इस लेख को शायद सबसे अधिक वे महसूस करेंगे जिनके अपने कभी बिछड़ गए ! आज खुशदीप सहगल ने मजबूर का दिया इस लेख को लिखने को ! कितना दर्द महसूस किया होगा उन लोगों ने
वास्तव में जब तक दोनों देशो की जनता के मध्य खड़ी दीवारें नहीं हटतीं तब तक यह तनाव कम होना बहुत मुश्किल है ! ३५ साल से पाकिस्तानी जेलों में बंद कश्मीर सिंह की रिहाई के लिए जितनी भागदौड़, बिना बदनामी की परवाह किये , एक पाकिस्तानी वकील अंसार बर्नी ने की, वह आम सोच से परे की चीज है ! इनकी पाकिस्तानी कोर्ट में की गयी बार बार अपीलें और पाकिस्तानी सरकार से लगाईं गुहार अंततः रंग लाई जब जनरल मुशर्रफ ने इस पर अपनी मुहर लगा दी ! पाकिस्तान को हम जितना कट्टर मानते हैं अगर यही वास्तविकता होती तो शायद यह रिहाई कभी संभव ही न होती !
पाकिस्तानी मीडिया में इस घटना को खूब उछाला और अंसार बर्नी और मुशर्रफ साहब को भारत का हमदर्द तक बताया गया ! मैं सोचता हूँ कि अंसार बर्नी के परिवार को और खुद अंसार बर्नी को अपने परिवार में क्या नहीं सुनना पड़ा होगा ! मगर कुछ लोग भीड़ का हिस्सा नहीं होते वे अपने नज़रिए से ही सोचते हैं ऐसे ही लोग भीड़ का नेतृत्व करते हैं !
- जिनके परिवार के आधे लोगों ने पाकिस्तान जाकर रहने का फैसला किया था और जो खुद अपनी मिटटी को नहीं छोड़ पाए ..वे यहीं रहे ! उन्होंने कैसा महसूस किया होगा जब उनके किसी अपने की ख़ुशी और रंज में , वे सरहद पार नहीं जा सके !
- जिनकी बेटी,बहिन और बड़े बूढ़े जिनकी गोद में वे खेले थे , सरहद पार चली गयी और वे उसे देखने को भी तडपते हैं !
- बहुत से हिन्दू और मुसलमान आज भी दोनों तरफ स्थिति, अपने जन्मस्थान की याद में तड़प रहे हैं !
वास्तव में जब तक दोनों देशो की जनता के मध्य खड़ी दीवारें नहीं हटतीं तब तक यह तनाव कम होना बहुत मुश्किल है ! ३५ साल से पाकिस्तानी जेलों में बंद कश्मीर सिंह की रिहाई के लिए जितनी भागदौड़, बिना बदनामी की परवाह किये , एक पाकिस्तानी वकील अंसार बर्नी ने की, वह आम सोच से परे की चीज है ! इनकी पाकिस्तानी कोर्ट में की गयी बार बार अपीलें और पाकिस्तानी सरकार से लगाईं गुहार अंततः रंग लाई जब जनरल मुशर्रफ ने इस पर अपनी मुहर लगा दी ! पाकिस्तान को हम जितना कट्टर मानते हैं अगर यही वास्तविकता होती तो शायद यह रिहाई कभी संभव ही न होती !
पाकिस्तानी मीडिया में इस घटना को खूब उछाला और अंसार बर्नी और मुशर्रफ साहब को भारत का हमदर्द तक बताया गया ! मैं सोचता हूँ कि अंसार बर्नी के परिवार को और खुद अंसार बर्नी को अपने परिवार में क्या नहीं सुनना पड़ा होगा ! मगर कुछ लोग भीड़ का हिस्सा नहीं होते वे अपने नज़रिए से ही सोचते हैं ऐसे ही लोग भीड़ का नेतृत्व करते हैं !
पंछी, नदिया, पवन के झोंके,
ReplyDeleteकोई सरहद न इनको रोके,
सरहदें इनसानों के लिए है,
सोचो तुमने और मैंने क्या पाया इनसां होके...
जय हिंद...
अपना नजरिया रखने वाले ही भीड़ का हिस्सा नहीं होते ...
ReplyDeleteसहमत !
बहुत भावुक करने वाली पोस्ट है ।
ReplyDeleteजख्म तो धीरे धीरे ही भरते हैं । लेकिन नए जख्म नहीं मिलने चाहिए ।
सही कह रहे हैं डा. दराल जी । मगर ये घाव शायद कभी भरने वाले नहीं। शुभकामनायें
ReplyDeleteअंसार बर्नी जी को बहुत आभार ।
ReplyDeleteDr. Daral aur Sahgal jee se sahmat.....:)
ReplyDeleteविचारणीय आलेख परन्तु दोनों देशों के बीच जो गहरी खाई पैदा हो गई है उसे पाटने में वर्षो लगेंगे. ...
ReplyDeleteडॉ टी एस दराल से सहमत !
ReplyDeleteबढ़िया आलेख पर पकिस्तान पर भरोसा करने का दिल नहीं होता !
दोनो देशो के लोग तो हमेशा ही मिलना चाहते है, लेकिन यह नेता हरामी है ओर इन सब का सरदार यह मुशर्रफ साहब ही था, इस ने किसी लालच के कारण ही एक आदमी को छोडा हम कार गिल क्यो भुल जाते है... जो इसी कमीने की देन थी, नफ़रत जनता ने नही फ़ेलाई इन नेताओ ने इन मुल्लओ ने फ़ेलाई है, जिसे पटने मै सदियो का समय लगेगा
ReplyDelete@राज भाई !
