे अच्छी अंग्रेजी बोलने वाले नज़र आते हैं ।
    लेकिन भाई हमें तो समझने में बड़ी दिक्कत हुई थी ।

    वैसे एक आध बार घूम कर ज़रूर आना चाहिए ।

    ReplyDelete
  2. इस उपयोगी श्रृखला को आगे बढायें -अरे हमसे भी खराब अंगरेजी है कई यूरोपीय देशो की भी ....बस वही इग्लैंड छोड़कर !

    ReplyDelete
  3. अरे, महाराज ... ५०००० - ६०००० बचाए कैसे यह तो बताया ही नहीं आपने !!

    जब तक नामा नहीं होगा ... जाना नहीं होगा !!

    ReplyDelete
  4. बहुत खूब अच्छी जानकारी दी है सतीश जी. डर तभी तक, जब तक आप बाहर न निकलें.
    नया साल आपको मुबारक.

    ReplyDelete
  5. अच्छी जानकारी दी है. वैसे किसी ब्लोगर को तो ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं अब तो लगभग हर देश में एक हिंदी ब्लोगर है.खाना रहना भी टेंशन नहीं बस टिकट खरीदिए और चले आइये :)

    ReplyDelete
  6. हिम्मत बढ़ाने का आभार।

    ReplyDelete
  7. बहुत अच्छी पोस्ट है...
    नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...

    ReplyDelete
  8. पासपोर्ट के नवीनीकरण में मुझे एक महीने लगे वह भी तत्काल के अंतर्गत. पिछले may माह में Newzealand जाने का कार्यक्रम रद करना पड़ा. वैसे आपकी पोस्ट लोगों को सुखदायी लगेगी. यदि आप फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल, जर्मनी या इंग्लॅण्ड में कई महीनों रहना पड़े तो निश्चित ही स्थानीय लोगों के संपर्क में आयेंगे और भाषा समस्या बन सकती है. परन्तु यदि आप महज एक पर्यटक हैं तो फिर नो प्रॉब्लम.

    ReplyDelete
  9. हम सोचते हैं कि पहले भारत ही पूरा भ्रमण कर लें। सारे गोरे यहीं घुमते रहते हैं,उसके बाद एशिया युरोप का नम्बर लगाया जाए।

    हां वैसे टिकिट अभी से ले लेते हैं। ये ठीक रहेगा।
    बढिया जानकारी दी है भाई साहब,

    ReplyDelete
  10. उपयोगी, सहज-सुगम अभिव्‍यक्ति. कह नहीं सकता कि यह टिप्‍पणी आपके पैमाने पर समाज व देश के लिए ईमानदार मानी जाएगी या नहीं.

    ReplyDelete
  11. अच्छी जानकारी दी आपने।
    विदेश यात्रा अपने लिए तो शायद सपना ही रहेगा।

    ReplyDelete
  12. jankari ke liya dhanvyad----

    ReplyDelete
  13. `बेबुनियाद भय, आत्मविश्वास को किस कदर कम करता है’........

    यही तो इंडियन आईडेन्टिटी है :)

    ReplyDelete
  14. अब लगता है की इस साल बचत खाता खोलना ही पड़ेगा |

    ReplyDelete
  15. एक अच्छी जानकारी जो लोगों को विदेश भ्रमण के पहले की बुनियादी विंदुओं से परिचित कराती है.

    ReplyDelete
  16. हां यह तो सुना है कि भारतियों की अंग्रेजी पर युरोपीयन बलिहारी जाते है।:)

    ReplyDelete
  17. वैरी गुड …………बढिया जानकारी।

    ReplyDelete
  18. जानकारी और आत्मविश्वास बढाती पोस्ट. इस चर्चा को आगे बढ़ायें.

    ReplyDelete
  19. अब तो अंग्रेज़ी सिखाने के लिए इंग्लैण्ड में भी भारतीय अध्यापक रखे जा रहे हैं...
    बढ़िया जानकारी भरी पोस्ट

    ReplyDelete
  20. @ शिखा वार्ष्णेय ,
    क्या इसे आमंत्रण समझ लूं ....:-)

    @ राहुल सिंह ,
    टिप्पणी नोटिस बोर्ड पढने के लिए आपका धन्यवाद ! यकीन मानें आधे लोग उसे नहीं पढ़ते और पढ़ लिया तो परवाह नहीं :-)
    आपका स्वागत है !

