Wednesday, January 19, 2011

माँ - सतीश सक्सेना

कुछ समय पहले माँ की मर्ज़ी के बिना इस घर का पत्ता भी नहीं हिलता था, अक्सर उनकी एक हाँ से, कितनी बार हमारे जीवन में खुशियों का अम्बार लगा मगर धीरे धीरे उनकी शक्तिया और उन शक्तियों का महत्व कम होते होते आज नगण्य हो गया !
 अब अम्मा से उनकी जरूरतों के बारे में कोई नहीं पूछता, सब अपने अपने में व्यस्त है, खुशियों के मौकों और पार्टी आयोजनों से भी अम्मा को खांसी खखार के कारण दूर ही रखा जाता है ! 
बाहर डिनर पर न ले जाने का कारण भी हम सबको पता हैं..... कुछ खा तो पायेगी नहीं अतः होटल में एक और प्लेट का भारी भरकम बिल क्यों दिया जाये, और फिर घर पर भी तो कोई चाहिए ... 
और परिवार के मॉल जाते समय, धीमे धीमे दरवाजा बंद करने आती माँ की आँखों में छलछलाये आंसू कोई नहीं देख पाता !

75 comments:

  1. भावपूर्ण अभिव्यक्ति प्रस्तुति ...आभार

    ReplyDelete
  2. बहुत ही संवेदनशील नात कही...मेरे आँखों से आँसू छलक आये......माँ होती ही ऐसी है,पर हम .......बहुत सुंदर...

    ReplyDelete
  3. माँ के लिए एक सार्थक लेख
    सतीश जी, कहना चाहूंगा माँ के बारे मे आपने जो लिखा है वो शहरो मे होता है गाँव मे अभी भी स्थिति थोडी सी जुदा है।
    आभार

    ReplyDelete
  4. त्रासदी है सतीश जी ! पर यही शायद नियती है उगते सूर्य को ही प्रणाम करते हैं सब ढलते को कोई नहीं.
    पर हमें याद रखना चाहिए कि यही अवस्था एक दिन हम पर भी आएगी.

    ReplyDelete
  5. आपकी इस भावपूर्ण अभिव्यक्ति ने अपनी ही एक कविता की याद दिला दी। कुछ अंश प्रस्तुत कर रहा हूँ...

    नए जमाने के हँसों ने
    चुग डाले
    रिश्तों के मोती
    और पड़ोसन से कहती है
    दादी फिर
    आँसू को पानी ...

    ReplyDelete
  6. कई बार लगता है की हम खुद ऐसी बाते कर करके माँ की स्थिति और ख़राब कर देते है | माँ बाप की ये स्थिति खुद उन पर निर्भर है यदि वो हमेसा घर के सक्रीय सदस्य बने रहे खुद को परिवार में और परिवार को खुद में शामिल करते रहे तो ये स्थिति आएगी ही नहीं कई घरो में देखा है बिना दादा दादी के कोई काम पुरा नहीं होता है | वरना कुछ माँ तो ऐसी ही होती है जो सारा जीवन घर पर बच्चो के साथ ही रही और पति देव सदा दोस्तों के साथ ही घुमते रहे और उसने कुछ नहीं कहा | अब सोचिये की बुढ़ापे में उस माँ की स्थिति क्या होगी |

    ReplyDelete
  7. बडी सम्वेदनशील है, माँ की अनुभूतियों की अनुभूति!!

    ReplyDelete
  8. हमारे परिवार में तो आज भी अम्मा की अनुमति के बिना पत्ता नहीं हिलता है और होटेल का बिल भी वही भरती हैं, जब ख़ुद हम सबों को लेकर जाती हैं!! इसलिये हमारे परिवार में "उसकी" इबादत कोई नहीं करता "इसकी" इबादत सभी करते हैं! हमारे यहाँ तो बस एक ही प्रार्थना गाई जाती हैः
    जिसको नहीं देखा हमने कभी
    फिर उसकी ज़रूरत क्या होगी,
    ऐ माँ! तेरी सूरत से अलग,
    भगवान की सूरत क्या होगी!

