Tuesday, October 29, 2013

जिसको लेखक समझा हमने,यह केवल हरकारा है - सतीश सक्सेना

कितने पुरस्कार सर धुनते,ज्ञान ध्यान से मारा है ,
हिंदी के गुरुघंटालों ने , आँगन खूब बुहारा है !

कर्णधार हिंदी के बन कर, मस्ती सुरा, सुंदरी में,
भावभंगिमा और आँखों से चलता साहूकारा है !

विद्वानों का रूप देखकर,हमको ऐसा लगता है !
जिसको ज्ञानी हमने माना वो केवल हरकारा है !

पहली बार मिले हैं तुमसे,ज़रा सांस तो लेने दो ! 
जल्दी ज्ञान कहाँ समझेंगे, आदत से बंजारा हैं !

धीरे धीरे समझ सकेंगे, इंसानों की फितरत को !
हमने सारा जीवन अपना,पशुओं साथ गुज़ारा है!

22 comments:

  1. सुन्दर प्रस्तुति-
    आभार आदरणीय-

    ReplyDelete
  2. sunder,samyik......bahut achchi lagi......

    ReplyDelete
  3. इंसानों के साथ जीवन बिताने के बाद समाजः आता है की पशु ही अच्छे थे ...
    लाजवाब ... लाजवाब ... लाजवाब ...

    ReplyDelete
  4. बेहतरीन ,
    व्यंग नहीं सच्चाई है
    ट्यूशन की गज़ब कमाई है
    नई पोस्ट " अश्रु मेरे दृग तेरे थे "

    ReplyDelete
  5. साहित्य का हरकारा :)
    क्या खूब कही सर आपने ............लाजबाब :)

    ReplyDelete
  6. सुन्दर कटाक्ष । बधाई ।

    ReplyDelete
  7. धीरे धीरे समझ सकेंगे , इंसानों की फितरत को !
    हमने सारा जीवन अपना,पशुओं साथ गुज़ारा है
    आजकल भरोसे लायक ईमानदार यही प्राणी है :)

    ReplyDelete
  8. धीरे धीरे समझ सकेंगे , इंसानों की फितरत को !
    हमने सारा जीवन अपना,पशुओं साथ गुज़ारा है ,,,

    बहुत सुंदर लाजबाब गजल ,,,

    RECENT POST -: तुलसी बिन सून लगे अंगना

    ReplyDelete
  9. किस मोहल्ले में रह रहे हैं भाई ,बदल डालिये -ऐसे कब तक चलेगा ?कोई अच्छा सा पास पड़ोस तलाशिये न! :-)

    ReplyDelete
  10. कर्णधार , हिंदी के बन कर, तैरे सुरा, सुंदरी में !
    हिन्दी की तेरहवीं करा के,खुद करते भंडारा हैं !

    @@ जोरदार

    ReplyDelete
  11. क्या खींच के मारा है :)

    ReplyDelete
  12. वाह! क्या बात है...

    ReplyDelete
  13. .
    .
    .
    ... :)

    बढ़िया... आजकल आपकी रचनात्मकता पूरे उफान पर चल रही है... थोड़ा स्लो डाउन करिये सर जी... सांस भी लेने देंगे कि नहीं हम गरीबों को....


    ...

    ReplyDelete
  14. सच है आज लेखक समझने की भूल सभी से होती है।

    ReplyDelete
  15. वाह, क्या कुरेदा है, मर्म पर।

    ReplyDelete
  16. बहुत शानदार भंडारा करवाया, इसी के लायक हैं ये.

    रामराम.

    ReplyDelete
  17. wah...satik chot shabdon ke..

    ReplyDelete
  18. बन्धु ! विद्वानों की सभा में कई बार हमें भी ऐसा ही लगता है कि इन्हें सेरिब्रल डायरिया हो गया है । उनके चरित्र हमें आसमां से ज़मीं पर ला देते हैं ।

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,