समीर लाल के पुत्र अभिनव के विवाह उत्सव में कुछ यादें, यहाँ दिए कुछ नए फोटो मिलने से, ताजा हो गयीं ! खुशदिल समीर -साधना के परिवार के साथ का यह ग्रुप फोटो, यकीनन एक स्नेही पति पत्नी की हमेशा याद दिलाती रहेगी ! समीर लाल से हम लोग पहले से ही, कहीं न कहीं जुडा महसूस करते रहे थे मगर साधना समीर लाल की आत्मीयता महसूस कर , समीर की किस्मत से कहीं न कहीं जलन सी लगी ! काश साधना भाभी की तरह .........;-))
दिगंबर नासवा को समीर भाई द्वारा बार बार पुकारना , इस विवाह उत्सव में उनकी व्यस्तता और जिम्मेवारी बताने को काफी थी ! स्नेही दिगंबर के बिना रौनक में कोई न कोई कमीं अवश्य रह जाती !
दोनों पति पत्नी, इस विवाह में शामिल होने के लिए,दुबई से यहाँ आकर मेहमानों के स्वागत सत्कार में लगातार व्यस्त रहे ! (साथ के फोटो में श्रीमती एवं श्री दिगंबर नासवा झुककर समीर लाल दम्पति के लिए फोटो में जगह बनाते हुए )
पूरे विवाहोत्सव में जिस व्यक्ति से मिलने को मैं सबसे अधिक उत्सुक था , अफ़सोस रहा कि अंत तक उसकी झलक नहीं मिल सकी ! मुझे बताया गया था कि ताऊ रामपुरिया यहाँ अवश्य आयेंगे मगर वे अपने को प्रकट न करने पर कायम हैं ,अतः उनका परिचय नहीं हो पायेगा ! हिंदी ब्लॉग जगत में , हास्य व्यंग्य को नए आयाम देने वाले, इस ब्लागर को ढूँढने के प्रयत्न में ,मैं हर बन्दर नुमा मेहमान में, ताऊ को ढूँढता रहा ...:-(
खैर कभी तो मौका आएगा .....देख लेंगे ताऊ तुझे भी .....!
दिगंबर नासवा को समीर भाई द्वारा बार बार पुकारना , इस विवाह उत्सव में उनकी व्यस्तता और जिम्मेवारी बताने को काफी थी ! स्नेही दिगंबर के बिना रौनक में कोई न कोई कमीं अवश्य रह जाती !
दोनों पति पत्नी, इस विवाह में शामिल होने के लिए,दुबई से यहाँ आकर मेहमानों के स्वागत सत्कार में लगातार व्यस्त रहे ! (साथ के फोटो में श्रीमती एवं श्री दिगंबर नासवा झुककर समीर लाल दम्पति के लिए फोटो में जगह बनाते हुए )
पूरे विवाहोत्सव में जिस व्यक्ति से मिलने को मैं सबसे अधिक उत्सुक था , अफ़सोस रहा कि अंत तक उसकी झलक नहीं मिल सकी ! मुझे बताया गया था कि ताऊ रामपुरिया यहाँ अवश्य आयेंगे मगर वे अपने को प्रकट न करने पर कायम हैं ,अतः उनका परिचय नहीं हो पायेगा ! हिंदी ब्लॉग जगत में , हास्य व्यंग्य को नए आयाम देने वाले, इस ब्लागर को ढूँढने के प्रयत्न में ,मैं हर बन्दर नुमा मेहमान में, ताऊ को ढूँढता रहा ...:-(
खैर कभी तो मौका आएगा .....देख लेंगे ताऊ तुझे भी .....!
आपका हक है चुहल करने का :) बढिया है।
ReplyDeleteअपने बच्चे और दोस्त की बीवी सभी को भाते हैं जी।
श्री दिगंबर नासवा जी ने बडे स्टाईल में नीचे को होकर फोटो खिंचवाई है। :)
ताऊजी से मिलने के लिये इस बार 14 फरवरी को इन्दौर ही जाया जाये, मजा आयेगा।
प्रणाम
ग्रुप फोटो उत्तम है जी
ReplyDeleteये यादें हमेशा आपको खुशियों से सराबोर कर देंगी
प्रणाम
आखिर ताऊ जी ठहरे दर्शन इतने आसानी से संभव नहीं ....पर इन्तजार का अपना मजा है ...सभी छाया चित्र सुंदर है ..यह तो पता है आपके केमरे का कमाल है ....बहुत बढ़िया
ReplyDeleteसुन्दर प्रस्तुति. ताऊ की तबीयत नाशाद है.
ReplyDeleteताऊ जी कभी तो हाथ आयेगें,
ReplyDeleteलगे रहो
waah...in yaadon ke sang laga - kaash , hum bhi hote wahan
ReplyDeleteईर्ष्या जगाने के लिये चित्र ही काफ़ी है।:))
ReplyDeleteचलो, मज़ा आया आप चिरप्रतिक्षित ताउजी से न मिल पाये:(
दिगम्बर जी वाकई नम्र व्यक्तित्व के धनी है।
शानदार प्रसंग प्रस्तुति!!
