Wednesday, January 12, 2011

कुछ अच्छी यादें , मित्रों से मिलने की-सतीश सक्सेना

समीर लाल के पुत्र अभिनव के विवाह उत्सव में कुछ यादें, यहाँ दिए कुछ नए फोटो मिलने से, ताजा हो गयीं ! खुशदिल समीर -साधना  के परिवार के साथ का यह ग्रुप फोटो, यकीनन एक स्नेही पति पत्नी की हमेशा याद दिलाती रहेगी ! समीर लाल से हम लोग पहले से ही, कहीं न कहीं जुडा महसूस करते रहे थे मगर साधना समीर लाल की आत्मीयता महसूस कर , समीर की किस्मत से कहीं न कहीं जलन सी लगी ! काश साधना भाभी की तरह  .........;-))  
दिगंबर नासवा को समीर भाई द्वारा बार बार पुकारना , इस विवाह उत्सव में उनकी व्यस्तता  और जिम्मेवारी बताने को काफी थी ! स्नेही दिगंबर के बिना रौनक में कोई न कोई कमीं अवश्य रह जाती ! 
दोनों पति पत्नी,  इस विवाह में शामिल होने के लिए,दुबई से यहाँ आकर मेहमानों के स्वागत सत्कार में लगातार व्यस्त रहे ! (साथ के फोटो में श्रीमती एवं श्री दिगंबर नासवा झुककर समीर लाल दम्पति के लिए फोटो में जगह बनाते हुए )


पूरे विवाहोत्सव में जिस व्यक्ति से मिलने को मैं सबसे अधिक उत्सुक था , अफ़सोस रहा कि अंत तक उसकी झलक नहीं मिल सकी ! मुझे बताया गया था कि ताऊ रामपुरिया यहाँ अवश्य आयेंगे मगर वे अपने को प्रकट न करने पर कायम हैं ,अतः उनका परिचय नहीं हो पायेगा ! हिंदी ब्लॉग जगत में , हास्य व्यंग्य को नए आयाम देने वाले, इस ब्लागर को ढूँढने के प्रयत्न में ,मैं हर बन्दर नुमा मेहमान में, ताऊ को ढूँढता रहा ...:-(
खैर कभी तो मौका आएगा .....देख लेंगे ताऊ तुझे भी .....!

28 comments:

  1. आपका हक है चुहल करने का :) बढिया है।
    अपने बच्चे और दोस्त की बीवी सभी को भाते हैं जी।
    श्री दिगंबर नासवा जी ने बडे स्टाईल में नीचे को होकर फोटो खिंचवाई है। :)
    ताऊजी से मिलने के लिये इस बार 14 फरवरी को इन्दौर ही जाया जाये, मजा आयेगा।

    प्रणाम

    ReplyDelete
  2. ग्रुप फोटो उत्तम है जी
    ये यादें हमेशा आपको खुशियों से सराबोर कर देंगी

    प्रणाम

    ReplyDelete
  3. आखिर ताऊ जी ठहरे दर्शन इतने आसानी से संभव नहीं ....पर इन्तजार का अपना मजा है ...सभी छाया चित्र सुंदर है ..यह तो पता है आपके केमरे का कमाल है ....बहुत बढ़िया

    ReplyDelete
  4. सुन्दर प्रस्तुति. ताऊ की तबीयत नाशाद है.

    ReplyDelete
  5. ताऊ जी कभी तो हाथ आयेगें,
    लगे रहो

    ReplyDelete
  6. waah...in yaadon ke sang laga - kaash , hum bhi hote wahan

    ReplyDelete
  7. ईर्ष्या जगाने के लिये चित्र ही काफ़ी है।:))
    चलो, मज़ा आया आप चिरप्रतिक्षित ताउजी से न मिल पाये:(
    दिगम्बर जी वाकई नम्र व्यक्तित्व के धनी है।

    शानदार प्रसंग प्रस्तुति!!

    समीर जी को एक बार पुनः बधाई!!

    ReplyDelete
  8. ताऊ तो ताऊ ठहरे इतनी आसानी से कहाँ दर्शन देंगे।

    ReplyDelete
  9. आखिर ताऊ तो ताऊ ठहरे दर्शन इतने आसानी से ?बहुत बढ़िया .

