Tuesday, October 12, 2010

भाषा इन मासूमों की -सतीश सक्सेना

कुछ दिन पूर्व, घर के बाहर, ४ नन्हें दुधमुहों ने जन्म लिया, माँ द्वारा एक झुरमुट में सुरक्षित छिपाए जाने के बावजूद ये नन्हे भाग भाग कर सड़क पर आ जाते और जाती हुई कारों को सावधानी से चलाने के लिए कहतीं इनकी माँ ,द्वारा कार के पीछे भौंकते हुए दौड़ने से, नींद में पड़ते खलल से, पडोसी परेशान थे  ! 
गुडिया के कहने पर मैं बाहर गया तो एक को छोड़ सारे बच्चे, भाग कर माँ के पास छुप गए ! केवल एक था जो निडरता के साथ खड़ा रहा और बढे हुए हाथ की उंगलियाँ अपने नन्हे दांतों से काटने का प्रयत्न करने लगा ! कुछ बिस्कुट इन बच्चों और उस वात्सल्यमयी को देकर हम दोनों बापस आ गए !
अगले दिन सुबह ,घर के बाहर अजीब सन्नाटा देख बाहर गया दो दिल धक् से रह गया , वही निडर बच्चा,आजकल की तेज और असंवेदनशील कार द्वारा सड़क पर कुचला पड़ा था और उसकी माँ बिना भौंके अपने ३ बच्चों के साथ उदास निगाहों से मुझसे पूंछ रही थी मेरे बच्चे का कसूर क्या था , क्यों मार दिया तुम लोगों ने  ?? 

29 comments:

  1. मार्मिक और दर्दनाक....!!
    कभी 'शब्द-शिखर' पर भी पधारें !!

    ReplyDelete
  2. गाड़ी में बैठने के बाद हमें सिर्फ़ आसमान ही दिखाई देता है सतीश जी ,हम धरती और उस से जुड़ी हर चीज़ से कट जाते हैं शायद, चाहे वो जानवर हो या इंसान तभी तो आए दिन फ़ुट्पाथ पर रहने वाले इस का शिकार होते हैं

    ReplyDelete
  3. ओह! मार्मिक ...

    ReplyDelete
  4. इसे नेचुरल रिजेक्शन तो नहीं कहेगें न !

    ReplyDelete
  5. उफ ...जिन्दगी का कोई पता नहीं होता कब मोत को गले लगा ले ...जो सत्कर्म कर सकते हो समय रहते कर लो ..

    ReplyDelete
  6. सच मे बहुत दुखद होती है ऐसी घटनाये। हम कम से कम सावधानी तो बरत ही सकते हैं कि उन्हें नुकसान ना हो।

    ReplyDelete
  7. बस ऐसा कहीं सुन कर हमारी कोमल सम्वेदनाएं जाग उठे।
    हमारे ह्रदय, गाडी के टायरों से निष्ठूर न बन जाय।

    ReplyDelete
  8. सतीश जी , बच्चे तो सभी मासूम होते हैं । फिर वो चाहे आदमी के हों या जानवरों के ।
    aapka एनिमल लव प्रेम अत्यंत सराहनीय है ।

    ReplyDelete
  9. उफ़ ! बेहद मार्मिक्।

    ReplyDelete
  10. क्या कहें!!!

    दुखद!

    ReplyDelete
  11. मन खराब हो गया.

    ReplyDelete
  12. बहुत बुरा हुआ ..

    ReplyDelete
  13. आसमां पर है खुदा और जमीं पर हम।

    ReplyDelete
  14. यह कोई आवश्यक नहीं की कार वाले की ग़लती ही रही हो. जानवर के अक्ल ही कितनो होती है. सतीश जी सराहनीय है आप की यह पोस्ट. ऐसे इंसान तो हैं, इस जहाँ मैं जो जानवरों के दर्द को भी समझ सकते हैं.

    ReplyDelete
  15. क्या कहें..................।

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,