ReplyDeleteमैं आपकी इस कडवाहट से कुछ हद तक सहमत हूँ , मगर कडवाहट लेकर कब तक जियेंगे हम लोग ! और अगर अपने पक्ष की कडवाहट की बात करते हैं तो हर पहलू का दूसरा पक्ष भी तो होता ! सवाल है कि हम वर्तमान कब सम्हालेंगे ? कमियाँ दोनों तरफ से हुई हैं और दोनों को बदलना होगा ! अन्यथा बुरा ही हाथ आएगा और कुछ नहीं !
सतीश जी ,
ReplyDeleteआपने वास्तविक बात कही है , असल में शायद सियासत से दूर आम आदमी के लिए ये अब भी उतना कडवा नहीं है जितना बताया दिखाया जा रहा है मगर सियासतदान तो आम आदमी के जज़्बात असल जगह तक पहुंचने कहां देते हैं । और तो और नए नए घाव ही लगाए जा रहे हैं जबकि अभी तो पिछले ही नहीं भरे हैं
इस दर्द को मैंने कभी देखा नहीं, लेकिन जिसने दिल की रिहल पर रखकर राही मासूम की “आधा गाँव”, मण्टो की “टोबा टेकसिंह” और गुलज़ार की “रावी पार” पढ़ी हो, वो इस त्रासदी को दिल से महसूस कर सकता है. मेरे एक पाकिस्तानी फैमिली फ्रेंड हैं. सिर्फ चार साल की दोस्ती है हमारी. आज भी जब उनका फोन आता है तो मेरी पत्नी पाँच मिनट की कॉल में ढ़ाई मिनट रोने में बिता देती है. अच्छी यादें समेटीं हैं आपने
ReplyDeleteउनका जो काम है वो अहले सियासत जाने
मेरा पैग़ाम मोहब्बत है जहाँ तक पहुँचे.
स्व.रमानाथ अवस्थी ने बंटवारे के बाद कविता में अपने भाव व्यक्त करते हुये लिखा था-
ReplyDeleteधरती तो बंट जायेगी लेकिन,
उस नील गगन का क्या होगा,
हम-तुम ऐसे बिछुड़ेंगे तो
महामिलन का क्या होगा?
गुरुदेव अपना बात त हम पहिलहीं कह चुके हैं … इसलिए हमरा हाजिरी लगा लिजिएगा... प्रेजेंट सर!
ReplyDeleteपर क्या सरबजीत की रिहाई हो पाई.. मुझे पता नहीं चला.. बर्नी साब और उन जैसे इंसानों को नमन..
ReplyDeleteसतीशजी, भारत का विभाजन एक त्रासदी थी, इसके पूर्व भी हम अफगानिस्तान को खो चुके थे। पाकिस्तान निर्माण में जहाँ जिन्ना का हाथ प्रमुख था तो जिन्ना को उकसाने में इकबाल का हाथ था। लेकिन आज पूरी दुनिया में न जाने कितने उनके रूप में लादेन उग आए हैं। यह सारे भारतीय राजनेताओं के कारण नहीं हैं। इस मानसिकता को भी समझना होगा। आम जन यदि सहयोगी नहीं हैं तो क्यों नहीं आमजन इंकलाब लाता है, क्यों लादेन जैसे लोगों के खिलाफ फतवा जारी होता है? यह एक गम्भीर समस्या है जिससे आज पूरी दुनिया त्रस्त है, केवल अपने राजनेताओं को गरियाने से कुछ नहीं होगा। यदि उस समय पाकिस्तान नहीं बनता तो न जाने कितनी हिंसा इस देश को झेलनी पड़ती। क्योंकि जिन्ना ने साफ कह दिया था कि या तो पाकिस्तान बना दो या फिर देश में कत्लेआम को स्वीकार कर लो। यह केवल कथन ही नहीं था बल्कि बंगाल में डायरेक्टर एक्शन का आदेश देकर लाखो लोगों को कत्ल किया गया था।
ReplyDeleteफिर क़फ़स में शोर उठा क़ैदियों का और सय्याद
ReplyDeleteदेखना उड़ा देगा फिर ख़बर रिहाई की
खेद है कि हम लोग प्रतिक्रिया देते समय लेख की मूल भावना को ध्यान नहीं देते हैं !
ReplyDelete...इस लेख में एक भारतीय बहिन द्वारा एक पाकिस्तानी नागरिक को दिया गया धन्यवाद है ..कृपया टिप्पणियों को इस भावना के अनुरूप दें तो अधिक बेहतर रहेगा !
गड़े मुर्दे उखाड़ने की अनुपयोगी बहस इस लेख का प्रमुख अभिप्राय ही नष्ट कर देगी !
मुझे इस बारे में कोई जानकारी नही ही चाचा जी हालात कुछ ऐसे बन गये है कि अक्सर नये न्यूज़ कुछ दिन बाद ही जान पाता हूँ और तब तक वो पुराने हो जाते है..अंसारी जी जैसे शक्स एक मिशाल है अगर हम सही मुद्दे पर बात करते तो आज विवाद इतना बढ़ ही नही पता वास्तविकता है कोई समझौता चाहता ही नही वरना अपने देश और पाकिस्तान दोनों में बहुत से ऐसे हमदर्द और नेक दिल इंसान है....आपकी पोस्ट हमेशा एक सुंदर मानवीय एहसास जगाती है..
ReplyDeleteनतमस्तक हूँ आपके विचारों और भावनाओं के समक्ष...प्रणाम स्वीकारें
विचारणीय पोस्ट
ReplyDeleteबर्नी साहब सच में मानवता की सेवा कर रहे हैं .... सलाम है उनके जज़्बे को ...
ReplyDelete