Thursday, February 18, 2010

भीड़ इकट्ठी करने का नया नुस्खा -सतीश सक्सेना


I have gone thru your ... Kundli and made 2 predictions (see attchment)
With Regards
Dr J.S. Arora
General Secretary
National Thalassemia Welfare Society &
Federation of Indian Thalassemics
KG-1/97 Vikas puri
New Delhi 110018
Ph. 91-11-25507483, 09311166711
URL: www.thalassemiaindia.org
E Mail;- drjsarora@bol.net.in
drjsarora@gmail.com

धर्मभीरु लोगों  की भावनाओं का फायदा उठाते हुए उन्हें भ्रगु संहिता जैसी दैवीय भविष्यवानियों से विस्मित कर, उनकी शरण में आने का कार्य कराना, कितना आसान हो गया है, समाज में अच्छे भले सम्मानित लोग भी यह कार्य करते हैं यह जान कर मैं खुद अचंभित रह गया ! 
उपरोक्त मेल मुझे आज मिली, जिसे पढ़ कर स्पाम में डालते डालते डॉ जे एस अरोरा का पूरा पता और वेब साईट देख कर विश्वास नहीं हुआ कि एक पढ़ा लिखा सम्मानित डाक्टर और भविष्यवाणी , अजीब उहापोह की स्थिति में मैंने अटैचमेंट खोला , प्रेडिक्शन की पहली लाइन थी 
 I knew you would open this email on Thursday, 18 February 2010 at exactly 10:33 AM
और यह अटैचमेंट मैंने कंप्यूटर टाइम ठीक १०:३३ ऍम पर ही खोला था !
उसके  बाद थाल्सिमिया टेस्ट कराने का अनुरोध था .....
मेरा डाक्टर साहब से अनुरोध है ...
कि वे तुरंत थाल्सेमिया टेस्ट कराने के लिए, एक टिनी सोफ्टवेयर के जरिये कम्पुटर की घडी की रीडिंग लेकर , अचम्भे  में डाल, टेस्ट जरूर करवाने की सलाह देना बंद करें ! भारतीय कानून ऐसे किसी भी ट्रिक को दिखाकर किसी की भावनाओं से खिलवाड़ करने की इजाज़त नहीं देते ! उनका हॉस्पिटल फ्री ट्रीटमेंट करता है तो भी इस ट्रिक के जरिये वे लोगों को नाजायज प्रभावित करने के दोषी तो हैं ही !
आशा है वे इसका जवाब जरूर देंगे !!           

26 comments:

  1. सतीश जी ,
    ये जो भी डॉक्टर हैं ,क्या वाकई डॉक्टर ही हैं ?आप ने बहुत सही जवाब दिया ,इन्हें क्या हक पहुँचता है ऐसी भविष्यवाणी का ,या सलाह देने का क्या आपने उन से सलाह मांगी थी? ऐसे लोग समाज के नासूर हैं जिस का फ़ौरन इलाज बहुत ज़रूरी है ,आप की इस दृढ़ता के liye badhai .

    ReplyDelete
  2. सतीश भाई,
    आप बेकार ही परेशान हो रहे हैं...अपने ये डॉक्टर साहब ज़रूर मुन्ना भाई होंगे...शॉक ट्रीटमेंट जैसा कोई नया नुस्खा आप पर आजमाना चाह रहे होंगे...और बस कुछ नहीं...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  3. किसपर भरोसा किया जाए आज .. ये भी समझ में नहीं आता !!

    ReplyDelete
  4. हैरान हूं कि अब पढे लिखे लोग इस स्तर तक पहुंच गये हैं. बहुत ही अफ़्सोसनाक है.

    रामराम.

    ReplyDelete
  5. एक बहुत पुरानी कहावत है कि 'काबुल में क्या गधे नहीं होते'। मैनें अपने एक परिचित को जो भूगोल में प्रथम श्रेणी में एम0ए0 थे भूकंप से बचाव हेतु देवी की पूजा के लिये चन्दा इकट्ठा करते देखा है। ऐसे लोग या तो बेहद नासमझ होते हैं या बेहद शातिर। उनका कोई तर्कसंगत जवाब नहीं ही आयेगा।

    ReplyDelete
  6. Mr Saxena, sorry for not being able to type in hindi.Thanks for reading my full mail and going though our website. A computer savy person knows that date and time shown in attachment is just a software puzzle nothing else. We are neither for or against kundli. The word kundli was used since many people match kundli before marriage. Our massage is simple whether you match kundli or not its your choice but Thalassemia test is must if you want to save your future genration from the menace of Thalassemia. If you think we should not advice Thalassemia test then all the awarness created for Polio,HIV,H1N1 etc.should be stoped,secondly if you think kundli word is to play with "Bhawana" of public then you should see adv. of polio in which mother of polio girl advises for washing hands so that child should not suffer from diarrhoea which reduces efficacy of polio vaccine. There are many print and electonic awarness masseages using examples from routine public life. Our only aim is to create awarness on Thalassemia and not to hurt anybody.
    Please use your blog to spread awareness on Thalassemia.

    with regards

    Dr.J.S.Arora

    ReplyDelete
  7. डाक्टर का पेशा भी अपने धंधे को बढ़ाने की लिए ऐसी बातों का सहारा लेगा .. ये नही सोचा था ... शर्म आनी चाहिए ऐसे लोगों को .... बहुत फ़सोस होता है इनका स्तर देख कर ...