    ReplyDelete
  10. फोटोस और इस पोस्ट के ज़रिये और लोगों से मिलाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद...
    आपके इस इंतज़ार में हम भी शामिल हैं... इसीलिए सोच रही हूँ इस बार चेक-अप के लिए इंदौर जाऊं तो ताऊ से मिलकर ही आऊँ...
    आगे देखते हैं क्या होता है...

    ReplyDelete
  11. Sir!! aapke post pata nahi kyon ye batata hai, ki aap ek jindadil insaan ho....:)

    ReplyDelete
  12. अरे हम तो समझे थे कि ताऊ का राज खुल गया होगा लेकिन अभी तक जारी है? आप लोगों ने वहाँ जाकर फिर कौन सा तीर मार लिया?

    ReplyDelete
  13. विवाह के मांगलिक अवसर पर डारविनवादी पुरखों की प्रतीक्षा.

    ReplyDelete
  14. इस उम्दा पोस्ट के लिए आपका बहुत बहुत आभार !

    ReplyDelete
  15. ताऊ दिख जाये तो फिर वो ताऊ कहाँ ...

    ReplyDelete
  16. विवाह की एक बार पुनः बधाई, आप सबको। इतनी ठंड में दिल्ली को गर्मी प्रदान करती आपकी प्रसन्नता।

    ReplyDelete
  17. antar bhai...tum 14 ko jao ya na jao par main 26 feb 2011 ko jaunga....indore ke pass khargon me kavisammelan hai....14 ko koi vishesh baat na ho to programme mere sath banana.....mazaa aaega..

    ReplyDelete
  18. photos ke jariye laga ki ham bhi vaha the... majedar jankari...

    ReplyDelete
  19. वैसे ताऊ को अब अपने बच्चों के सामने प्रकट हो ही जाना चाहिए. इतनी आशा से सब जाएँ और निराश हों. ये तो बच्चों का दिल तोड़ने वाली बात है. बच्चे इसलिए क्योंकि वो ताऊ हैं.

    ReplyDelete
  20. humen bhi intjaar hai, tau rampuriyaji ka , pata nahin kab darshan denge, sabke chahete tauji

    ReplyDelete
  21. कहते हैं , सच्चे दिल से मांगो तो खुदा भी मिल जाता है ।
    हमें तो कल ही ताऊ के दर्शन हुए, सपने में ।
    शायद ताऊ को पहचानने वाले हम पहले बन्दे हैं । :)

    ReplyDelete
  22. नवविवाहित युगल को आशीर्वाद एवं सभी परिजनों मित्रों को बधाई।

    ताऊ जी से भी मिल लिए।

    ReplyDelete
  23. ताऊ को ढूंढने के लिए नाऊ की शरण में जाना होगा।
    दाढ़ी तो बनाते ही होंगे...!

    ReplyDelete
  24. चलिए ताऊ जी के दर्शन करके स्वप्न में ही सही दराल साहब तो कृतार्थ हो चुके. अगर ताऊ जी अनुकम्पा रही तो सतीश जी उनके दर्शन आप भी कर सकेंगे. थोडा धैर्य बनाये रक्खें.

    ReplyDelete
  25. बहुत ही सुन्दर तस्वीरें....
    लेकिन ताऊ जी से मिलने की आस अधूरी रह गयी यहाँ भी....
    -----------------------------------
    मेरे ब्लॉग पर बुढ़ापा...

    ReplyDelete
  26. सूत्रों से ख़बर मिली है कि सतीश भाई की मांग पर इंटरपोल ने ताऊ के लिए इंटरनेशनल लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  27. बाबा रामदेव भी कुछ ऐसे ही आंकड़े दिया करते हैं ...
    इस काले धन से शिक्षा पर व्यय कर साक्षरता दर को १०० प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है और महंगाई को समूल नष्ट किया जा सकता है !

    ReplyDelete
  28. सतीश जी आपकी पोस्ट उसी दिन सुबह सुबह एरपोर्ट पर देख ली थी पर उसके बाद आज ही नेट पर आ पाया हूँ इसलिए देरी की क्षमा चाहता हूँ ... उस दिन आपसे और सभी ब्लॉगेर बंधुओं से मिल कर जो आनंद आया था वो आज भी चल रहा है .. ताऊ की खोज में हम भी आए थे पर क्या करें ... किसी रहस्य की तरह वो हमेश गायब हो जाते हैं .. इस बार भी लगत् है समीर जी की उड़ान तश्तरी में बैठ कर गायब हो गये ...

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,