Friday, October 18, 2013

हमें लोगों ने गहरे दर्द, का अभ्यस्त पाया है -सतीश सक्सेना

हमेशा ही अभावों में सभी ने व्यस्त पाया है ! 
मुसीबत में सदा सबने हमें आश्वस्त पाया है !

हमें कुछ भी नहीं उम्मीद, ऐसे वक्त में तुमसे  !
ज़रुरत में, हमेशा ही तुम्हें, ऋणग्रस्त पाया है !


जरा सी चोट में कैसे ये आंसू छलछला उठे 
हमें लोगों ने गहरे दर्द, का अभ्यस्त पाया है !

अभी तो कोशिशें करते हैं, सबसे दूर रहने की !
भरोसा ही सदा हमने,यहाँ क्षतिग्रस्त पाया है !


मुफलिसी में भी,मेरे द्वार से खाली न जाओगे
हमें लोगों ने खस्ता हाल में विश्वस्त पाया है !

19 comments:

  1. बहुत खूबसूरत गज़ल है आपकी...
    बधाई मित्र...

    ReplyDelete
  2. गहराई कम बता कर डुबाया है :)

    बहुत खूब !

    ReplyDelete
  3. अजब हालात है यारों अब इस दुनिया का
    जिन्हें भामाशाह समझा उन्हें लाचार पाया है

    ReplyDelete
  4. तुम्हारी चोट से ऐसे,कदम क्यों लडखडाये है
    हमें लोगों ने गहरे दर्द, का अभ्यस्त पाया है !

    चोट कोई भी हो पहले तो वाकई कदम लड़खड़ाते है लेकिन चोटे मनुष्य के व्यक्तित्व को निखारती भी है इसलिए चोट देने वाले मेरे ख्याल से बधाई की पात्र है ! बहुत सुन्दर शेर है सभी !

    ReplyDelete
  5. सुन्दर रचना
    हमें दर्द का अभ्यस्त पाया —गालिब साहेब ने लिखा—मुश्किलें मुझ पर पड़ीं इतनी कि आसां हो गई
    गैर तो गैर थे अपनों का सहारा न हुआ
    तूफानों में मस्त रहना — तुम्ही घबराये बाधा से तो बाधा कौन टालेगा— तुम्हारे हाथ गर कांपे तो बत्ती कौन बालेगा।
    दूर रहने की कोशिश गालिब साहब भी करते रहे और यहां तक कह दिया — पड़िये गर बीमार तो कोई न हो तीमारदार और अगर मर जाइये तो नौहाख्वां कोई न हो
    और अन्तिम ' सच्चा दोस्त वही जो 'उसकी' जरुरत पर
    हमारे पास आये।

    ReplyDelete
  6. वाह वाह …… हिंदी के शब्दों के बखूबी इस्तेमाल किया है आपने..... शानदार

    ReplyDelete
  7. धूमिल का लिखा याद आ गया।... मैंने हरेक को आवाज़ दी है, हरेक का दरवाजा खटखटाया है मगर बेकार…मैंने जिसकी पूँछ उठायी है उसको मादा पाया है। ---धूमिल।

    ReplyDelete
  8. दस्तकों का अब किवाड़ों पर असर होता नहीं
    है हथेली खून से अब तरबतर कोई सुनता नहीं

    ReplyDelete
  9. भरोसा भी क्षतिग्रस्त.. वाह! बहुत कुछ कहता है..

    ReplyDelete
  10. भला कैसे भरोसा कर लें हम सब कुछ भला होगा।
    कि जब सरकार के इकबाल का रवि अस्त पाया है॥

    ReplyDelete
  11. तुम्हारी चोट से ऐसे,कदम क्यों लडखडाये है
    हमें लोगों ने गहरे दर्द, का अभ्यस्त पाया है !

    ................. बहुत सुन्दर शेर

    ReplyDelete
  12. ये तो आपने सही कहा कि जब भी किसी की बहुत जरुरत पड़ी है ...वो कभी साथ खड़ा नहीं मिला

    ReplyDelete
  13. सुन्दर शब्द,खूबसूरत भाव--उम्दा।

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,