    ReplyDelete
  8. यह केवल नैतिक मूल्यों के पतन को दर्शा रहा है. अनजाने लोगों से प्राप्त होने वाले मेल के अटैचमेंट खोलने से बचना चाहिए.आभार

    ReplyDelete
  9. @डॉ जे एस अरोरा ,
    अनचाहे पोस्ट और वह भी व्यावसायिक, बिना परमिशन के अनजान व्यक्ति को भेजना गलत है !
    इस पोस्ट में, प्राप्त करता को भ्रम में डाल कर, अपने प्रति ध्यान आकर्षित कराने के लिए एक छिपा हुआ सोफ्टवेयर या कोड है जिससे ऐसा भ्रम होता है कि इस पत्र को भेजने वाले में कोई दैवीय या पराशक्ति है, जो पत्र खोलने का समय तक बता सकती है !
    किसी की बिना जानकारी लिए पत्र के द्वारा कोई सोफ्टवेयर ऑटो कोड भेजना आईटी एक्ट के हिसाब से अपराध है और उसे सजा हो सकती है !
    आप का यह कार्य कितना ही अच्छा क्यों न हो मगर किसी भी हाल में धोखा देकर प्रभावित करने को उचित नहीं ठहराया जा सकता !
    अगर यह कार्य बहुत पुनीत भाव से ही कर रहे हैं तो फिर अपने नाम , पता और सोसायटी का पता नहीं देना चाहिए ! चूंकि आपने ऐसा नहीं किया अतः यह विशुद्ध व्यवसायिक विज्ञापन ही है न कि मुफ्त की समाज सेवा !
    आशा है भूल सुधार करेंगे !!

    ReplyDelete
  10. कया जरूरत है थैलीसीमिया टेस्ट की या किसी भी टेस्ट की? कुंडली सब जो बता देती है।
    हद होती है। पर बहुत लोग है जो बेवकूफ बनने को तैयार बैठे हैं।

    ReplyDelete
  11. हद्द है। और कितना पतन दे्खना बाकी है

    ReplyDelete
  12. Girne ka star nishchit nahi hain. Sharm aani chahiye aise vahiyaat kism ke logon ko....
    bahut afsos hota hai aaj bhi hamare samaj mein aise logon ki koi kami nahi hai....
    Shubhkamnyen

    ReplyDelete
  13. सतीश भाई , क्या कहूँ ? मैं हैरान हूँ की ऐसा भी होता है।

    ReplyDelete
  14. .... कुछ भी हो रहा है, आश्चर्यजनक !!

    ReplyDelete
  15. सतीश भाई ऎसी बकवास मेल खोलो ही मत, फ़िर पता नही यह डां भी है या नही, वेसे समय तो प्रोगराम से सेट कर लिया जाता है, आप इसे कहे कि पहले यह अपने दिमाग को चेक करवाये.... फ़िक्र मत करे ऎसी मेल बहुत सारी आती है अच्छा है इन्हे खोलो ही मत कई बार इन मै वायरस भी होता है.
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  16. अरे याद आया मेरा दोस्त भी विकास पुरी मै ही रहता है, कहो तो आप को उस का फ़ोन ना० दे दुं, वो पता कर लेगा इस साहब का

    ReplyDelete
  17. सतीश जी वाक़ई हम भी हैरत में हैं यह पढ़कर ! क्या ऐसा भी हुआ करता है! बतलाइए भला !

    ReplyDelete
  18. जब IMA यूं खुर्राटे लेगी तो ये बंगाली डाक्टर काहे पीछे रहेंगे

    ReplyDelete
  19. aapse sahmat आप का यह कार्य कितना ही अच्छा क्यों न हो मगर किसी भी हाल में धोखा देकर प्रभावित करने को उचित नहीं ठहराया जा सकता !

    ReplyDelete
  20. बहुत सही बात पर प्रकाश डाला आपने बड़े तरीके तरीके के हथकड़े अपनाते है ये लोग इसे और लोगों को समझाने की ज़रूरत है ताकि बिना वजह ऐसे किसी चक्कर में ना पड़ जाए.. बढ़िया चर्चा सतीश जी धन्यवाद

    ReplyDelete
  21. बडे अजीब लोग हैं इस दुनिया मे। --- धन्यवाद इन से मिलवाने के लिये।

    ReplyDelete

  22. सही फ़टकार लगाई, इन जे.एस. साहब की टिप्पणी मैं कहीं और भी देख चुका हूँ, जिसमें वह हिन्दी में कमेन्ट करते हुये दिखे ।
    यह नटवरलाल के भतीजे हो सकते हैं, डॉक्टर नहीं !
    श्री काजल कुमार जी,
    खेद के साथ कहना पड़ता है कि आई.एम.ए. एक लूली सँस्था बन कर रह गयी है ।

    ReplyDelete

  23. अय हॅय, एप्रूवल का लटका यहाँ भी लटका हुआ है ?
    कोई बात नहीं... बड़े बड़े शहरों में ऎसा ही होता है !
    <<<<<>>>>><

    ReplyDelete
  24. behad afsosjanak!...
    Naam-daam pane ke liye koi kitna neeche gir sakta hai ,yah email bata raha hai.

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,