Thursday, November 25, 2010

तिलयार ब्लागर मीट और तल्ख़ मन - सतीश सक्सेना

तिलयार ब्लागर  मीट का समापन  के बाद, जिस प्रकार आपस में,बेलगाम आरोप प्रत्यारोप हो रहे हैं , वह हिंदी ब्लाग जगत के लिए शर्मनाक हैं !  ब्लाग जगत की व्यक्तिगत रंजिशें और संकीर्ण मनस्थितियों ने जो कुछ ब्लाग जगत को दिया, वह एक बुरा हादसा है !

लगभग ४ बजे शाम , अधूरी मीटिंग छोड़ कर, जब मैं वहाँ से विदा हुआ था , बेहद खुशनुमा माहौल रहा था , डॉ दराल के पिताजी के स्वर्गवास के कारण , उनसे मिलना हम लोगों ( खुशदीप सहगल, अजय कुमार झा ,शाहनवाज सिद्दीकी और मैं खुद )  के लिए बहुत आवश्यक था अतः गुडगाँव के लिए गाड़ी स्टार्ट करते समय , आदरणीय योगेन्द्र मौदगिल द्वारा जिस प्यार से अपना कविता संग्रह "अंधी ऑंखें गीले सपने " भेंट की वह यादगार रहेगी !


लगभग ६ बजे सायं ,गुडगाँव में भारी ह्रदय, से डॉ दराल के घर पर , पिताश्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते समय, संवेदनशील डॉ दराल  के चेहरे पर, पिताजी के अचानक जाने का कष्ट देख, वातावरण भारी रहा ! ऐसे कष्ट में, समझाते भी नहीं बनता सिवा एक मूक उपस्थिति के !    

30 comments:

  1. वाकई मां-बाप का बिछोह बहुत दुखदाई होता है..

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  4. @ डॉ अनवर जमाल ,
    मैं आपसे उम्मीद करता हूँ की आप पोस्ट पढ़ कर कमेन्ट करें अत खेद सहित आपका कमेन्ट हटाने को मजबूर हूँ !
    सादर

    ReplyDelete
  5. सतीश भाई , सभी कठिनाइयों के बावजूद आपका आना इस बात का संकेत देता है कि ब्लॉग जगत में सद्भावना और सौहार्दपूर्ण वातावरण भी है ।
    अगर इसे बनायें रखें , तो हिंदी ब्लोगिंग का विकास अवश्यमभावी है ।

    ReplyDelete
  6. तिलायार में आप लोगों का मिलन तो अच्छा ही रहा .. बहुत लोगों से मिलना हुआ ...बाकी आरोप और प्रत्यारोप इंसानी फितरत है ...मन को तल्ख़ मत कीजिये ...डा० दराल जी के शोक में आप लोंग शामिल हुए बस यही सहयोग की भावना है ...

    ReplyDelete
  7. सर , आपने एक समस्या को निहायत ही कम शब्दों में बयान कर दिया है , इसलिए यह पोस्ट अच्छी कहलाने की हकदार है ।
    समय कम था , बिस्तर भी बुला रहा है हो सभी बातों के मद्देनज़र मैंने मुख़्तसर तौर पर लिख दिया था
    Nice post .

    ReplyDelete
  8. आरोप प्रत्यारोप का क्या है ...हर जगह होते हैं.ब्लॉग मिलन सफल रहा बस और क्या चाहिए.

    ReplyDelete
  9. यही परिवार है..दराल साहब को शोक में आप शामिल हुए..हम सब प्रार्थना करते रहे.

    ईश्वर पुण्य आत्मा को शांति दे.

    ReplyDelete
  10. ... और डा. दराल साहब के पिता जी की जुदाई के लिए सचमुच एक मौन के हम कुछ कर भी नहीं सकते , आपका यह अहसास भी दुरुस्त है .