    ReplyDelete
  9. आज सुबह मुंबई मिरर के फ्रंट पेज पर खबर पढ़ी कि सात बच्चों की माँ...अपने ही घर के बाहर अकेली बेसहारा छोड़ दी गयी है. (घर में ताला लगा है) सातो बच्चे साधन-संपन्न हैं.
    पड़ोसियों ने पुलिस की मदद से जबरदस्ती मुंबई में ही रहनेवाले एक बेटे को माँ को अपने घर पर ले जाने के लिए मजबूर किया.

    और अब दिन के समापन पर यह पोस्ट....मन बहुत दुखी हो गया.

    ReplyDelete
  10. दिल छूने वाली रचना।

    ReplyDelete
  11. आदरणीय सतीश सक्सेना जी
    नमस्कार ! … और तत्पश्चात् क्षमायाचना ! आपकी पिछली इतनी सारी पोस्ट्स पर आ'कर भी अनुपस्थित रहा …

    इधर आप बहुत सक्रिय रहे । अलग अलग विषयों-भावों वाली पिछली सारी पोस्ट्स के लिए बधाई !
    और आज मां से संबंधित पोस्ट …

    आप भी बिल्कुल मेरे ही जैसे लगते हैं … क्या कहूं !
    राजस्थानी की मेरी एक रचना मा मैं आपके लिए यहां सादर प्रस्तुत कर रहा हूं -
    मा

    जग खांडो , अर ढाल है मा !
    टाबर री रिछपाळ है मा !
    जायोड़ां पर आयोड़ी
    विपतां पर ज्यूं काळ है मा !
    दुख - दरियाव उफणतो ; जग
    वाळां आडी पाळ है मा !
    मैण जिस्यो हिरदै कंवळो
    फळ - फूलां री डाळ है मा !
    जग बेसुरियो बिन थारै
    तूं लय अर सुर - ताल है मा !
    बिरमा लाख कमाल कियो
    सैंस्यूं गजब कमाल है मा !
    लिछमी सुरसत अर दुरगा
    था'रा रूप विशाल है मा !
    मा ई मिंदर री मूरत
    अर पूजा रो थाळ है मा !
    जिण काळजियां तूंनीं ; बै
    लूंठा निध कंगाल है मा !
    न्याल ; जका मन सूं पूछै
    - था'रो कांईं हाल है मा !
    धन कुणसो था'सूं बधको ?
    निरधन री टकसाल है मा !
    राजेन्दर था'रै कारण
    आछो मालामाल है मा !
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    … वैसे तो समझ में आ जानी चाहिए , अन्यथा अर्थ के लिए फिर हाज़िर हो जाऊंगा …

    हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं !
    शुभकामनाओं सहित
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  12. हर व्यक्ति की उपयोगिता ही तो है, वर्ना कौन किस को पूछता है.... भले ही वो मां ही हो :(

    ReplyDelete
  13. @ राजेंद्र स्वर्णकार,
    आपकी इस बेहद प्यारी रचना ने इस रचना को सम्पूर्णता दे दी ! राजस्थानी भाषा में यह लिखा गीत संग्रहणीय है ! सपूत हो तो आप जैसा राजेंद्र भाई ! शुभकामनायें स्वीकार करें !

    ReplyDelete
  14. आदरणीय सतीश जी भाईसाहब

    मां पर लिखी मेरी राजस्थानी ग़ज़ल के भावों तक आप अवश्य ही पहुंच पाए हैं , कुछ और गहराई से रचना की आत्मा का स्पर्श कर पाएं ,
    इसलिए कठिन शब्दों के अर्थ प्रस्तुत हैं -

    खांडो = खड़्ग/ तलवार
    रिछपाळ = रक्षक
    विपतां = विपदाएं
    काळ = काल
    वाळां आडी पाळ = बाढ़ से उफनते नालों के लिए अस्थायी बांध
    मैण = मोम
    हिरदै = हृदय
    कंवळो = कोमल
    सैंस्यूं गजब = सबसे अद्भुत
    जिण काळजियां तूं नीं = जिन कलेजों में तू नहीं है
    लूंठा निध = (वे)धनवान बेटे
    न्याल = धन्य धन्य
    था'रो कांईं हाल है मा != तुम्हारा क्या हाल है मां !
    कुणसो = कौनसा
    बधको = बढ़कर
    निरधन री टकसाल = निर्धन बेटे की टकसाल
    था'रै कारण = तुम्हारे कारण
    आछो मालामाल = अच्छा मालदार



    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  15. त्रासदी ....पर हकीकत....