    ReplyDelete
  21. बेबुनियाद भय, आत्मविश्वास को किस कदर कम करता है’........
    achchhi baat kahi aapne

    ReplyDelete
  22. आपके इस पोस्ट में निहित जानकारी न केवल ब्लोगर समुदाय वरन् बहुत से सामान्य पाठकों के भीतर आत्मविश्वास जगाने वाली है!

    जानकारी के लिए धन्यवाद!

    ReplyDelete
  23. अच्छी जानकारी दी है सतीश जी

    ReplyDelete
  24. पोस्ट को थोड़ा विस्तार और मिलना श्रेयस्कर होता... अच्छी जानकारी दी सक्सेना जी...
    वैसे शिवम मिश्रा जी की बात पर भी गौर किया जाना चाहिए :)

    ReplyDelete
  25. राहुल सिंह जी पर आपकी प्रतिक्रिया से उत्साहित होके अपनी श्रद्धा अनुसार इस पोस्ट को पढ़ लिया है , कुछ पैसे बचा पाये तो , तदनुसार आचरण भी कर लेंगे :)

    ReplyDelete
  26. @ शिवम् मिश्र,
    मैनपुरी आकर २ - ३ दिन साथ रहा तो यह भी बता दूंगा :-))

    @ दीपक सैनी ,
    हर साल इस मद में कुछ पैसा बचाते रहें , फिर यह सपना साकार होते देर नहीं लगेगी !

    @जी के अवधिया,
    आपका स्वागत है भाई जी !

    ReplyDelete
  27. @ शिवम् मिश्र,
    मैनपुरी आकर २ - ३ दिन साथ रहा तो यह भी बता दूंगा :-))

    @ दीपक सैनी ,
    हर साल इस मद में कुछ पैसा बचाते रहें , फिर यह सपना साकार होते देर नहीं लगेगी !

    @जी के अवधिया,
    आपका स्वागत है भाई जी !

    ReplyDelete
  28. बहुत ही उपयोगी जानकारी के साथ ...आपने कई लोगों का हौसला बुलन्‍द किया है इस प्रस्‍तुति के माध्‍यम से ।

    ReplyDelete
  29. @ पद्मसिंह,
    विस्तार देने पर भी प्रतिक्रियाएं आती हैं कि लोग बैग यूरोप घूमने के बाद वहीँ कि पोस्ट लगाते रहते हैं :-)
    मगर यह बहुत महत्वपूर्ण विषय है जिसपर लोग ध्यान नहीं दे पाते !

    @ अली सर ,
    आचरण करने कि गति थोडा तेज करिए तो हम अपना लिखा सफल मान लेंगे भाई जी :-))

    ReplyDelete
  30. अच्छी जानकारी दी है...आपको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...

    ReplyDelete
  31. ghumna alag baat hai, par apne desh se doosre desh ki kalpna matra se sab avyavasthit ho jata hai...

    ReplyDelete
  32. सतीश भाई,
    जैसे अपनी कार पर लिफ्ट देकर भारत में सैर कराते रहते हैं, ऐसे ही कभी विदेश भ्रमण पर भी ले चलिएगा...आपने फोकट में घूमने की आदत जो डाल दी है...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  33. bahut khub

    kabhi yaha bhi aaye
    www.deepti09sharma.blogspot.com

    ReplyDelete
  34. यूरोप का भ्रमण शेष है, साथी नहीं मिल रहे हैं। कम्‍पनी भी तो अच्‍छी होनी चाहिए ना।

    ReplyDelete
  35. अब तो आप भी हो गये फ़ौरेन रिटर्न , बधाई भाई !सहज ढ़ंग से बताने के लिए धन्यवाद , कभी जायेंगे 'बिदेस' तो याद करेंगे आपकी बात । बढ़िया है। नववर्ष की शुभ कामनाएं ।

    ReplyDelete
  36. @ अजित गुप्ता ,
    एक पोस्ट निकालो मैम....
    :-)

    ReplyDelete
  37. कब आ रहे है भाई साहब ... यह भी तो बता दीजिये ... हम तो इंतज़ार में बैठे है !