    ReplyDelete
  11. मोहतरम ! पोस्ट का केंद्रीय विषय डा . दराल जी के शोक में शिरकत है लेकिन शीर्षक में उसके संबंध में एक शब्द भी नहीं है ।
    पूरा शीर्षक ब्लागर मीट और उससे उपजी विसंगतियों पर ही केंद्रित है । आप चाहें तो मुनासिब तब्दीली कर सकते हैं ।
    अगर तल्ख़ मन की जगह दुखी मन भी कर दिया जाए तब भी काफ़ी है । आपको
    ईमेल करना चाहा लेकिन रिस्पॉन्स ही नहीं है, Technical problem.
    इसलिए कमेँट करना पड़ा , यह कमेँट प्रकाशन के उद्देश्य से प्रेषित नहीं है ।
    डिलीट कर देंगे तो बेहतर रहेगा ।
    शब बख़ैर

    ReplyDelete
  12. ब्लॉगिंग इक ख्वाब है,
    ख्वाब में झूठ क्या,
    और भला सच क्या...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  13. ब्लाग जगत की व्यक्तिगत रंजिशें और संकीर्ण मनस्थितियों ने जो कुछ ब्लाग जगत को दिया, वह एक बुरा हादसा है

    सतीश जी आप सही कह रहे हैं लेकिन यह भी दो देखिएं की दूसरी तरफ आप लोग मिल के डॉ दराल के घर पर , पिताश्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने गए. यह सद्भावना और सौहार्दपूर्ण वातावरण की दलील है.
    अच्छे बुरे दोनों पहलू हैं लेकिन है तो बात अफ़सोस की

    ReplyDelete

  14. मैं दिल्ली में ही था, पर .... विधना की मर्ज़ी !
    डॉ. दराल के पितृशोक में हमारा परिवार भी सम्मिलित है !

    ReplyDelete
  15. सुख दुःख बस ऐसे ही साथ चलते रहते हैं !
    डाक्टर दराल के दुःख में हमें भी साथ जानिये !

    ReplyDelete
  16. डा० दराल जी के शोक में आप लोंग शामिल हुए बस यही सहयोग की भावना है ...
    हम सब प्रार्थना करते रहे.
    ईश्वर पुण्य आत्मा को शांति दे.

    ReplyDelete
  17. @ धन्यवाद अनवर भाई ,
    अधिक संवेदनशील होने के कारण, तल्खी शायद मेरे स्वाभाव का एक हिस्सा है , और यह पोस्ट उसी की उपज है !
    सादर

    ReplyDelete
  18. सही कहा खुशदीप भाई ने...

    ब्लॉगिंग इक ख्वाब है,
    ख्वाब में झूठ क्या,
    और भला सच क्या...

    जय हिंद...

    हम लोग भावुक है, इसलिए रिश्ते बना लेते हैं... और जब रिश्ते बन जाते हैं तो उनकी ख़ुशी में खुश और दुःख में दुखी हो जाना कुदरती है. दुखी मत होइए यह तो जीवन का हिस्सा है.

    ReplyDelete
  19. सतीश भाई ...अपने मन को तल्ख़ मत कीजिये ...अगर बुराई न होती तो अच्छाई का एहसास कैसे होता...निंदक नीयरे राखिये ... आप डॉ . दराल जी के घर गए...जाहिर कर दिया की आप सब में इंसानियत कूट -कूट कर भरी है ...आभार

    ReplyDelete
  20. आरोप प्रत्यारोप कहां नही होते? हमारे मन में भी जो द्वंद चलता है उसी द्वंद की प्रत्यक्ष परिणीति यह व्यवहारिक जगत में होती है. इसके बिना ना आपका ब्लागजगत चलेगा ना यह संसार. आलोचना समालोचना सभी को बर्दाश्त करनी पडती है. अत: इसकी चिंता नही करें, आप लोगों ने खुले मन से रोहतक में सभी को बुलाकर और शायद आज तक की अधिकतम ब्लागर संख्या को आपस में मिल बैठकर बात करने का मौका बिना किसी एजेंडा के दिया, यह बहुत बडी बात है.

    डाक्टर दराल को पितृ शौक हुआ यह ईश्वर की मर्जी है. पर माता पिता का साया सर से उठना कितना व्यथित करता है यह भुक्तभोगी ही जानता है. इस दुखद क्षण में मैं हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर उनकी दिवंगतात्मा को शांति दे और परिजनों को इसे सहन करने की क्षमता प्रदान करें. यही प्रार्थना है.

    रामराम.