    ReplyDelete
  16. आदरणीय सतीश सक्सेना जी
    नमस्कार !
    हमें याद रखना चाहिए कि यही अवस्था एक दिन हम पर भी आएगी.
    मां से बढ़कर कोई नहीं... मां तो बस मां है...

    ReplyDelete
  17. हकीकत बहुत मार्मिक है।

    ReplyDelete
  18. dekha hai jagi hui maa ko karwat le sone ka abhaas dete ...
    kam ko sunaai deti hai ye saansen

    ReplyDelete
  19. मां तो है मां, मां तो है मां,
    मां जैसा दुनिया में है कोई और कहां...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  20. हमारी भी माँ थी और हमारी भी सास थी लेकिन निर्णय उनका ही होता था कि उन्‍हें कहाँ जाना है और कहाँ नहीं। होटल, मॉल में जाने का रिवाज तो अभी ज्‍यादा चला है लेकिन ऐसी किसी भी जगह वे स्‍वयं मना कर देती थी कि मैं वहाँ जाकर क्‍या करूंगी? भारत में ऐसी लाचारी है भी और नहीं भी है। इस उम्र तक आते-आते शौक स्‍वत: ही कम हो जाते हैं।

    ReplyDelete
  21. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  22. jai baba banaras
    khuseyo ki khaan hai maa---------------------------------------------------------------------------------------jai baba banaras

    ReplyDelete
  23. .
    .
    .
    माँ सा कोई नहीं... यह और बात है कि यह समझ तभी आता है जब आप खुद माँ या पिता बनते हो...
    हम सबकी संवेदनायें जिन्दा रहें... आमीन !



    ...

    ReplyDelete
  24. मन को स्पर्श करती है रचना

    ReplyDelete
  25. ...और परिवार के मॉल जाते समय, धीमे धीमे दरवाजा बंद करने आती माँ की आँखों में छलछलाये आंसू कोई नहीं देख पाता ..........!
    यहं पर माँ की आँखों में आशुं अपनी उपेक्षा के नहीं बल्कि संतुष्टि ( ख़ुशी ) के छलक पढ़े हैं , बच्चे जब अपनी जिम्मेदारियों को वहन करने लायक हो जाते हैं तब माँ को जो सुकून मिलता है उसकी निसान देही करते ये आशुं अक्सर छलक पढ़ते हैं , बहरहाल ! हम कौन होते हैं माँ के आंशुओं को देख बिचलित होने वाले , क्या हम ममता के महत्त्व को समझ पाए हैं ?
    भावुक एवं संवेदनशील रचना हेतु आभार ..............

    ReplyDelete
  26. सत्‍यता के बेहद करीब ...भावुक करती यह प्रस्‍तुति।

    ReplyDelete
  27. भावुक कर गयी आज की पोस्ट ...शायद भूल जाते हैं कि यह वक्त उनके साथ भी होगा ....माँ को भोजन नहीं बस प्यार चाहिए होता है ....जिसमें कोई पैसा खर्च नहीं होता ..पर उसमें भी कंजूसी ?

    ReplyDelete
  28. बहुत सुन्दर भावपूर्ण रचना.माँ की तरफ मैं क्या करूँ कोई भी इस कार्य में सक्षम नहीं है क्योंकि कोई भी माँ की म्हणता और उसके दुःख को छू नहीं सकता.

    मेरे ब्लॉग कौशल पर अवश्य आयें और अपनी राय दें जो ब्लॉग परिवार और मेरे ज्ञानवर्धन के लिए अति महत्वपूर्ण है..

