Wednesday, February 17, 2010

क्या आपने कभी किसी बेसहारा की मदद की है ??

35 वर्षीय प्रवेश झा, अनपढ़ पत्नी और दो बच्चों का पिता, जिसे अक्टूबर २००९ में ही बिकानो प्राइवेट लिमिटेड, लारेंस रोड दिल्ली में ३५००.०० प्रति माह पर नौकरी मिली थी , नयी नौकरी की खुशियाँ दो माह ही मना पाया था कि सिरदर्द की बीमारी का कारण एक खतरनाक 4th स्टेज कैंसर (Glioblostoma )बताया गया, और इस गरीब की सारी खुशियाँ, सारे सपने इस महानगर में की चकाचौंध में बुझ गए हैं ! 
मेरे  एक मित्र ने जब इस असहाय परिवार के बारे में बताया दो दिल हिल गया ! फिर एक बार भगवान् से अपने लिए शक्ति मांग रहा हूँ कि इसकी मदद के लायक बना अगर इस रोती लडकी और दो छोटे बच्चों की आंख का एक आंसू भी पोंछ सका तो मैं अपने आपको अच्छा आदमी मान पाऊंगा !
प्रवेश झा की मदद के लिए पता दे रहा हूँ ...
प्रवेश झा 
C/o Bal Kishan Tanwar
wz 408, Basai Dara pur
Near Kirti Nagar , New Delhi-110015
Ph: 9999864887,9555323916, 9334269989
or 
Satish Saxena 
9811076451 
पुनश्च : इस पोस्ट के प्रकाशित होने के तुरंत बाद  प्रवेश झा के भाई से फ़ोन पर बात होने पर प्रवेश झा के निधन का समाचार मिला  है और इसके साथ ही एक लडकी और उसके दो बच्चे बेसहारा हो गए ....! 



     

12 comments:

  1. अफ़्सोस, आपका फ़ोन नंबर देखते ही आपको फ़ोन लगाने की सोच रहा था कि पुनश्च: पढते ही सन्न रह गया.

    ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और आश्रितों को इस दुनियां में दृढता पुर्वक जीने का होंसला प्रदान करे.

    रामराम.

    ReplyDelete
  2. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे .... आपका प्रयास बहुत ही सराहनीय है ....

    ReplyDelete
  3. dardnaak!!! kash main kuch kar paata.......lekin filhaal siwaay dukh vyakt karne ya gar khuda hai to usse duaa karne k siwaay kar bhi kya sakta hoon......

    aage-aage dekhiye hota hai kya.......

    ReplyDelete
  4. आपने कोशिश की , लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंज़ूर था।
    हमारे सामने तो रोज़ ही ऐसे केस आते हैं।
    क्या करें , जितना बनता है , करते हैं।

    आपका प्रयास सराहनीय है।

    ReplyDelete
  5. ओह बहुत मार्मिक स्थिती हो गयी परिवार की। दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धाँजली।

    ReplyDelete
  6. सतीश तुम्हारी पोस्ट पड़कर बहुत अफ़सोस हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. इस बेसहारा परिवार को मदत करने का मोका प्राप्त हुआ आपके कारण. हमारी तरफ से 5100/= इस परिवार को देना चाहतें हैं.
    कृपा कर के ये बताएं की हम आपको ये cash /cheque कैसे पहुंचाएं

    ReplyDelete
  7. @sethu,
    आप यह चेक Anchal charitable trust के नाम से दे सकते हैं , इस मध्य हमारा प्रयत्न है कि विधवा का बैंक खाता खुल जाये तब यह पैसा ( हमारा आगे का लक्ष्य लगभग 40000 .00 रुपये मदद का है ) उसके खाते में एक मुश्त भेजा जायेगा !

    ReplyDelete
  8. आप का लेख पढ कर सन्न रह गया.... क्या होगा इस परिवार का

    ReplyDelete
  9. दिवंगत आत्मा को श्रद्धाँजली ....आपका प्रयास बहुत ही सराहनीय है!

    ReplyDelete
  10. ओह देर से पढ पाया , नंबर नोट कर लिया है , समय मिलते ही मैं खुद उनसे मिलूंगा , आपसे बात करता हूं , जितना किया जा सकता है , जरूर प्रयास किया जाएगा
    अजय कुमार झा

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,