समीर जी को एक बार पुनः बधाई!!
ताऊ तो ताऊ ठहरे इतनी आसानी से कहाँ दर्शन देंगे।
ReplyDeleteआखिर ताऊ तो ताऊ ठहरे दर्शन इतने आसानी से ?बहुत बढ़िया .
ReplyDeleteफोटोस और इस पोस्ट के ज़रिये और लोगों से मिलाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद...
ReplyDeleteआपके इस इंतज़ार में हम भी शामिल हैं... इसीलिए सोच रही हूँ इस बार चेक-अप के लिए इंदौर जाऊं तो ताऊ से मिलकर ही आऊँ...
आगे देखते हैं क्या होता है...
Sir!! aapke post pata nahi kyon ye batata hai, ki aap ek jindadil insaan ho....:)
ReplyDeleteअरे हम तो समझे थे कि ताऊ का राज खुल गया होगा लेकिन अभी तक जारी है? आप लोगों ने वहाँ जाकर फिर कौन सा तीर मार लिया?
ReplyDeleteविवाह के मांगलिक अवसर पर डारविनवादी पुरखों की प्रतीक्षा.
ReplyDeleteइस उम्दा पोस्ट के लिए आपका बहुत बहुत आभार !
ReplyDeleteताऊ दिख जाये तो फिर वो ताऊ कहाँ ...
ReplyDeleteविवाह की एक बार पुनः बधाई, आप सबको। इतनी ठंड में दिल्ली को गर्मी प्रदान करती आपकी प्रसन्नता।
ReplyDeleteantar bhai...tum 14 ko jao ya na jao par main 26 feb 2011 ko jaunga....indore ke pass khargon me kavisammelan hai....14 ko koi vishesh baat na ho to programme mere sath banana.....mazaa aaega..
ReplyDeletephotos ke jariye laga ki ham bhi vaha the... majedar jankari...
ReplyDeleteवैसे ताऊ को अब अपने बच्चों के सामने प्रकट हो ही जाना चाहिए. इतनी आशा से सब जाएँ और निराश हों. ये तो बच्चों का दिल तोड़ने वाली बात है. बच्चे इसलिए क्योंकि वो ताऊ हैं.
ReplyDeletehumen bhi intjaar hai, tau rampuriyaji ka , pata nahin kab darshan denge, sabke chahete tauji
ReplyDeleteकहते हैं , सच्चे दिल से मांगो तो खुदा भी मिल जाता है ।
ReplyDeleteहमें तो कल ही ताऊ के दर्शन हुए, सपने में ।
शायद ताऊ को पहचानने वाले हम पहले बन्दे हैं । :)
नवविवाहित युगल को आशीर्वाद एवं सभी परिजनों मित्रों को बधाई।
ReplyDeleteताऊ जी से भी मिल लिए।
ताऊ को ढूंढने के लिए नाऊ की शरण में जाना होगा।
ReplyDeleteदाढ़ी तो बनाते ही होंगे...!
चलिए ताऊ जी के दर्शन करके स्वप्न में ही सही दराल साहब तो कृतार्थ हो चुके. अगर ताऊ जी अनुकम्पा रही तो सतीश जी उनके दर्शन आप भी कर सकेंगे. थोडा धैर्य बनाये रक्खें.
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर तस्वीरें....
ReplyDeleteलेकिन ताऊ जी से मिलने की आस अधूरी रह गयी यहाँ भी....
-----------------------------------
मेरे ब्लॉग पर बुढ़ापा...
सूत्रों से ख़बर मिली है कि सतीश भाई की मांग पर इंटरपोल ने ताऊ के लिए इंटरनेशनल लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है...
ReplyDeleteजय हिंद...
बाबा रामदेव भी कुछ ऐसे ही आंकड़े दिया करते हैं ...
ReplyDeleteइस काले धन से शिक्षा पर व्यय कर साक्षरता दर को १०० प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है और महंगाई को समूल नष्ट किया जा सकता है !
सतीश जी आपकी पोस्ट उसी दिन सुबह सुबह एरपोर्ट पर देख ली थी पर उसके बाद आज ही नेट पर आ पाया हूँ इसलिए देरी की क्षमा चाहता हूँ ... उस दिन आपसे और सभी ब्लॉगेर बंधुओं से मिल कर जो आनंद आया था वो आज भी चल रहा है .. ताऊ की खोज में हम भी आए थे पर क्या करें ... किसी रहस्य की तरह वो हमेश गायब हो जाते हैं .. इस बार भी लगत् है समीर जी की उड़ान तश्तरी में बैठ कर गायब हो गये ...
ReplyDelete