    ReplyDelete
  29. very nice post dear friend

    Dear Friends Pleace Visit My Blog Thanx...
    Lyrics Mantra
    Music Bol

    ReplyDelete
  30. संवेदनात्मक, आँखें नम हुयीं आपकी हिम्मत के लिये और माँ के प्रति प्यार के लिये।

    ReplyDelete
  31. sir!! aap sach me bahut samvedanshil ho...!! ek marmik post...ek dum sachche dil se nikli hui aawaaj

    ReplyDelete
  32. कई बार पत्नि का मन रखने की खातिर जो समर्थ बेटे मां को नजरअन्दाज कर जाते हैं वे भी अकेले में मां के महत्व को कहां भूल पाते हैं ।

    ReplyDelete
  33. बहुत मार्मिक..आज का यही सत्य है..

    ReplyDelete
  34. आद.सतीश भाई ,
    पोस्ट की आखिरी पंक्ति ने दिल को चीर कर रख दिया !
    हम अपनी संस्कृति से जितनी दूर जायेंगे हमें उसकी उतनी ही क़ीमत चुकानी पड़ेगी !
    व्यवसायिकता के वर्तमान दौर में माँ बाप बस एक चीज बन कर रह गए हैं !

    ReplyDelete
  35. सतीश जी
    इतना कडवा सच कैसे लिख देते हैं…………शायद यही सच है हम सभी के जीवन का …………कल यही होना है ना सबके साथ्।

    ReplyDelete
  36. बहुत सुंदर लेख, आँखें नम कर दीं. आभार

    ReplyDelete
  37. लघु यथार्थ कथा !

    ReplyDelete
  38. भगवान करे कि अभी तक जो हुआ है, अब न हो...
    और फ़िर से आपने ऐसा ही लिख दिया न???

    ReplyDelete
  39. सतीश जी,

    आपके इस लेख में जो दर्द छुपा है, उसे महसूस करके ही रोंगटे खड़े हो गए, इस पोस्ट के द्वारा आपने एक बहुत ही मार्मिक तथ्य की तरफ इशारा किया है... इंसान की ज़िन्दगी में माँ-बाप से बढ़कर और किसका हक हो सकता है भला? आजकल लोग धार्मिक तो बनते हैं लेकिन माँ-बाप के प्यार को कोई एहमियत ही नहीं देते हैं... जबकि उनसे मुहब्बत, उनकी इज्ज़त ना केवल मानवता का तकाजा बल्कि धर्म का भी एक बहुत बड़ा हिस्सा है...

    एक बार एक शख्स ने मुहम्मद (स.) से कहा कि मैं मैं हज करने के लिए जाना चाहता हूँ, लेकिन मेरे पास इतना सामर्थ्य नहीं है.... आप (स.) ने मालूम किया कि क्या तुम्हारे घर में तुम्हारे माता-पिता दोनों अथवा उनमें से कोई एक जिंदा है... उस शख्स ने कहा कि माँ बाहयात हैं. आप (स.) ने फ़रमाया कि उनकी सेवा करो... वहीँ एक बार फ़रमाया कि एक बार अपनी माता अथवा पिता को मुहब्बत की नज़र से देखना 3 बार के हज करने के पुन्य से भी अधिक है.

    एक शख्स ने मालूम किया कि दुनिया में किसी के जीवन पर सबसे ज्यादा हक किसका है? मुहम्मद (स.) ने फ़रमाया कि माँ का, उसने मालूम किया कि उसके बाद, तब आप (स.) ने फिर से फ़रमाया कि उसकी माँ का... उस शख्स ने तीसरी बार मालूम किया तब भी आप (स.) ने फ़रमाया कि उसकी माँ का और बताया कि चौथा नंबर पिता का है तथा उसके बाद अन्य रिश्तेदारों (पत्नी, भाई, बहन इत्यादि का).....

    एक बहुत ही मशहूर वाकिये में आप (स.) ने फ़रमाया था कि माँ के क़दमों तले जन्नत है.

    लेकिन यह सभी बातें मानने वालों के लिए है ना कि दिखावे मात्र के लिए धर्म का ढींढौरा पीटने वालो के लिए...

    ReplyDelete
  40. संबंधों पर बड़ी गहरी नज़र है आपकी !

    ReplyDelete
  41. @ शाहनवाज भाई ,
    मुहम्मद साहब के उद्धरण पढ़कर बहुत अच्छा लगा वाकई माँ के क़दमों तले ज़न्नत है ! मगर यह सब उनके लिए ही है जो प्यार को समझ सकें ...आज तो प्यार पर शक पहले करते हैं ...