    ReplyDelete
  38. सतीश जी मै कई बार सोचता हुं कि मै यहां टूर गाईड बन जाऊ, ओर भारत से आने वाले लोगो को युरोप मे हर जगह घुमाऊ, उन के प्रोगराम के हिसाब से, ओर यह सब एक पकेट मे शामिल हो, होटल, खाना ओर घुमाना लेकिन अभी इस के बारे मुझे पुरा ग्याण नही कोई गाईड करे तो काम बन सकता हे.
    वेसे ५०,६० हजार रुपये मे सिर्फ़ ओर सिर्फ़ युरोप मे चार दिन का खाना ओर होटल ही चल पायेगा, लेकिन यहां पहुचेगा केसे? बेलगाडी से? अजी उस के पेसे भी तो लगेगे ना

    ReplyDelete
  39. अच्छी जानकारी है ...!

    ReplyDelete
  40. सतीश जी ... सुन्दर जानकारी .... विदेश यात्रा कभी कभी देश में होने वाली यात्राओं से भी सस्ती हो जाती है ... उचित समय की बात है ..

    ReplyDelete
  41. bahut hi upyogi post....kaphi achcha laga ...aapne mere blog ke baare me positive comment diya...thanks for it....aapka maargdarshan chaiye...

    ReplyDelete
  42. अच्छी पोस्ट .

    ReplyDelete
  43. विदेश जाकर अच्छी इंग्लिश न बोल पाने के लिए न बिलकुल न डरें , आप वहाँ पंहुच कर पायेंगे कि अधिकतर जगह पर, इंग्लिश जानने वाले बहुत कम हैं ! आपको लगेगा कि आप ही सबसे अच्छी अंगरेजी बोलते हैं :-))
    हा हा बहुत ही मार्के की बात बताई है आपने .... इस बात को ध्यान रखूंगा... आभार

    ReplyDelete
  44. अच्छी जानकारी है सतीश जी.आत्मविश्वास बढाती हुई अच्छी पोस्ट. आभार.

    ReplyDelete
  45. बहुत खूब अच्छी जानकारी दी है| धन्यवाद|

    ReplyDelete
  46. टाइम्स में आर.के. लक्ष्मण का एक कार्टून याद आया..
    कलकत्ता से मुम्बई की एक फ्लाईट पर अचानक उद्घोषणा हुई कि सब अपनी जगह बैठे रहें, आपका विमान हाईजैक कर लिया गया है और अब यह मुबई के स्थान पर दुबई जाएगा.
    इतना सुनना था कि सारे यात्री खुशी से झूम उठे! इसको कहते हैं हींग फिटकिरी के बिना चोखा रंग पाना!!

    ReplyDelete
  47. हर आम आदमी के मन की बात कह दी आपने।बहुत ही उपयोगी लेख । नव वर्ष की शुभकामनाएं ।

    ReplyDelete
  48. अच्छी जानकारी.. अंग्रेजी का डर तो निरर्थक है... मेरे हिसाब से तो अगर घूमने ही जाएँ तो ऐसी जगह जाएँ जहां की भाषा आपको बिलकुल नहीं आती हो.. इटली, मिस्र, चीन टाइप... उस यात्रा का अलग ही आनंद होगा... एक अलग ही दुनिया.. वरना अमेरिका, यूरोप के शहरों और दिल्ली बंगलौर के शौपिंग मॉल्स में घूमने में ज्यादा अंतर कहाँ रह गया है अब :)
    और गाइड के साथ क्या घूमना.. अकेले निकलिए.. महसूस कीजिये भाषा और संस्कृति के बंधनों से मुक्ति के आनंद को......

    ReplyDelete
  49. चलिए कोई पोस्ट मिली जो पापा को पढ़ाकर पटाया जा सकता है उनका पासपोर्ट बनवाने के लिए... और जब भी बुकिंग करवाएंगे तब ये दो महीने वाली बात याद रहेगी... परा पापा की नौकरी के कारण ऐसा संभव नहीं है, पर कोशिश तो की ही जा सकती है... thank you again...

    ReplyDelete
  50. आपका लेख पड़ कर कुछ तो आत्मविश्वास बड़ा ,धन्यवाद !

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,