Monday, April 28, 2014

जाते जाते रुला गया है कोई - सतीश सक्सेना

our dear Goofy (31 Dec 2006 -27april 2014)
अपना घर त्याग,वो गया है कहीं ! 
थक के लगता है सो गया है कहीं !

बड़ी हिम्मत से , लड़ रहा था वह !
अपनी चौखट से,खो गया है कहीँ ! 

बड़े मज़बूत दिल का,  बच्चा था !
लड़ते लड़ते ही , तो गया है कहीं !

जाने किस कष्ट से, भिडा इकला !
मर के भी  प्यार,बो गया है कहीँ !

किसने छीना है,उसका घर यारोँ 
आज विश्वास , रो गया है  कहीं ! 

34 comments:

  1. आपकी लिखी रचना मंगलवार 29 अप्रेल 2014 को लिंक की जाएगी...............
    http://nayi-purani-halchal.blogspot.in आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  2. अति भावुक प्रस्तुति.
    शब्द और चित्र बहुत कुछ कह रहें हैं.

    आभार.

    ReplyDelete
  3. मार्मिक रचना..

    ReplyDelete
  4. यह दुखद समाचार सुबह फेसबूक पर पढा था !
    घर के सदस्य जैसा लेकिन सबसे वफादार प्राणी के जाने का दुख वही जानते है जिनके पास उनके पालतू प्राणि है, मै महसूस कर रही हूँ आपकी वेदना सतीश जी, गुफी के लिये यह मार्मिक रचना श्रद्धांजलि स्वरूप लगी मुझे !

    ReplyDelete
  5. भावुक श्रद्धांजलि....

    ReplyDelete
  6. ये तो बहुत ही दुःख कि बात है ...
    जिसे घर का सदस्य समझ कर पालो उसके खो जाने का दुःख तो होता ही है ...
    मार्मिक शब्दों में लिखे भाव ...

    ReplyDelete
  7. :-(
    बहुत दुखद है यूँ किसी का जाना....मगर जाते तो सभी हैं !!
    धैर्य रखें
    सादर
    अनु

    ReplyDelete
  8. बहुत बढ़िया , गुफी भाई को श्रद्धांजलि , बहुत ही भावुक रचना , सतीश भाई शेयर करने के लिए धन्यवाद !
    Information and solutions in Hindi ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )

    ReplyDelete
  9. मैं तो मिला भी था इससे.. मैंने भी अपने घर में देखा है. बहुत तकलीफ होती है!!

    ReplyDelete
  10. थक के लगता है सो गया है कहीं :(

    ReplyDelete
  11. आपकी इस रचना ने तो हमे भी रुला दिया ......संभालिए अपने आप को ...

    ReplyDelete
  12. आपकी इस रचना ने तो हमे भी रुला दिया ....संभालिए अपने आप को ...

    ReplyDelete
  13. ये बेजुबान भी दिल मे उतर जाते हैं और ज़िंदगी मे शामिल हो जाते हैं !

    ReplyDelete
  14. खुश रहना मेरे यार
    अमर रहे तेरा प्यार
    मैं समझ सकता हूँ
    'ग़ूफ़ी' तेरे जाने का दर्द
    मेरे पास से भी तू गया था
    इसी तरह एक नहीं
    कई कई बार
    अमर रहे तेरा प्यार ।
    श्रद्धांजलि ।

    ReplyDelete
  15. माफी चाहता हूँ एक और की याद आ गई इसलिये लिंक दे रहा हूँ
    http://ulooktimes.blogspot.in/2012/02/2008-08-02-2012.html

    ReplyDelete
  16. बहुत सुन्दर भावपूर्ण रचना

    ReplyDelete
  17. यह तो अपने होतें हैं जाने का दुख तो बहुत रहता है। आशा है कि आप दुख से उबर पाये
    होंगे।

    ReplyDelete
  18. वो अपना ही हिस्सा था,
    हममें ही मिल गया है कहीं:-(

    ReplyDelete
  19. RIP Goofy ... :(

    अभी साल भर भी नहीं हुआ है मैं खुद अपनी Buddy को खो चुका हूँ ... इस दर्द को बखूबी समझता हूँ ... आप खुद को संभालिएगा ... बाकी सब को भी |

    गूफ़ी की यादों को आपने बेहद उम्दा अंदाज़ मे सहेजा है ... आप के इस प्रेम के प्रतीक को मैंने भी आज की बुलेटिन मे शामिल किया है ताकि आप के साथ साथ हम भी अपने इस साथी को अलविदा कह सकें |


    ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन दुनिया गोल है - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete
  20. मार्मिक...आपके दुःख को समझ सकते हैं.....

    ReplyDelete
  21. ...जान कर अफसोस हुआ

    ReplyDelete
  22. सह- अनुभूति हो रही है । अभी-अभी मैं भी बिल्कुल ऐसी ही स्थिति से गुज़री हूँ ।" शेरनी " की याद आती है तो आज भी फूट-फूट कर रोती हूँ ।

    ReplyDelete
  23. मर्म स्पर्शी दुखद घडी में धैर्य की परीक्षा होती है ।

    ReplyDelete
  24. Sad .

    Any plans to get Goofy Jr. ?

    ReplyDelete
  25. किसने छीना है,उसका घर यारोँ
    आज विश्वास , रो गया है कहीं
    ..भावुक कर गयी आपकी रचना ..
    जानकार दुःख हुआ!

    ये बेजुबान प्राणी कब हमारे घर में आकर दिल में घर कर जाते हैं पता तब चलता है जब दूर चले जाते है ..

    ReplyDelete

  26. बड़े मज़बूत दिल का, बच्चा था !
    लड़ते लड़ते ही , तो गया है कहीं !


    बहुत दुखद !

    ReplyDelete
  27. oh! बहुत मार्मिक ..

    ReplyDelete
  28. आपके दुःख को समझ सकते हैं.....

    ReplyDelete
  29. बहुत मार्मिक ..दुखद !

    ReplyDelete
  30. Janey WO kon sa desh jaha tum chaley gaye....

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,