    ReplyDelete
  42. बहुत ही भावपूर्ण और विचारों को जगाती है आपकी ये रचना । माँ को उनके न होने पर ही समझ पाते हैं और अफ़सोस करते हैं ।

    ReplyDelete
  43. बहुत मार्मिक .. समय के बदलाव को इंसान सनझ नहीं पाटा ... जो ऐसा करते हैं वो भूल जाते हैं की उन्होंने भी एक दिन इसी सीड़ी से गुज़ारना है ...

    ReplyDelete
  44. वे भाग्यवान हैं जिनके सर पर मां के आंचल का साया है।

    आपकी यह प्रस्तुति मार्मिक है...लोग मशीन होते जा रहे हैं...संवेदनाहीन...

    ReplyDelete
  45. कोई शब्द नहीं..

    ReplyDelete
  46. "Maa" !A Touchy very sentimental, emotions filled post....

    ReplyDelete
  47. महोदय यदि ये आपका स्वयम का अनुभव है तो उसे सम्बेदन शील बनाने की बजाय माँ के लिए समर्पण की आवश्यकता है . माँ अनमोल है उसे खो देने के बाद कमी खलती रहेगी और मन सलाहता रहेगा काश माँ होती !

    ReplyDelete
  48. maa jab nahi hoti hai tab uski kami ka pata chalta hai

    ReplyDelete
  49. यह हम सबके जीवन का शाश्‍वत सत्‍य है। इसे स्‍वीकार करना चाहिए।
    *
    लघुकथा में छुपी कथा है।
    *
    सतीश भाई आपकी लेखनी का यह अद्भुत कमाल है कि आप सबको एक संशय में डाल देते हैं कि यह आपका अनुभव है या सबका।

    ReplyDelete
  50. यही तो परिवर्तन है जो सही नही है..किसी पर कोई कंट्रोल नही है..माँ बस घर में बैठी रहती है....एक संवेदना से भरी आलेख..आभार

    ReplyDelete

  51. @ राजेश भाई,
    यह एक लघु कथा है जो मैंने आज की माँ की दुर्दशा की स्थिति बयान करने की कोशिश की है ! जहाँ तक मेरा सम्बन्ध है मैं बदकिस्मत हूँ वे मुझे बचपन में ही छोड़ कर चली गयीं थीं !

    ReplyDelete
  52. सतीश, बहुत ही बढ़िया प्रस्तुति.बहुत कुछ कह गयी आप की भावपूर्ण लघुकथा.
    आप की बात को ही आगे बढ़ा रहा हूँ.........

    तेरे डाईनिंग टेबल से
    तेरे परिवार की हंसी
    मेरे कमरे में चली आयी है,
    मुझे पता है तेरे खानसामे ने
    कोई नयी डिश बनाई है,
    स्टोव पर चाय बनाकर
    दो बिस्किट कुतर लेती हूँ मैं,
    तेरे परिवार को दूधो नहायो
    पूतो फलो की दुआएं देती हूँ मैं.

    ReplyDelete
  53. रुलाओगे सर आज। दुनिया के हर परिवार को यह पेज अपने कमरे में लगाना चाहिए।

    ReplyDelete
  54. bahut sahi kaha aapne ,budo ka tirskaar karte waqt hum ye nahi sochte kabhi is jagah hum bhi khade honge .padhkar aankhe nam ho gayi .

    ReplyDelete
  55. bhai satishji man ko chhonen vali panktiyan hai maa ko aapne badi shiddat se yaad kiya hai hame bde bujurgon ka aadar karna chahiye

    ReplyDelete
  56. सतीश जी मैंने आप के कुछ ही लेख पढ़े हैं, लेकिन यह यकीन से कह सकता हूँ कि आज तक का यह सबसे बेहतरीन लेख है.
    .
    दुनिया की सभी मांओं की अज़मत को सलाम.
    .

