रक्षा बंधन के त्यौहार पर बहिन आपने भाई की रक्षा की कामना करते हुए दीर्घायु के लिए कामना करती है कि मेरा भाई सुरक्षित रहे जिससे इस दुनिया में मैं अकेली महसूस न करुँ ! परस्पर एक दूसरे की दीर्घायु की कामना करने की याद दिलाता यह पर्व, बहिन भाई के मध्य एक महत्वपूर्ण गाँठ का काम करता रहा है !
विवाह के बाद अपने भाई से दूर चली गयी बहिन के लिए, यह दिन अपने भाई को याद करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है ! इस रक्षा सूत्र के जरिये बहिन व्रत रख कर ,अपना प्यार व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करती है ,कि मेरा भाई सुरक्षित रहे और मेरा विश्वास है कि हर बहिन अपने दिल की गहराई से यह चाहती है !मगर आज के समय में कितने भाई ऐसे हैं जिन्हें अपनी बहिन के प्यार में लिपटे इस कच्चे धागे का महत्व पता है !
शायद हमें यह दिन, बहिन के प्यार की कीमत के रूप में, बहिन को दिए जाने वाले चंद रुपयों के कारण "खर्चे का दिन "के रूप में ही याद रहता है ! परस्पर कम होते स्नेह के इन बुरे दिनों में, भाई को इसका महत्व सिर्फ चंद रुपयों के रूप में ही याद न रहे तभी यह पौराणिक समय से चलता आया पर्व सार्थक होगा !
रक्षा बंधन केवल एक त्योहार ही नहीं ,ये तरीक़ा है एक पवित्र रिश्ते को जीने का ये पावन पर्व सलीक़ा है संस्कारों के आदान प्रदान का आप सब को इस पर्व की बधाई और शुभ कामनाएं
एक निवेदन ! आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !
-ये रचनाएं मौलिक व अनगढ़ हैं , इनका बाज़ार में बताई गयी किसी साहित्य शिल्प ,विधा और शैली से कुछ लेना देना नहीं !
-ये रचनाएँ किसी हिंदी धुरंधर को सलाम नहीं करतीं ये ईमानदार व मुक्त हैं और छपने की लाइन में लगना पसंद नहीं करती ! कोई भी इन्हें प्यार से मुफ्त ले जा सकता है !
-यह कलम किसी ख़ास जाति,धर्म,राजनैतिक विचारधारा से सम्बंधित नहीं केवल मानवता को मान देने को कृतसंकल्प है !
मेरी असाहित्यिक रचनाएं बिकाऊ नहीं और न पुरस्कार की चाहत रखती हैं, सहज मन की अभिव्यक्ति हैं, अगर कुछ पढ़ने आये हैं तो निराश नहीं होंगे !
विद्रोही स्वभाव,अन्याय से लड़ने की इच्छा, लोगों की मदद करने में सुख मिलता है ! निरीहता, किसी से कुछ मांगना, झूठ बोलना और डर कर किसी के आगे सिर झुकाना बिलकुल पसंद नहीं ! ईश्वर अन्तिम समय तक इतनी शक्ति एवं सामर्थ्य अवश्य बनाये रखे कि जरूरतमंदो के काम आता रहूँ , भूल से भी किसी का दिल न दुखाऊँ ..
शुभकामनाएं।
ReplyDeleteबहुत सुंदर जी, शुभकामनाये
ReplyDeleteइस पर्व पर शुभकामनायें
ReplyDeleteरक्षा बंधन केवल एक त्योहार ही नहीं ,ये तरीक़ा है एक पवित्र रिश्ते को जीने का
ReplyDeleteये पावन पर्व सलीक़ा है संस्कारों के आदान प्रदान का
आप सब को इस पर्व की बधाई और शुभ कामनाएं
बहुत सुन्दर ..
ReplyDeleteरक्षाबंधन पर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाये.....
सही कहा आपने.
ReplyDeleteरक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ.
रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं...
ReplyDeleteआपके विचारों से सहमत हूँ..... रक्षाबंधन पर पर हार्दिक शुभकामनाये और बधाई....
ReplyDeleteरक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
ReplyDeleteरक्षाबंधन की शुभकामनाएं !!!!!!!!!
ReplyDeleteये तो एक वादा है ... एक फ़र्ज़ है जो भाई को निभाना है .. पासे तो मात्र संकल्प का बहाना हैं ....
ReplyDeleteआज का पावन दिन आपको बहुत बहुत मुबारक हो ...
रक्षाबंधन पर हार्दिक शुभकामनाये!
ReplyDeleteडेरों शुभकामनायें।
ReplyDeleteरक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें ।
ReplyDeleteहार्दिक शुभकामनाएं.
ReplyDeleteरामराम
हम जैसे बिन बहन वाले भी फील कर सकते हैं आपकी बात :)
ReplyDeleteरक्षा बंधन पर हार्दिक शुभकामनाएँ.
ReplyDeleteकुछ रिश्तों से दुनिया कितनी खूबसूरत लगती है !
ReplyDeleteबधाई और शुभ कामनाएं
.
ReplyDeleteरक्षा बंधन पर हार्दिक शुभकामनाएँ.
रक्षाबंधन पर हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!
ReplyDelete