    ReplyDelete
  21. सतीश भाई ब्लॉग जगत भी एक परिवार है ना परिवार में भी तो रंजिशे मनमुटाव चलते हैं कुछ वैसे ही समझ लें । आप को अपनी प्रतिक्रिया उसी वक्त जता देनी थी ।
    दराल साहब के दिवंगत पिता जी को श्रध्दांजली ।

    ReplyDelete
  22. सतीश जी,
    आरोप-प्रत्यारोप ब्लॉगिंग में नये नहीं हैं। कोई किसी के समझाने से एक बार में नहीं माना तो समझो वो मानेगा भी नहीं।
    और ब्लॉगिंग की एक ताकत यह भी है कि अगर हम किसी के साथ हंसी-खुशी के पल गुजार रहे हैं, तो दुख के पल भी गुजारने होते हैं।

    ReplyDelete
  23. सतीश जी, हमारी कठिनाई क्‍या है कि दस लोग अच्‍छे हैं और अच्‍छी बाते कर रहे हैं इतने में ही एक नकारात्‍मक व्‍यक्ति आ जाता है और सारे ही दस लोग दुखी हो जाते हैं। हमारे ऊपर नक‍ारात्‍मक विचार हावी हो जाते हैं। वैसे तो हम बहु संख्‍यक वाद का सिद्धान्‍त मानते हैं लेकिन ऐसे हम एक व्‍यक्ति से ही प्रभावित हो जाते हैं। इसलिए जब तब बहुतायत में लोग किसी भी बात को गलत ना कहे, उसे गलत ना माने। हम जब सारा दिन एक-दूसरे के विचारों को पढ़ने में लगाते है तो साक्षात मिलने का मन भी होता ही है और ऐसे सम्‍मेलन इसी प्रयोजन को पूर्ण करते हैं। हम एक दूसरे से जितना संवाद करेंगे हमारे विचार और अधिक पुष्‍ट होंगे। हमें यह समझना चाहिए कि हम मीडिया का विकल्‍प समाज को देने के लिए आए हैं अत: केवल लक्ष्‍य इसी पर रहना चाहिए। ऐसे समाचार या विचार जो मीडिया प्रसारित नहीं करती हमें उनपर अपना ध्‍यान केन्द्रित करना चाहिए ना कि व्‍यक्तिगत आरोप-प्रत्‍यारोपों पर।
    आप सभी दराल साहब के यहाँ संवेदना के लिए हम सबके प्रतिनिधि के रूप में गए इसके लिए हम आभारी हैं।

    ReplyDelete
  24. डाक्टर दराल को पितृ शौक के दुखद क्षण में मैं हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिजनों को इसे सहन करने की क्षमता प्रदान करें.

    ReplyDelete
  25. दीपक बाबा की टिप्पणी भूल से हट गए है उनका टिप्पणी प्रकाशित कर रहा हूँ ...

    कहते हैं दुखों के बोझ से पत्थर भी फट जाते हैं पर इंसान जिन्दगी फिर अपने ढरे पर चल पड़ती है... एक नई यात्रा पर ... कुछ खुशियों की तलाश में....... परमात्मा....
    दाराल साहिब के पिताजी को श्रद्धांजलि

    ReplyDelete
  26. मेरी टिप्पणी नहीं प्रकाशित करने का "भी" धन्यवाद… आपका ब्लॉग है, आपकी मर्जी है…

    ReplyDelete
  27. सतीश जी , खुशदीप , अजय और शाहनवाज़ के साथ आपने एक ही दिन में वो दो काम किये जो सभ्य समाज में इंसान से अपेक्षित है । मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और ख़ुशी और ग़म ये दो ऐसी अवस्थाएं हैं , जो अपने हितैषियों के बगैर अधूरी रहती हैं ।

    आप चारों और सभी ब्लोगर मित्रों का शुक्रगुजार हूँ , इस कठिन समय पर साथ देने के लिए ।
    मुझे पूरा विश्वास है आपकी यह दरियादिली ब्लॉगजगत के लिए एक उदाहरण बनेगी ।

    ReplyDelete
  28. आपकी पोस्ट के जरिये ही मैं डाकटर दराल साहब को पितृ शोक पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ ...ईश्वर मुक्त आत्मा को शान्ति दे और परिवार को धैर्य !

    ReplyDelete
  29. मन की तल्खी स्वाभाविक ही है लेकिन ये आपने बहुत अच्छा किया जो तिलयार मीट के समापन के बाद डा. दराल साहब के घर गये। शोक के समय अपनों का साथ भरोसा देता है।

    ReplyDelete
  30. हम सभी शोकग्रस्त हैं।

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,