    सामने बच्चों के खुश रहती है हर इक हाल में ।
    रात को छुप छुप के अश्क बरसाती है माँ ॥

    पहले बच्चों को खिलाती है सकूं-औ-चैन से ।
    बाद मे जो कुछ बचा हो शौक से खाती है माँ ॥

    ReplyDelete
  57. माँ अक्सर अपने बारे में नहीं सोचती और यही उसकी त्रासदी है कि धीरे-धीरे करके उसके बारे में सोचने वाला कोई भी नहीं बचता...

    ReplyDelete
  58. अनुभूतियों का जीवंत चित्रण।

    -------
    क्‍या आपको मालूम है कि हिन्‍दी के सर्वाधिक चर्चित ब्‍लॉग कौन से हैं?

    ReplyDelete
  59. बस यही सोचती रही कि क्या लिखूँ .इतने संवेदनापूर्ण विषय पर कुछ लिख देना मेरे लिए आसान नहीं है!

    ReplyDelete
  60. माँ एक अद्भुत सा शब्द है.....चाहे वो जननी हो या देश.....बहत तरह के भाव आने लगते हैं....
    अच्छा लेख...

    ReplyDelete
  61. बडी सम्वेदनशील है, माँ की अनुभूतियों की अनुभूति| आभार|

    ReplyDelete
  62. सच कहा सतीश जी।
    माँ की ममता का नही कोई दाम
    माँ के आदर मे मिलते चारों धाम

    मगर आज माँ एक निरीह प्राणी बन कर रह गयी है। भगवान बच्चों को सद्बुद्धी दे।
    आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  63. satish ji,
    kuchh blog hai jo mujhe badhane me bahut achhe lagte hai unmese aapka blog bhi yek hai......

    ReplyDelete
  64. ईश्वर का वरदान है माँ
    हम बच्चों की जान है माँ
    मेरी नींदों का सपना माँ
    तुम बिन कौन है अपना माँ
    तुमसे सीखा पढ़ना माँ
    मुश्किल कामों से लडना माँ
    बुरे कामों में डाँटती माँ
    अच्छे कामों में सराहती माँ
    कभी मित्र बन जाती माँ
    कभी शिक्षक बन जाती माँ
    मेरे खाने का स्वाद है माँ
    सब कुछ तेरे बाद है माँ
    बीमार पडूँ तो दवा है माँ
    भेदभाव ना कभी करे माँ
    वर्षा में छतरी मेरी माँ
    धूप में लाए छाँव मेरी माँ
    कभी भाई, कभी बहन, कभी पिता बन जाती माँ
    ग़र ज़रूरत पडे तो दुर्गा भी बन जाती माँ
    ऐ ईश्वर धन्यवाद है तेरा दी मुझे जो ऐसी माँ
    है विनती एक यही तुमसे हर बार बने ये हमारी माँ

    ReplyDelete
  65. ईश्वर का वरदान है माँ
    हम बच्चों की जान है माँ
    मेरी नींदों का सपना माँ
    तुम बिन कौन है अपना माँ
    तुमसे सीखा पढ़ना माँ
    मुश्किल कामों से लडना माँ
    बुरे कामों में डाँटती माँ
    अच्छे कामों में सराहती माँ
    कभी मित्र बन जाती माँ
    कभी शिक्षक बन जाती माँ
    मेरे खाने का स्वाद है माँ
    सब कुछ तेरे बाद है माँ
    बीमार पडूँ तो दवा है माँ
    भेदभाव ना कभी करे माँ
    वर्षा में छतरी मेरी माँ
    धूप में लाए छाँव मेरी माँ
    कभी भाई, कभी बहन, कभी पिता बन जाती माँ
    ग़र ज़रूरत पडे तो दुर्गा भी बन जाती माँ
    ऐ ईश्वर धन्यवाद है तेरा दी मुझे जो ऐसी माँ
    है विनती एक यही तुमसे हर बार बने ये हमारी माँ

    ReplyDelete
  66. माँ के लिये पहली बार इतनी सच्ची संवेदना देखी है । यकीनन ऐसी भावनाओं में माँ के साथ अन्याय या कठोरता हो ही नही सकती ।

    ReplyDelete
  67. सच है मां के वे अपने फालतू हो जाने के अहसास के आँसू कोई नही देख पाता।

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,