Monday, July 19, 2010

बेटी का जन्मदिन कभी नहीं भूलते, बहू का याद नहीं रहता ? -सतीश सक्सेना

                         "हमारे घर में, हर जन्मदिन पर तरुणी भाभी हँसते हँसते खाना खिला कर जाती हैं और हमें इनका जन्मदिन भी याद नहीं रहता पापा ! हम कितने सेल्फिश हैं ?? "
  
                     सुबह सुबह मेरी बेटी ने जब मुझे याद दिलाया तो लगा कि आज के समय में ऐसी आत्म स्वीकारोक्ति , घर में सबको जोड़े रहने में अच्छी भूमिका बनाये रखेगी !
                     
                    आज तरुणी का जन्मदिन है , ५ वर्ष पहले जब वह व्याह कर आई थी तो मेरे बड़े परिवार में लगा कि यह लडकी एडजस्ट होने में अधिक समय लगाएगी , मगर बहुत कम समय में , इसने अपने आपको, सबके साथ ऐसे ढाल लिया, जिसका अंदाज़ किसी को नहीं था ! 
                    
                    और उसने बड़े आराम से निशी ( बड़ी बहू ) की जगह कब ले ली, पता ही नहीं चला ! अब जब तरुणी घर में होती है तो निशी की याद किसी को नहीं आती !



26 comments:

  1. तरुणी को जन्मदिन की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  2. बेटियां होती ही ऐसी हैं .. हर जगह सबको अपना बना लेती हैं .. तरूणी को जन्‍म दिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete
  3. बेटी ने बचपन में भी बड़ों से बड़ी बात कह दी ।
    आज इसी सोच की अत्याधिक आवश्यकता है ।
    तरुणी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवम शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  4. अक्सर ऐसा ही होता है ...
    तरुणी को जन्मदिन की शुभकामनायें ..

    ReplyDelete
  5. तरुणी जी को जन्दीन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ
    regards

    ReplyDelete
  6. तरुनी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और आपकी बेटी को उसके उम्दा इंसानी सोच के लिए हार्दिक धन्यवाद और शुभकामनायें | मौका मिला तो इस ज्ञानी लड़की से मिलूंगा जरूर |

    ReplyDelete
  7. जन्‍मदिन की बधाई। काश हर परिवार में एक तरुणी हो, उसे मेरा आशीष।

    ReplyDelete
  8. तरुणी को उन के जन्म दिन की और आप के परिवार को बेटी जैसी बहू के जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  9. आखिर बहू भी बेटी के समान होती हैं ... तरुणी जी को जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाये...

    ReplyDelete
  10. तरुणी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई
    और आपके परिवार में यह स्नेह हमेशा बना रहे, शुभकामनायें

    प्रणाम

    ReplyDelete
  11. तरुणी को जन्मदिन की ढेरों बधाई वो ऐसे ही आप सबका दिल जीतती रहे और दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बने

    ReplyDelete
  12. बेटी क्या होती है यह हर कोई नहीं जान पाता.
    अच्छी पोस्ट.

    ReplyDelete
  13. भहुत शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  14. तरुणी जी को बधाई,

    सतीश भाई, मैंने ऐसे भी घर देखे हैं जहां सास बहू को सुनाने के लिए अपनी बेटी को सुनाती है...घर का कुछ कामकाज सीख ले, दूसरों के घर जाएगी तो हमारी नाक कटाएगी, कहेंगे- मां-बाप ने ही कुछ नहीं सिखाया...

    जिस घर में बहू को भी बेटी माना जाए, वो वाकई स्वर्ग से सुंदर होता है...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  15. सतीश भाई साहब,
    तरुनी जी को हमारी ओर से भी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दे दीजियेगा !

    ReplyDelete
  16. तरुणी जी को बधाई,

    ReplyDelete
  17. ... भावपूर्ण अभिव्यक्ति!!!

    ReplyDelete
  18. तरुणी को जन्मदिन की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  19. बच्ची की कितनी सुन्दर सोच है.
    ऐसी ही सोच बनी रहे.

    तरुनी जी को जन्म दिन मुबारक हो.

    ReplyDelete
  20. दोनों बेटी ही हैं----बहू तो हम कह देते हैं-----तो भूलने का सवाल ही नही होता-----बधाई तरूणी को..सुखद भविष्य की शुभकामनाओं के साथ...

    ReplyDelete
  21. तरुणी को स्नेहाशीष !

    ReplyDelete
  22. तरुणी और उनकी स्नेहशीला ननद दोनों सदा ऐसी ही मन-भावन और माधुर्यमयी बनी रहें !

    ReplyDelete
  23. जन्म दिन मनाने के बहाने ही सब को याद कर लेते है कितना अच्छा है |बेटा हो य बेटी य कोई अपना
    परिचित खुशियाँ बाटने में जो मजा है किसी में नहीं |बेटियों की तो बात ही कुछ और है |बहुत सुन्दर रचना है |बधाई
    आशा

    ReplyDelete
  24. चाचा जी प्रणाम तरुणी भाभी जी को जन्मदिन की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,