मुझे एक मित्र ने कहा कि आज स्थिति , ऐसी नहीं जैसी अपने वर्णित की है ! जो लोग शहरों में रहते हैं , उन्हें शायद वस्तुस्थिति का ज्ञान नही है, मूल भारत में आज भी स्थिति वैसी ही है ! मेरा यह मानना है कि सच्चाई को सामने आना ही चाहिए चाहे वह कितनी ही कड़वी क्यों न हो !
छाया प्रकरण से भी आगे
कुछ महा धर्म ज्ञानी आये
पदचिन्ह मिटे पैदल चलते
पैरों में झाड़ीं, बांधी थी !
पशुओं से भी बदतर जीवन,
कर दिया धर्म रखवालों ने !
मानव जीवन पर ले कलंक, क्यों लोग मानते दीवाली ?
पानी पीने को पनघट पर
कुत्ता आ जाए अनिष्ट नहीं
पर शूद्र अगर मुंडेर से भी
छू जाए , महा अपराधी है
प्यासा गरीब जल के बदले,
पिटता है वस्त्र रहित होकर !
मानव को प्यासा मार अरे ! क्यों लोग मानते दीवाली ?
अधिकार नाम से दिया नहीं
कुछ धर्म के इन विद्वानों ने
धन अर्जित संचित करने का
अधिकार लिया रखवालों ने
जूठन एकत्रित कर खाओ,
धन का तुम को कुछ काम नहीं !
तन मन धन शोषण कर इनका, क्यों लोग मानते दीवाली ?
वंचित रखा पीढियों इन्हें
बाज़ार ,हाट, दुकानों से !
सब्जी,फल,दूध,अन्न अथवा
मीठा, खरीद कर खाने से !
हर जगह सामने आता था,
अभिमान सवर्णों का आगे !
मिथ्या अभिमानों को लेकर क्यों लोग मानते दीवाली ?
उच्चारण मंत्रों का अशुद्ध ,
कर अपने को पंडित माने।
मांगलिक समय पर श्राद्धमंत्र
मारण पर मंगलगान करें !
संस्कृत का,क ख ग न पढ़ा,
व्याकरण तत्व का ज्ञान नहीं !
ऐसे पंडित कुलगुरु बना , क्यों लोग मनाते दीवाली ?
भोजन में लेते मांस और
मदिरा पीते जल के बदले
पूजा में बैठ आचरण पर
वेदों की ऋचा सुनाते हैं
ऐसे ज्ञानी पुरोहितों से है
वेदों की ऋचा सुनाते हैं
ऐसे ज्ञानी पुरोहितों से है
त्राहि त्राहि माँ सरस्वती !
अधकचरा ज्ञान धर्म का ले क्यों लोग मनाते दीवाली ?
अधकचरा ज्ञान धर्म का ले क्यों लोग मनाते दीवाली ?
ईश्वर समक्ष अपने को रख
बनियों को अर्थ हेतु माना
क्षत्रिय को सौंपी निज रक्षा
खुद पूज्य बने सारे युग के
सेवा करने को निम्न कोटि,
क्षत्रिय को सौंपी निज रक्षा
खुद पूज्य बने सारे युग के
सेवा करने को निम्न कोटि,
शूद्रों को जन चाकर माना ,
करवा संशोधित,आदि ग्रन्थ क्यों लोग मानते दीवाली ?
करवा संशोधित,आदि ग्रन्थ क्यों लोग मानते दीवाली ?
ऐसा कोई अवतार धरो ,
जो नष्ट वर्ण संकट करदे !
अपने अपने कर्मानुसार
मानव,समाज का काम करे !
मिल बैठें आपस में सारे
जो नष्ट वर्ण संकट करदे !
अपने अपने कर्मानुसार
मानव,समाज का काम करे !
मिल बैठें आपस में सारे
व्राह्मण और शूद्र साथ होकर
औरों के लिए घृणा लेकर,क्यों लोग मनाते दीवाली ?
औरों के लिए घृणा लेकर,क्यों लोग मनाते दीवाली ?
बहुत बढ़िया, लिखते रहिये.
ReplyDeleteएक एक पंक्ति में समाज की कड़वी सच्चाई व्यक्त की आपने.
ReplyDeleteयह रचना १९९३ में लिखी गई थी, एसोसियेशन लीडर होने के नाते, समाज की बुराईयों तथा अन्याय के खिलाफ लड़ने की एक अतिरिक्त ताकत मेरे अन्दर शुरू से थी, उस दर्द की परिणिति इन रचनाओं के मध्यम से हुई! मगर मैंने कभी प्रसिद्धि की इच्छा नही थी इसलिए यह कवितायें डायरी में बंद रहीं ! गूगल ट्रांस्लित्त्रेशन एवं ब्लोगिंग के कारण यह सम्भव हुआ ! और वोः कवितायें आपके सम्मुख आ पा रहीं हैं ! आपलोगों के कहे गए दो शब्दों से उत्साहवर्धन होता है ! आपका धन्यवाद !
ReplyDelete