पूरी व्यवस्था के दौरान फोटोग्राफी का दायित्व संभाले रहे डॉ टी एस दराल एवं बाद में शामिल होने वाले जज्वाती एम् वर्मा जी तथा युगक्रांति वाले यशवंत मेहता !! अगर यह महानुभाव अपना कैमरा न लाते तो शायद सबको भली भांति जानने का मौका इतनी आसानी से न मिलता ! पंडित डी के शर्मा "वत्स" अधिकतर शांत स्वभाव से वक्ताओं को सुनने में ही मग्न रहे !
"अपनी भाषा संयत हो" पर बोलने बालों में से मेरा ध्यान पद्म सिंह ने सिर्फ एक वाक्य बोल कर ही आकर्षित कर लिया कि इसमें नवजवानों से अधिक भागीदारी बड़ी उम्र के ब्लागर की भी है ! संयत भाषा का उपयोग दोनों ही उम्र के लोग करें तभी शोभा देता है ! स्पष्टवादिता और आत्मविश्वास से भरे इस युवक की ऑंखें बहुत कुछ कहती हैं ... और नवजवानों में भावुक मिथिलेश दुबे नीशू और मुसाफिर से लगने वाले नवजवान नीरज जाट एवं श्री बी पी सिंह बिना अधिक बोले भी प्रसंशा हासिल करने में कामयाब रहे !
सबसे शांत स्वभाव में बैठे सुनते रहे राज भाटिया सबको , मैंने काफी पहले राज के बारे में कुछ लिखा था ! प्रवासी जीवन जीते हुए भारतीयों का दर्द और अपनी मिटटी से अलग होने का गम कभी महसूस करना हो तो राज भाटिया को पढ़ें . पराया देश में बैठे राज, अपने पुराने संस्कारों को ढूँढ़ते रहते हैं ! प्रवासियों में राज का ब्लाग पराया देश अपने आप में अनूठा है !
अंत में चलते चलते अजय कुमार झा के बारे में , सिर्फ एक बार फ़ोन पर बातचीत करने से ही महसूस हुआ कि एक अच्छे इंसान से मुलाकात होगी ! और यह इंसान वैसा ही मिला ! अजय गहरी सोच समझ, प्रतिभाशाली और हिन्दी ब्लाग जगत को बहुत आगे ले जाने का माद्दा रखने वाले ,जीवट के ब्लागर हैं ! मेरी हार्दिक शुभकामनायें !
सबसे शांत स्वभाव में बैठे सुनते रहे राज भाटिया सबको , मैंने काफी पहले राज के बारे में कुछ लिखा था ! प्रवासी जीवन जीते हुए भारतीयों का दर्द और अपनी मिटटी से अलग होने का गम कभी महसूस करना हो तो राज भाटिया को पढ़ें . पराया देश में बैठे राज, अपने पुराने संस्कारों को ढूँढ़ते रहते हैं ! प्रवासियों में राज का ब्लाग पराया देश अपने आप में अनूठा है !
अंत में चलते चलते अजय कुमार झा के बारे में , सिर्फ एक बार फ़ोन पर बातचीत करने से ही महसूस हुआ कि एक अच्छे इंसान से मुलाकात होगी ! और यह इंसान वैसा ही मिला ! अजय गहरी सोच समझ, प्रतिभाशाली और हिन्दी ब्लाग जगत को बहुत आगे ले जाने का माद्दा रखने वाले ,जीवट के ब्लागर हैं ! मेरी हार्दिक शुभकामनायें !
सुन्दर, सार्थक और विश्लेषणातमक रिपोर्ट
ReplyDeleteहर ब्लागर के भीतर एक अच्छा इंसान है। बस उसे विस्तार पाना शेष है।
ReplyDeleteब्लागर्स के बारे आपने इस पोस्ट द्वारा बढिया जानकारी दी है. आपने एक तरह से संक्षिप्त परिचय ही करा दिया है. बहुत आभार.
ReplyDeleteरामराम.
bhaai ji chatke ghade se ris ris kar nikalte paani ki tarah post nikaal rahe hain aap meeting kee... aise to pyas aur badhegi ji.. :)
ReplyDeleteइंसान ही ब्लॉगर बनता है
ReplyDeleteइंसान ही बना रहे सदा
सबको अच्छा लगता है।
ब्लॉग है तो क्या लिखेगा
अला बला फला गल्लां
सबके मन में खलता है।
नीरज जाट जी भी पहूँच ही गये..ये तो पैदल भी आ सकते हैं, रियाजी है ही. :)
ReplyDeleteसतीश जी , आपने तीन भागों में ब्लोगर मिलन का विस्तार से जो वर्णन किया है , वह किसी को भी लालायित कर सकता है। बहुत सुलझे हुए अंदाज़ में आपकी रिपोर्ट पढ़कर अच्छा लगा।
ReplyDeleteइस तरह का प्रयास ब्लॉग जगत के लिए एक अच्छा उदाहरण बनता है।
आप सब लोगों से मिलकर बहुत अच्छा लगा, विभिन्न क्षेत्र के लोगों से।
वर्ना समय की तंगी तो रहती ही है।
iski soochna mujh tak nahin pahunch paayi, khed hai!!
ReplyDeleteachcha laga .
समीर जी,
ReplyDeleteपैदल ही तो गया था मैं, तभी तो दो बजे पहुँचा
पहुँचा और थोडी देर बाद ही, गुड बाय
बहुत से लोगों को आप लोगो के जरिये ही जान पा रहा हूं,लेकिन इस तरह की मुलाकाते इस आभासी दुनिया के लोगो के असली दुनिया के रिश्तों से ज्यादा मज़बूत डोर मे बांधने मे कामयाब होगी।अजय झा इस प्रयास के लिये बहुत बहुत बधाई के पात्र हैं।
ReplyDeleteनमस्कार सतीश जी बहुत अच्छी मुलाक़ात रही थी उस पर आप की रिपोर्ट ने कमाल ही कर दिया ,, वैसे तो मुझे उस मिलन में सभी से मिल कर बहुत ख़ुशी हुयी मगर कुछ लोग जो मेरे ह्रदय में उतर गए उनमे आप प्रमुख है
ReplyDeleteसादर
प्रवीण पथिक
9971969084
सुंदर चित्र के साथ आपकी रिपोर्ट लाजवाब रही .... सार्थक प्रयास हो रहे हैं इस दिशा में ... ये जान कर अच्छा लगा ...
ReplyDelete